Posts

Showing posts from May, 2020

जानें GB Whatsapp और Whatsapp में क्या है अंतर, कैसे करेंगे इस्तेमाल

Image
नई दिल्ली। दुनियाभर में लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते है, लेकिन क्या कभी GB Whatsapp 2020 के बारे में सुनना है और जानते हैं कि इस ऐप और Original Whatsapp में क्या अंतर है। चलिए आज हम इन दोनों ऐप के बारे में आपको बताते है, जिससे की इस्तेमाल करने में आसानी हो। GB Whatsapp मैसेजिंग ऐप है जो Whatsapp का नया Version है। इन दोनों में जो सबसे बड़ा अंतर है वो ये कि Whatsapp से ज्यादा फीचर आपको जीबी व्हाट्सऐप ( GB Whatsapp Web ) में मिलते है। जीबी व्हाट्सऐप में भी Whatsapp की तरह ही किसी को मैसेज, फोटो, Audio-video और File शेयर कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप की मदद से भी Group Chat कर सकते है। Gb Whatsapp को लोग Ogmods ऐप के नाम से भी जानते हैं। इस ऐप में 600 Contact का Broadcast बना सकते हैं, जबकि ऑरिजनल व्हाट्सऐप में सिर्फ 250 लोगों का ही Broadcast बना सकता है। Google Sodar Tool सोशल डिस्टेंसिंग बनाने में करेगा मदद, जानें कैसे इसमें एक साथ 90 फोटो शेयर कर सकते है, जबकि नॉर्मल व्हाट्सऐप में इससे कम लिमिट है। इसके अलावा इसमें Specific Contact के लिए Last Seen भी छूपा सकते हैं। Gb Whatsapp में आ...

Google Sodar Tool सोशल डिस्टेंसिंग बनाने में करेगा मदद, जानें कैसे

Image
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोनावायरस के केस में तेजी से इजाफा हो रहा है। अगर भारत की बात करें तो यहां 1 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए Google ने एक नया टूल पेश किया है, जिसका नाम Google Sodar Tool है। इसकी मदद से आप सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखेंगे। इस टूल को फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन ( Google Sodar Tool for Android ) यूजर्स के लिए पेश किया गया है। Sodar Tool मोबाइल यूजर्स को अलर्ट के जरिए ये जानकारी देगा कि कौन उनके करीब आ रहा है। इसके अलावा इस टूल की मदद से ये पता चलेगा कि दूसरा व्यक्ति दो मीटर की रेंज के अंदर खड़ा है या नहीं। साथ ही टूल 2 मीटर की दूरी में खड़ा होने का अलर्ट भी जारी करेगा ताकि मेट्रो, मॉल जैसे जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। गूगल का ये ऐप ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) की मदद से आपके चारों ओर एक वर्चुअल रिंग तैयार कर देगा। इसके लिए ऐप स्मार्टफोन कैमरा की मदद लेगा। BSNL का नया Prepaid Plan लॉन्च, 91GB Data समेत मिलेंगे कई बेनिफिट्स कैसे करेंगे इस्तेमाल अभी इसऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट नहीं किया गया है। अगर आ...

Flipstart Days Sale 2020: 1 जून से शुरू हो रही सेल, 70% तक का मिलेगा डिस्काउंट

Image
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 1 जून से फ्लिपस्टार्ट डे सेल ( Flipstart Days Sale 2020 ) का आगाज होगा। ये सेल ( Flipkart Days Sale 2020 ) 3 जून तक के लिए आयोजित की जाएगी। इस दौरान ग्राहकों को कई तरह के ऑफर ( Flipkart Days Sale Offers ) दिए जाएंगे। कंपनी ने सेल से जुड़ा एक नया पेज भी तैयार किया है, जहां इसकी जानकारी दी गयी है। चलिए विस्तार से इस सेल की जानकारी आपको देते हैं। अगर ऑफर्स ( Flipkart Days Sale Offers ) की बात करकें तो Flipstart Sale के दौरान ICICI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांसैक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट ( Flipkart Instant Discount ) मिलेगा। इसके अलावा घर और किचन के सामान पर 70 फीसदी की छूट ( Flipkart Days Sale Discount ) दी जाएगी। वहीं बच्चे के डायपर, स्किन केयर प्रोडक्ट्स 99 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा। Youtube की तरह Instagram पर वीडियो शेयर करके घर बैठे करें कमाई, जानें कैसे Flipstart Days Sale में जूते और सैंडल पर 30-70फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा वॉच, बैकपैक और वॉलेट जैसा सामान पर 70फीसदी की छूट मिलेगी। सेल में ट...

Facebook ने Collab App किया लॉन्च, Tiktok को मिलेगी टक्कर

Image
नई दिल्ली। Facebook ने अपना नया Collab App लॉन्च कर दिया है। इसकी मदद से यूजर्स खुद की म्यूजिक क्रिएट करने के साथ अपना शार्ट वीडियो क्लिप भी एडिट कर सकते हैं। फिलहाल ये ऐप बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। फेसबुक के इस ऐप की सीधी टक्कर चीनी ऐप टिकटॉक से देखने को मिलेगी। इस ऐप के जरिए यूजर्स खुद को गिटार या ड्रम बजाते रिकॉर्ड कर सकते है। साथ ही गाना गाते हुए अपना विडियो बना सकते हैं। इसके अलावा वीडियो बनाने के बाद उसे एडिट करके एक अलग सॉन्ग भी क्रिएट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वीडियो को एडिट करने के बाद ऐप की मदद से ही उसे सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं। वहीं अगर किसी अन्य यूजर को आपको वीडियो पसंद आता है तो वो आपके फॉर्मैट में अपना वीडियो बना सकता है। Aarogya Setu App में निकालें कमी, मोदी सरकार देगी 1 लाख रुपया गौरतलब है कि हाल ही में फेसबुक ने Messenger Rooms को लाइव किया है। इसकी मदद से एक साथ 50 लोगों वीडियो चैट कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि इसका इस्तेमाल वो यूजर भी कर सकते हैं, जिनका अकाउंट Facebook पर नहीं है। साथ ही इसमें कोई लिमिट ( Facebook Messenger Rooms Limit ) न...

Aarogya Setu App में निकालें कमी, मोदी सरकार देगी 1 लाख रुपया

Image
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( CoronaVirus ) से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार द्वारा Aarogya Setu App अप्रैल में लॉन्च किया गया था। अब सरकार इस ऐप के जरिए आपको 1 लाख रुपया जीतने का मौका दे रही है। इसके लिए आपको Aarogya Setu App में बग यानी कोई भी एक कमी निकालनी ( Bug Bounty Programme Certificate) होगी और उसका सॉल्युशन बताना होगा। इसके बाद सरकार इनाम के तौर पर 1 लाख रुपया ( Aarogya Setu Cash Prize) आपको देगी। भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति इस कम्पटीशन में हिस्सा ले सकता है। इस दौरान जिन लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें सरकार की तरफ से सर्टिफिकेट मिलेगा। इसमें आप 26 जून तक हिस्सा ले सकते हैं। बता दें कि इस कम्पटीशन में भारत से बाहर रहने वाले लोग भी हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन उनके लिए कोई इनाम राशि नहीं तय की गयी है। 6000 रुपये से कम कीमत में Nokia के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानिए फीचर्स गौरतलब है कि हाल ही में KaiOS यूजर्स के लिए Aarogya Setu App को रोल आउट किया है। इसके अलावा सरकार ने Aarogya Setu App IVRS सर्विस शुरू किया है जो फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए है।...

Aarogya Setu की वजह से MobiKwik App को Google Play store से किया रिमूव

Image
नई दिल्ली। गूगल की तरफ से डिजिटल पेमेंट ऐप MobiKwik App के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव ( Google Remove Mobikwik App ) कर दिया गया है। इसकी वजह Aarogya Setu App को बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए MobiKwik के सीईओ बिपिन प्रीत सिंह ने ट्वीट ( Bipin Preet Singh Tweet ) करते हुए लिखा है कि उनके ऐप को Google Play Store से रिमूव कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि Play store से ऐप को इसलिए डिलीट किया गया है क्योंकि हमारे ऐप में Aarogya Setu ऐप लिंक है। हालांकि अब Google Play store पर MobiKwik को रिस्टोर कर दिया गया है। अब यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अब तक इस ऐप को 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। यूजर्स की तरफ से ऐप को 4.3 स्टार दिए गए है। बता दें कि बिपिन प्रीत सिंह ने जानकारी दी है कि फिनटेक फर्मों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरोग्य सेतु का लिंक शामिल करने के लिए कहा गया, जो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए जरूरी है। यही वजह कि कई डिजिटल पेमेंट ऐप में Aarogya Setu को लिं...

Alert/Whatsapp Scam: Verification Code के जरिए हो रहा बड़ा फ्रॉड, हो जाए सावधान

Image
नई दिल्ली। दुनियाभर में Whatsapp का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इन दिनों लॉकडाउन के चलते हैकर्स व्हाट्सऐप यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं और यूजर्स के अकाउंट को हैक करने के लिए फेक मैसेज सेंड करके verification code मांग रहे हैं। इसकी जानकारी WABetaInfo ने ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने एक Whatsapp Scam से जुड़ा एक ट्वीट साझा करते लिए यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है। चलिए विस्तार से इस पूरे स्कैम ( whatsapp verification code ) के बारे में आपको समझाते हैं जिससे की आप ऐसी गलती करने से बच सकें। WABetaInfo अक्सर यूजर्स को व्हाट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट के बारे में बताते रहता हैं ताकि ऐप को इस्तेमाल करने में किसी तरह की दिक्कत न आए। ऐसे में एक बार फिर यूजर्स का ध्यान रखते हुए WABetaInfo ने अपने ट्वीट अकाउंट पर इस नए स्कैम के बारे में बताते हुए एक यूजर का ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में Dario Navarro नाम के एक व्हाट्सऐप यूजर ने उस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर जो स्पैनिश भाषा में लिखा हुआ है और इसमें छह नंबर वाला वेरिफिकेशन कोड सेंड करने के लिए कहा जा रहा है जो मैसेज में आया है। Inverter AC ...

Youtube की तरह Instagram पर वीडियो शेयर करके घर बैठे करें कमाई, जानें कैसे

Image
नई दिल्ली। Instagram का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है ऐसे में ये खबर आपको खुश कर सकती है। दरअसल कंपनी ने बुधवार को रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल ( Instagram Video Creators ) पेश किया है। इसके तहत यूजर ऐप के IGTV प्लेटफॉर्म ( Earn Money with IGTV ) पर लॉन्ग वीडियो शेयर करके कमाई कर सकते हैं। बता दें कि YouTube पहले से ही इस नियम के तहत यूजर्स को कमाने का मौका दे रहा है। Instagram के IGTV प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को 60 सेकेंड से लंबी वीडियो शेयर करनी होगी। इसके अलावा यूजर्स लाइव वीडियो से भी कमाई कर सकेंगे। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान Instagram live में 70 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स के पोस्ट पर मिलने वाले रेवेन्यू का एक हिस्सा यूजर्स को मिलेगा। साथ ही कंपनी वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स को ऐड रेवेन्यू का 55 फीसदी हिस्सा भी देगी। Instagram के इस फैसले के बाद मार्केट में इसकी सीधी टक्कर Youtube, TikTok और Snapchat से देखने को मिलेगी। Vivo Days Sale 2020: Vivo V19, S1 Pro समेत कई स्मार्टफोन्स पर 10% का कैशबैक ऑफर Instagram में एक ऐसे फीचर ( Instagram Messenger Rooms) ...

Vodafone-Idea यूजर्स अब बिना Smartphone और Internet के कर सकेंगे रीचार्ज

Image
नई दिल्ली। कोरोनावायरस से अपने यूजर्स को बचाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म ऐप Paytm ने एक नई सर्विस शुरू की है। इसकी मदद से फीचर फोन यूजर्स भी आसानी से अपना नंबर बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के रीचार्ज करवा सकते हैं। इसके लिए दुकान पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Paytm ने इस सर्विस के देशभर में शुरू करने के लिए Vodafone-idea और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के साथ हाथ मिलाया है। इस सर्विस की खासियत है कि इसका फायदा गैर-पेटीएम ऐप उपयोगकर्ता भी ले सकते हैं। Paytm ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सर्विस NPCI के नए पेमेंट *99# पर आधारित है जो Unstructured Supplementary Service Data (USSD) चैनल पर काम करती है और ये बेसिक फीचर फोन का इस्तेमाल करके मोबाइल बैंकिंग की अनुमति देती है। इसके साथ ही USID आधारित बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल इंटरनेट डेटा की जरूरत नहीं पड़ती है। Xiaomi का पहला Mi Laptop भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स कैसे करें नई सर्विस का इस्तेमाल अगर यूजर्स की UIP आईडी bhim UPI के साथ रजिस्टर्ड है तो उसे बस *99*1*3# डायल करना होगा। अगर नहीं रजिस्ट्रे...

Tiktok Vs Mitron: 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हुआ ये भारतीय ऐप, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Image
नई दिल्ली। शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म ऐप Tiktok की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले यूट्यूब और अब Mitron App टिकटॉक ( Mitron Vs Tiktok ) के लिए परेशानी का कारण बनने लगा है। दरअसल, Mitron ऐप को एक महीने पहले ही लॉन्च किया गया है, लेकिन देखते ही देखते बेहद कम समय में इसे करीब 50 लाख से ज्यादा बार Google Play Store से डाउनलोड किया गया है। इतना ही नहीं, यूजर्स की तरफ से इस ऐप को पॉजिटिव रेटिंग भी तेजी से दी जा रही है। हालांकि कुछ यूजर्स ने कमेंट देते हुए कहा कि Mitron App में कई बग्स और कई फीचर्स मिसिंग हैं, लेकिन भारतीय ऐप होने के कारण हम इसे सपोर्ट करते हैं। क्या है Mitron App बता दें की Mitron App को IIT रुड़की के छात्र शिवांक अग्रवाल ने तैयार किया है। इस ऐप को फिलहाल एंड्रॉयए यूजर्स के लिए पेश किया गया है। यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 7वें नंबर पर रखा गया है। Mitron App की रेटिंग 4.7 है। Mitron App एक फ्री शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि हमारा मिशन एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है जहां दुनियाभ...

Google Pay से LPG सिलेंडर बुक और पेमेंट करने का बेहद आसान तरीका

Image
नई दिल्ली। कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से सभी लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा है। ऐसे में ज्यादातर काम वो ऑनलाइन करना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि इंडियन ऑयल ( Indian Oil ), भारत पेट्रोलियम ( Bharat Petroleum ), एचपी ( HP ) ग्राहक गैस LPG सिलेंडर रिफिल करने का भुगतान डिजिटल पेमेंट ऐप ( Book Cylinder with Google Pay ) के जरिए कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Pay ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसे लॉगिंग करके अपना सिक्योरिटी पिन एंटर करके ऐप को ओपेन करें। इसके बाद New Payment पर टैप क्लिक करके बिल पेमेंट के ऑप्शन में जाकर LPG cylinder booking पर क्लिक करें, जहां आपको भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस के लिस्ट दिखाई देगी। इस लिस्ट में जिस कंपनी का आप LPG सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं, उसे टैप करें। इसके बाद अगर आप Google Pay से पहली बार गैस बुक कर रहे होंगे तो Get Started पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट डिटेल, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , LPG ID और अपना अकाउंट नाम एंटर करें। इसके बाद पूरी डिटेल एंटर हो जाएगी। Redmi Note 9 Pro की आज सेल, जानिए कीमत व फीचर्स इसके ...

Desi Zoom App बनाने के लिए सरकार ने 10 भारतीय IT कंपनियों को किया सेलेक्ट

Image
नई दिल्ली। भारत सरकार ने देशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जूम ऐप (Desi Zoom App ) तैयार करने के लिए 10 कंपनियों को सेलेक्ट किया है। इसके पहले चरण में HCL Technologies, Zoho Corp, और PeopleLink को शामिल किया गया हैं। एक सरकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इन कंपनियों को प्रोटोटाइप ( Indian Zoom Version) बनाने के लिए 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में इन दस में से तीन को पूरा ऐप बनाने के लिए कहा जाएगा और प्रत्येक को 20 लाख रुपये दिए जाएंगे। Aria Telecom, CyberHorizon Corp, Darsh, Instrive Softlabs, PeopleLink Unified Communications और Data Ingenious भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जयपुर के Data Ingenious को 19 भाषाओं में पहला भाषाई ईमेल एक्सेस और इंस्टेंट मेसेंजर सॉल्यूशन बनाने का श्रेय दिया जाता है, जिसमें 15 भारतीय भाषाओं के साथ सिरिलिक, अरबी, थाई, मंदारिन, कोरियाई शामिल हैं। गौरतलब है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom के बैन की माांग सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गयी है। बता दें कि कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि Zoom ऐप राष्ट्रीय ( भारत ) सुरक्षा के लिए खतरा है और इससे साइब...

JioMart की Website लॉन्च, जानें कैसे करेंगे इस्तेमाल, प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर

Image
नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) का ई–कॉमर्स जियोमार्ट वेबसाइट ( JioMart Website ) लॉन्च कर दिया गया है। अगर ऑफर्स की बात करें तो JioMart.Com से सामान खरीदने पर ग्राहकों को 5 फीसदी की छूट ( JioMart Offers 2020 ) मिलेगी। ग्राहक JioMart Online Portal से सभी ग्रॉसरी का सामान खरीद सकते है। यहां से फल, सब्जियां, दाल, चावल, पैकेज्ड फूड डेयरी और फ्रोजन ( JioMart Online Grocery Service ) भी खरीद सकते हैं। कंपनी पिनकोड के जरिए ऑर्डर ले रही है। यानी जैसे ही आप वेबसाइट को ओपेन करेंगे तो आपसे आपके एरिया का पिनकोड मांगा जाएगा। इसके बाद अगर आपके एरिया में डिलिवरी होगी तो इसकी जानकारी तुरंत दी जाएगी। बता दें कि कंपनी ने अभी तक इस सर्विस के लिए मोबाइल ऐप नहीं लॉन्च किया है। फिलहाल JioMart की सर्विस देश के 200 से ज्यादा शहरों में शुरू हुई है और ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया गया हैं। इन शहरों में दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहर शामिल हैं। JioMart की भारतीय मार्केट में Grofers, Bigbasket, Flipkart, amazon और Paytm जैसे ई-कॉमर्स ऑनलाइन साइट्स से टक्कर देखने को मिलेगी। BSNL ने...

Aarogya Setu App की Rating 2 से घटकर हुई 1, MIT ने बताई वजह

Image
नई दिल्ली। Aarogya Setu App को भारत में ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक में सफर करने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में अगर इस ऐप की रेटिंग ( Aarogya Setu App Rating ) कम हो जाए तो सुनने में जरा अजीब लेगा, लेकिन ये सच है कि एमआईटी ( MIT Global Technology Index Rating ) ने Aarogya Setu App की रेटिंग 2 से कम करके 1 कर दी है। Aarogya Setu App की रेटिंग कम करने पर MIT का कहना है कि इस ऐप के जरिए भारत डेटा न्यूनता के पैरामीटर पर खरा नहीं उतरता है और एप्लिकेशन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए अधिक जानकारी इकट्ठा करता है। इसके अलावा कहा कि कोरोनावायरस से जुड़ी जितनी जानकारी मिली सकती है उससे ज्यादा जानकारी यूजर्स से मांगी जा रही है। Aarogya Setu App को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यूजर्स की तरफ से ऐप को 4.6 स्टार दिए गए हैं। इस ऐप का इस्तेमाल 11 अलग-अलग भाषाओं में कर सकते हैं। बता दें कि Aarogya Setu एक ट्रैकिंग App है, जो स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए यूजर्स को अलर्ट देता है। इस ऐप की खासियत है कि ये संक्रमित व्यक्ति के 6 फीट के दायरे में आने पर नोटिफाइ करता है ...

Instagram के लिए नया फीचर हुआ रिलीज, अब एक साथ 50 लोगों करें Video Chat

Image
नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते हर किसी को घर से काम करना पड़ रहा है और अपनों से जुड़े रहने के लिए वो वीडियो कॉलिंग ऐप्स का सहारा ले रहे हैं। इसी को देखते हुए Instagram में एक ऐसे फीचर ( Instagram Messenger Rooms) को जोड़ा गया है जिसकी मदद से आप एक साथ 50 लोगों से वीडियो चैट एक ही समय में बिना किसी लिमिट ( FB Rooms in Instagram) के कर सकते हैं। इस नए फीचर का नाम है Messenger Rooms है। जी हां इस फीचर को Facebook ने हाल ही में यूजर्स के लिए लाइव किया है और अब इस फीचर को Instagram यूजर्स के लिए भी रिलीज कर ( Instagram Video Conferencing Feature) दिया गया है। इंस्टाग्राम ने इसकी जानकारी ट्विटरके जरिए देते हुए कहा कि नए अपेडट के बाद यूजर्स इंस्टाग्राम में एक बटन क्लिक करके मैसेंजर रूम का इस्तेमाल वीडियो कॉल के लिए कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें यूजर्स लिक के जरिए दोस्तों को इनवाइट भी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक जल्द ही मैसेंजर रूम फीचर को WhatsApp वेब के लिए भी रिलीज करने वाला है। यानी इस फीचर के आने के बाद आप व्हाट्सऐप वेब के जरिए भी 50 लोगों से एक साथ वीडियो चैट कर सकेंग...

TikTok को Rating गिरने से बड़ा नुकसान, नए यूजर्स नहीं कर रहें Download

Image
नई दिल्ली। शॉर्ट विडियो मेकिंग ऐप TikTok को इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह है रेटिंग जो 4.7 से घटकर 2 स्टार ( Tiktok Rating Fall ) पर पहुंच गयी है। दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स ने टिकटॉक के खिलाफ जंग शुरू करते हुए एक स्टार देने के साथ उसे भारत में बैन करने की भी मांग कर रहे हैं। ऐसे में टिकटॉक पर ( Tiktok Rating Down ) इसका कितना असर पड़ने वाला है आज इस बारे में आपको विस्तार से समझाएंगे। किसी भी ऐप की रेटिंग गिरने से उसका प्ले स्टोर पर सर्च रिजल्ट ( Organic Rankings) भी गिरने लगता है। जैसे- अगर आपने गूगल प्ले स्टोर पर किसी ऐप ( व्हाट्सऐप ) को सर्च करते हैं तो इस दौरान सबसे ऊपर वो ऐप नजर आएंगे जिसकी रेटिंग अधिक होगी। ऐसे ही अब जब कोई टिकटॉक को सर्च करेगा तो रेटिंग कम होने के कारण वो काफी नीचे नजर आएगा, जिससे यूजर्स उसे डाउनलोड करने से कतराएंगे। इसके अलावा यूजर्स कॉमेन्ट्स को भी डाउनलोड के समय पड़ते हैं। 26 मई को Redmi 10X Pro होगा लॉन्च, प्रोफेशनल इमेज के लिए नहीं करनी होगी सेटिंग दरअसल, गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार या उससे अधिक रेटिंग्स वाले ऐप्स होम पेज पर न...

WhatsApp QR Code फीचर के जरिए करें कॉन्टैक्ट सेव, जानें कैसे

Image
नई दिल्ली। दुनियाभर में पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के लिए जल्द ही एक खास फीचर ( Whatsapp QR Code Feature ) रोलआउट होने वाला है। इस फीचर का नाम QR Code है। इसकी खासियत है कि इसकी मदद से किसी भी Contacts को WhatsApp QR Code फीचर की मदद से ऐड ( Add Contacts with QR Contacts ) कर सकते हैं। WABetaInfo रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने आईओएस यूजर्स के लिए QR Code का बीटा वर्जन रोलआउट कर दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन के लिए भी रिलीज किया जाएगा। साथ ही इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी पेश किया जाएगा। WABetaInfo ने इस फीचर के कुछ फोटो शेयर किए है, जिससे पता चलता है कि WhatsApp यूजर के प्रोफाइल नाम के साथ ये फीचर मौजूद होगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को आइकन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद QR कोड ओपन हो जाएगा और फिर स्कैन करके कॉन्टैक्ट को सेव कर सकेंगे। बता दें कि WhatsApp में पहले सेल QR कोड मौजूद है लेकिन सिर्फ मोबाइल से लैपटॉप लॉगिंग करने के लिए। Samsung Galaxy M51 और Galaxy M31s भारत में जून में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स गौरतलब है कि हाल ही में खबर मिली है क...

Netflix का बड़ा कदम, इन यूजर्स की Membership हो जाएगी कैंसिल

Image
नई दिल्ली। Coronavirus Lockdown के चलते सभी लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा है। ऐसे में वो बोर होने से बचने के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच नेटफ्लिक्स ( Netflix ) अपने कई यूजर्स ( Netflix Inactive Users ) के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उनके अकाउंट को बंद ( Netflix Subscription Cancels ) करने का फैसला लिया है। दरअसल, जिन लोगों ने पिछले एक साल से नेटफ्लिक्स ( Netflix Unused Subscriptions ) का इस्तेमाल नहीं किया है उनके सब्सक्रिप्शन को ऑटोमेटिक कैंसिल ( Netflix Membership ) करने का फैसला लिया है। यानी कि जिन लोगों ने एक साल पहले नेटफ्लिक्स का मेंबरशिप तो लिया था लेकिन अभी तक उसका इस्तेमाल नहीं है। इसके लिए कंपनी की तरफ से ई-मेल भेजकर यूजर्स से पूछा जा रहा है कि वो अपना मेंबरशिप जारी रखना चाहते हैं या नहीं। वहीं कंपनी के डाइरेक्टर एडी वू का कहना है कि ऐसा करने से कंपनी को कई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि इन लोगों की संख्या काफी कम है। साथ ही उन्हें कंपनी के इस फैसले को लेकर कहा कि ऐसा करने से यूजर्स के बीच कंपनी की गुडविल बनी रहेगी और वो अपने पैसे को ...

Confirm Train Ticket के लिए IRCTC App और Website से ऐसे करें Book

Image
नई दिल्ली। देशभर में 1 जून से 200 ट्रेन चलाई जाएंगी। ऐसे में रेल यात्री टिकट की बुकिंग सिर्फ IRCTC Rail Connect App या IRCTC Website से ही कर ( Book Train Ticket Online ) सकते हैं। बता दें कि IRCTC App को Google Play Store या iOS स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप या वेबसाइट से टिकट को अधिकतम 30 दिन पहले ही बुक ( IRCTC Ticket Booking Rules ) कर सकते हैं, जबकि पहले 120 दिन पहले बुक करने की लिमिट थी। इसके अलावा हर यात्री के स्मार्टफोन में Aarogya Setu ऐप का होना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर ऐप आपके फोन में नहीं होगा तो आपको स्टेशन पर ही उसे डाउनलोड करना होगा तभी यात्रा कर पाएंगे। चलिए मोबाइल और लैपटॉप से ऑनलाइन कन्फर्म Train Ticket बुक करने का आसान तरीका बताते हैं जिससे की आपको परेशान न होना पड़े। ध्यान रहे कि बुकिंग के दौरान इंटरनेट स्पीड, IRCTC लॉगिन पासवर्ड और यात्री की पूरी डीटेल को अपने पास रखें। How to Book Online Confirmed Train Ticket इसके लिए सबसे पहले irctc.co.in पर लॉगिंग करें और यहां अपना आईडी पासवर्ड एंटर करें। इसके बाद कैप्चा एंटर करके IRCTC की वेबसाइट पर 'Book Your ...

Facebook Shops की मदद से Instagram, Messenger और WhatsApp पर बेच सकेंगे प्रोडक्ट्स

Image
नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने एक नया फीचर ( facebook shops announcement ) पेश किया है, जिसका नाम Facebook Shops है। इसकी खासियत है कि इसकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट्स को Instagram, Messenger और WhatsApp स्टोरी पर आसानी से लिस्ट कर सकते हैं। इस फीचर ( facebook shop launch ) को खास करके व्यापारियों के लिए पेश किया गया है। Facebook Shops के लिए कंपनी ने Shopify, Woo, BigCommerce, CedCommerce, Cafe24, Channel Advisor, Tienda Nube और Feedonomics के साथ साझेदारी की है। छोटे व्यापारियों को मिलेगी मदद Facebook Shops की मदद से व्यापारी आने वाले दिनों में अपने प्रोडक्ट्स को वॉट्सऐप चैट, मैसेंजर और इंस्टाग्राम बेच सकेंगे। हालांकि अभी भी व्यापारी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट्स को लिस्ट करते है, लेकिन इसके जरिए वो अब अपना कैटेलॉग अपलोड कर सकेंगे। फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर George Lee का कहना है कि इससे छोटे और मीडियम व्यापारी को ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने में मदद मिलेगी। Vodafone-Idea 399 रुपये व 599 रुपये वाले Prepaid Plan में नहीं मिलेगा Double Dat...

TikTok Vs Youtube: Google Play Store पर TikTok की रेटिंग पहुंची 2, जानें पूरा मामला

Image
नई दिल्ली। TikTok और Youtube दो ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( Tiktok Vs Youtube ) हैं, जिसका इस्तेमाल लोग एंटरटेन होने के लिए करते हैं। इतना ही नहीं, लॉकडाउन में TikTok यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा भी देखा गया है। इस बीच जब अचानक से TikTok की रेटिंग 2 ( Tiktok Rating ) पर पहुंच गई तो लोगों के बीच चर्चा का मुद्दा बन गया कि आखिर में ऐसा क्या हुआ। तो बता दें कि इसकी वजह यूट्यूब ( Youtube Vs Tiktok ) है। दरअसर, यूट्यूब और टिकटॉक में कौन बेहतर है इसकी वर्चुअल फाइट जारी है। इस बीच इसके जवाब में ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने टिकटॉक के खिलाफ जंग शुरू कर दी और एक स्टार देने के साथ उसे भारत में बैन करने की मांग कर रहे हैं। TikTok Vs Youtube मामला यहां कहां रुकने वाला। यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर टिकटॉक की रेटिंग 4.7 से घटकर 2 कर दिया। इस रेटिंग को अभी तक करीब 24 मिलियन यूजर्स ने दिया है। वहीं इसमें से ज्यादातर यूजर ने सिर्फ 1 रेटिंग दी है। वहीं टिकटॉक लाईट वर्जन को 1.1 रेटिंग मिली है जिसे करीब 7 लाख 22 हजार यूजर्स ने दिया है। अगर बात करें यूट्यूब की तो उसे 4.1 रेटिंग दी गयी है। Xiaomi...

Lockdown में इन सरकारी Apps को बनाएं अपने लाइफस्टाइल का हिस्सा

Image
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) के चलते सभी को घरों में रहना पड़ रहा है। इस बीच कुछ लोग काम के लिए घर से बाहर भी निकल रहे हैं। ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए इन सरकारी ऐप्स ( Aarogya Setu App, MyGov App, MapMyIndia Move App, Practo App, BHIM App ) का सहारा ले सकते हैं, जो आपकी सेहत का ध्यान रखेंगे और पैसों की लेन-देन के लिए बैंक भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि इन ऐप्स से आपकी प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं है। Aarogya Setu App इस ऐप का इस्तेमाल एप्पल व एंड्रॉयड व जियो फीचर यूजर कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से Aarogya Setu App को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यूजर्स की तरफ से ऐप को 4.5 स्टार भी दिए गए हैं। इस ऐप का इस्तेमाल आप 11 अलग-अलग भाषाओं में कर सकते हैं। Aarogya Setu एक ट्रैकिंग App है, जो स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए यूजर्स को अलर्ट देता है। इस ऐप की खासियत है कि ये संक्रमित व्यक्ति के 6 फीट के दायरे में आने पर नोटिफाइ करता है और आपको सावधान करता है। सरकार का दावा है कि ये ऐप में यूजर्स की प्रिवे...

Jio Phone यूजर्स के लिए Aarogya Setu App लॉन्च, जानें कैसे करेगा काम

Image
नई दिल्ली। भारत सरकार मे कोरोनावायरस ट्रैकिंग Aarogya Setu App को JioPhone 4G के लिए लॉन्च कर दिया है। भारत में जियो फीचर फोन यूजर्स की संख्या करीब 11 करोड़ है। ऐसे में ये यूजर भी अब आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड ( Install Aarogya Setu App on Jio Phone ) कर सकेंगे। बता दें कि सबसे पहले इस ऐप को सिर्फ स्मार्टफोन यूजर के लिए अप्रैल महीने के शुरुआत में पेश किया गया था। Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने KaiOS यूजर्स के लिए Aarogya Setu App को रोल आउट किया है। बता दें कि JioPhone में KaiOS का ही इस्तेमाल किया गया है। दरअसल, सरकार का मकसद है कि हर कोई आरोग्य सेतु का इस्तेमाल करे और इस भयानकर बीमारी से बच सके। Aarogya Setu टॉल-फ्री नंबर जारी हाल ही सरकार ने Aarogya Setu App IVRS सर्विस शुरू किया है जो फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स टॉल-फ्री नंबर ( 1921) पर मिस्ड कॉल करके कोरोनावायरस से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। 11 भाषाओं में करें इस्तेमाल Aarogya Setu App को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यूजर्स की तरफ से ऐप को ...

Internet Banking Tips: इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा खाली

Image
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस ( Coronavirus ) का कहर जारी है। इस दौरान लॉकडाउन ( Lockdown ) की वजह से सभी लोगों को घरों पर रहना पड़ रहा है। इस बीच ज्यादातर लोग बैंक से जुड़े काम इंटरनेट बैंकिंग ( Internet Banking ) के जरिए कर रहे हैं ताकि इस महामारी से खुद को सुरक्षित रख सकें। हालांकि इसका फायदा हैकर्स भी उठा रहे हैं और आपके अकाउंट पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में इनसे कैसे बचें और नेट बैकिंग ( Net Banking ) को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करें ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है। चलिए आज हम आपको ऑनलाइन बैंकिंग ( Online Banking ) का सही इस्तेमाल करना बताते हैं, जिससे की हैकर्स को आपके अकाउंट की भनक तक न लग सके। HiSilicon Kirin 820 और 6GB Ram वाला Huawei P40 Lite 5G लॉन्च, जानें कीमत Internet Banking में इन बातों का रखें ध्यान अक्सर मोबाइल मैसेज में बैंक के वेबसाइट का लिंक आता रहता है। इस दौरान कई लोग उसे ओपेन करके पढ़ने लगते हैं, जो की गलत है। अगर आप कोई जानकारी चाहते हैं तो कंपनी के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर खुद जाकर लें। यूआरएल टाइप करते समय https:// और लॉक आइकन को जरूर देखें। बता दें...

Paytm, PhonePe और Google Pay से Jio रीचार्ज पर मिलेगा 50% Cashback

Image
नई दिल्ली। Reliance Jio ने Lockdown में अपने ग्राहकों पर खुश करने के लिए रीचार्ज ऐप्स पर 50 रुपये तक का कैशबैक ऑफर पेश किया है। इनमें Paytm, PhonePe, Mobikwik और FreeReache Apps व Google Pay App शामिल है। इस ऑफर को कुछ ही समय के लिए पेश किया गया है। चलिए विस्तार से इसकी जानकारी देते हैं, जिससे की आप भी मोबाइल रीचार्ज के दौरान कैशबैक का लाभ पा सके। Jio Recharge Cashback Offer PhonePe पर नए यूजर्स को 75 रुपये और मौजूदा यूजर्स को 50 रुपये तक कैशबैक दे रहा है। वहीं Paytm नए यूजर्स को 30 रुपये (Code- PTMJIO30) और मौजूदा यूजर्स को 15 रुपये (Code- PTMJIO15) का कैशबैक दे रहा है। इसके अलावा Google Pay 1500 रुपये तक का रिवार्ड दे रहा है। Mobikwik ग्राहकों को 100 रुपये (Code - JIO50P) का सुपर कैशबैक मिल रहा है और Freecharge App पर नए ग्राहक को 30 रुपये (Caode- JIO30) का और अन्य यूजर्स को 15 रुपये (Code- JIO15) का कैशबैक मिलेगा। Paytm Cashback offer आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट ऐप Paytm का इस्तेमाल करते है। ऐसे में जिया कैशबैक का लाभ लेने के लिए ऐप ओपेन करके Prepaid/Postpaid वाले...

Facebook Messenger Rooms लाइव, अब एक साथ 50 लोग करें Video Chat

Image
नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने आज से अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग Messenger Rooms App को यूजर्स के लिए लाइव कर दिया है। इसका इस्तेमाल एंड्रायड, iOS, विंडो और MacOS यूजर्स कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि इसमें एक साथ 50 लोग वीडियो चैट (FB Messengers Rooms 50 Participants) कर सकते हैं। Messenger Room का इस्तेमाल करने के लिए Facebook और Messenger App को अपडेट करना होगा। How to Use Messenger Rooms Messenger Rooms का इस्तेमाल वो यूजर भी कर सकते हैं, जिनका अकाउंट Facebook पर नहीं है। साथ ही इसमें कोई लिमिट ( Facebook Messenger Rooms Limit ) नहीं दी गयी है कि एक चैट रूम कितनी देर तक ओपन रह सकता है। बता दें कि Messenger Rooms को होस्ट करने वाले यूजर के पास ही सारे कंट्रोल्स होंगे, जो जरूरत के हिसाब से रूम को लॉक और अनलॉक करेगा। साथ ही वो तय करेगा कि कौन उसे ज्वाइन कर सकता है और कौन नहीं। इसके अलावा उसके पास किसी को भी रिमूव करने का भी अधिकार । यानी व्हाट्सऐप ग्रुप की तरह यहां भी रूम क्रिएट करने वाले होस्ट का यूजर्स पर पूरा कंट्रोल होगा। बता दें कि इसपर कॉल शुरू करने के लिए रूम क्रिएट...

Whatsapp Number को International Number बनाने का बेहद आसान तरीका, फॉलो करें ये स्टेप्स

Image
नई दिल्ली। दुनियाभ में लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल वॉइस कॉल, वीडियो चैट और मैसेजिंग के लिए करते हैं। ऐसे में कई बार किसी अंजान नंबर से मैसेज या कॉल आने से यूजर परेशान हो जाता है या फिर उस नंबर को ब्लॉक कर देता है। चलिए आज आपको एक बेहद ही आसान तरीका बताते हैं जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सऐप नंबर को इंटरनेशनल नंबर ( Create Whatsapp Account with USA Number ) में बदल सकते हैं और आने वाले अंजान मैसेज व कॉल से बच सकते हैं। ध्यान रहे कि इस ट्रिक ( International Whatsapp Account ) का इस्तेमाल सिर्फ अपने बचाव के लिए करें न कि गलत काम करने के लिए हैं। VOXOX App इस ऐप के इस्तेमाल से आप अपने रियल नंबर को USA +1 या फिर किसी अन्य देश के नंबर में बदल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद लॉगिंग आईडी क्रिएट करके more option पर क्लिक करें। यहां नीचे की तरफ आपको VOXOX Number दिखाई देगा, जिसके note या save कर लें। इसके बाद व्हाट्सऐप अकाउंट ओपेन करके उसके setting>>Account>>Change Number पर क्लिक करें। जहां आपको ऊपर की तरफ अपना पुरान नंबर ही एंटर करना...

Lockdown: Train टिकट Online मिलेगा कन्फर्म, बुकिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

Image
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 12 मई यानी कल से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही आज शाम 4 बजे से ट्रेन टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी। अगर आप भी घर जाने के लिए टिकट बुक करने वाले है और चाहते हैं कि रेलवे काउंटर पर ना जाकर मोबाइल और लैपटॉप से ऑनलाइन ही कन्फर्म Train Ticket मिल जाए तो बुकिंग के दौरान इंटरनेट स्पीड, IRCTC लॉगिन पासवर्ड और यात्री की पूरी डीटेल रखना न भूलें। साथ ही इन बातों का भी रखें ध्यान। ऐसे मिलेगा कन्फर्म ट्रेन टिकट इसके लिए सबसे पहले irctc.co.in पर लॉगिंग करें। इसके आईडी पासवर्ड को पहले से ही तैयार रखें। इसके बाद कैप्चा एंटर करके। IRCTC की वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद 'Book Your Ticket' ऑप्शन पर जाएं और वहां जरूरी डीटेल्स एंटर करें जैसे- डेस्टिनेशन स्टेशन और ट्रैवल डेट । इसके बाद Find Trains पर क्लिक करके ये पता करें कि आप जहां जाने वाले हैं वहां के लिए कौन-कौन से ट्रेन चल रही है। ट्रेन सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान इसके बाद ट्रेन सेलेक्ट करें और जिस क्लास में आपको सफर करना है उसे चुनें। इसके बाद check availability & Fare पर क्...

Indian Whatsapp तैयार कर रही सरकार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी जानकारी

Image
नई दिल्ली। दुनियाभर में व्हाट्सऐप का तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर भारत की बात करें तो यहां इसके यूजर्स की संख्या अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक है। ऐसे में अगर भारतीय यूजर्स के लिए इंडियन व्हाट्सऐप ( Indian Whatsapp ) लॉन्च कर दिया जाएगा तो व्हाट्सऐप पर कितना असर पड़ेगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल, केंद्र सरकार इन दिनों Whatsapp जैसा इंडियन व्हाट्सऐप ( Indian Version of Whatsapp ) तैयार करने पर जोर दे रही है। कानून, आईटी और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ( Union IT Minister Ravi Shankar Prasad ) ने एक मीडिया कंपनी से बात करते हुए कहा कि नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (CDOT) द्वारा इंडियन व्हाट्सऐप तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा को देखते हुए हर दिन नए अपडेट जारी करता रहता है ताकि ऐप के इस्तेमाल को सरल और सुरक्षित बनाया जा सके। iPhone SE 2020 जल्द Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोग्य सेतु ऐप को लेकर कहा कि ये ऐप पूरी तरह से सुरक्...

WhatsApp को मोबाइल समेत कई डिवाइस पर चलाएं एक साथ, जानें नए फीचर की खासियत

Image
नई दिल्ली। WhatsApp अक्सर ही अपने नए फीचर्स और अपडेट्स को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इस बीच एक बार फिर व्हाट्सऐप के नए फीचर को लेकर हलचल तेज हो गयी है। इस फीचर के जरिए आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को कई डिवाइस में लिंक कर ( Link Device Feature For Whatsapp ) सकेंगे। बता दें कि इस फीचर पर कंपनी काफी लंबे समय से काम कर रही है। इस नए फीचर का नाम Linked Device है। WABetainfo के मुताबिक, Linked Device फीचर की एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें Link A New Device लिखा है । इस फीचर के आने के बाद आप आपने व्हाट्सऐप अकाउंट को स्मार्टफोन के अलावा और कई डिवाइस पर लॉगिंग करके यूज कर सकेंगे। फिलहाल इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है कि कंपनी इस फीचर को कब तक रोलआउट करेगी। Mi 10 5G, Mi Box और Mi True Wireless Earphones 2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स बता दें कि एक अन्य रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर काफी अलग होगा और इसके इस्तेमाल के लिए वाईफाई की जरूरत पड़ेगी। इतना ही नहीं, ये मोबाइल डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करेगा जिसकी वजह से वाईफाई की जरूरत पड़ सकती है। गौ...

BharatPe अब आवाज से करेगा काम, बिना ऐप खोले मिलेगी लेन-देन की जानकारी

Image
नई दिल्ली। ऑनलाइन पेमेंट ऐप भारतपे ( BharatPe ) के लिए दो साउंड बेस्ड एप्लिकेशन लॉन्च किए गए है, जिसकी मदद से बिना फोन को टच किए ऐप में आने वाले किसी भी मैसेज को जान सकते हैं। दरअसल, कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कंपनी ने वॉयस अलर्ट ( BharatPe Voice Command ) जारी किया है जो भारतपे क्यूआर पर भी काम करेगा। कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि अब यूजर्स को BharatPe में लेनदेन का साउंड मैसेज मिलेगा। जैसे- अगर आपने किसी दुकानदार को भारतपे क्यूआर के जरिए पेमेंट किया है तो उसे साउंट मैसेज के जरिए ये सूचित किया जाएगा कि उसके अकाउंट में पैसा आ गया है। WhatsApp Chats सालों साल नहीं होगा डिलीट, Backup के लिए करनी होगी ये Settings बता दें कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पेमेंट ऐप ( Online Payment Apps) में तेजी से बढ़त देखने को मिली है। अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए Bharatpe App को Google Play Store से अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। इसके बाद अपनी आईडी क्रिएट करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.3 स्टार द...

Jio Phone के लिए लॉन्च किया जाएगा Aarogya Setu App, KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर करेगा काम

Image
नई दिल्ली। भारत की मात्र रिलायंस जियो ऐसी कंपनी है जिसके यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा होता रहता है और यही वजह है कि अब सरकारआरोग्य सेतु ऐप ( Aarogya Setu App) को जल्द ही जियो फोन यूजर्स के लिए लॉन्च करने वाली है। इसकी जानकारी MyGov India के सीईओ अभिषेक सिंह ने देते हुए कहा कि भारत में बड़ी सख्यां में लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से अकेले 11 करोड़ जियो फोन यूजर्स है। इन तक Aarogya Setu ऐप को पहुंचाने के लिए सरकार जियो फोन यूजर्स के लिए एक अलग वर्जन पर काम रह रही है जो KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम ( Aarogya Setu App KaiOS ) पर काम कर सकें। बुधवार को सरकार ने Aarogya Setu App IVRS सर्विस शुरू किया है जो खास करके फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स टॉल-फ्री नंबर ( 1921) पर मिस्ड कॉल करके कोरोनावायरस से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। गौरतलब है कि सरकार द्वारा इस ऐप को अप्रैल में लॉन्च किया गया था, ताकि यूजर्स ऐप की मदद से कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति के करीब जाने से बच सकें। अभी तक इस ऐप को 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। य...

Lockdown: Flipkart पर सबसे अधिक Mobile, Trimmer, साड़ी समेत सर्च किए गए ये प्रोडक्ट

Image
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस बार सरकार ने लॉकडाउन में कई चीजों पर छूट भी दी है। यही वजह है कि Amazon और Flipkart समेत ई-कॉमर्स साइट्स Smartphones, Air Conditioners, Cooler और लैपटॉप समेंत कई प्रोडक्ट्स का ऑर्डर लेने लगी हैं, लेकिन सिर्फ ग्रीन व ऑरेंज जोन में रहने वाले लोगों के ही। इस बीच फ्लिपकार्ट की तरफ से उन चीजों की लिस्ट जारी की गयी है, जिन्हें सबसे ज्यादा लॉकडाउन में सर्च किया गया है। Flipkart ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा लोगों ने पर्सनल ग्रूमिंग इक्विपमें, Laptops, Mobiles, Headphones, Air Conditioners, Coolers, T-shirts समेत कई प्रोडक्ट्स को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। अगर टॉप 10 ऐसे प्रोडक्ट्स की बात करें जिन्हे सबसे ज्यादा सर्च किया गया है तो इसमें Trimmer भी शामिल हैं, जिसमें 4.5 गुना की बढ़ हुई। मोबाइल भी सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले लिस्ट में है। इसके अलावा साड़ी और जूतों को 1.8 गुना ज्यादा बार सर्च किया गया है। Moto Razr भारत में कल पहली बार बिक्री के लिए होगा उपलब्ध,...

Lockdown में घर बैठे खोलें Digital Locker, जानिए इसकी खासियत

Image
नई दिल्ली: दुनियाभर में Coronavirsu Lockdown के चलते लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को काम करने में काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। चलिए आज आपको एक ऐसे App ( DigiLocker App download ) की जानकारी देते हैं, जिसकी मदद से आप अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को Online सुरक्षित रख सकते हैं। इस ऐप ( DigiLocker.gov.in ) की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां सेव किए गए किसी भी डॉक्यूमेंट को देश के किसी भी कोने में इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी इसकी ई-कॉपी की मान्यता ओरिजनल डॉक्यूमेंट जितनी वैध मानी जाती है। कैसे डाउनलोड करें Digital Locker इस ऐप का नाम Digi Locker है, लेकिन इसे ज्यादातर लोग Digital Locker के नाम से भी जानते हैं। अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Digi Locker के नाम से ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप को अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और यूजर्स की तरफ से ऐप को 4.2 स्टार दिए गए हैं। इस ऐप का पूरा साइज 18एमबी है। इस ऐप को चलता फिरता डॉक्यूमेंट बैंक भी कहा जाता है। Samsung Mother's Day Sale 2020: Galaxy प्रॉडक्ट्स पर मिल...

Wifi Tricks: बिना Password बताए दूसरों को शेयर करें WiFi, फॉलो करें ये स्टेप्स

Image
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस के चलते लोगों को घरों से काम करना पड़ रहा हैं। ऐसे में वो मोबाइल डेटा या फिर WiFi का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे की काम में किसी तरह की रुकावट न आए। कई बार ऐसा होता है कि पहले से आपके WiFi का password लोगों में शेयर होता है, जिससे इंटरनेट में दिक्कत आने लगती है। ऐसे में आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप बिना पासवर्ड बताए अपना WiFi शेयर कर ( Share Wifi Without Password ) सकते हैं। इससे आपके WiFi का कोई फालतू इस्तेमाल भी नहीं कर पाएगा। सेटिंग में करें ये बदलवा अगर आप अपने WiFi passwords को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं तो QR codes के जरिए WiFi को एक-दूसरे के साथ शेयर करें। दरअसल, कई स्मार्टफोन कंपनी अपने फोन के वाईफाई फीचर में QR codes का भी ऑप्शन दे रही हैं। आपके फोन में ये फीचर मौजूद है या नहीं। इसे चेक करने के लिए WiFi settings में जाकर पता लगा सकते हैं। अगर ये ऑप्शन नहीं है तो आपके फोन में third party apps का सहारा ले सकते हैं और इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। Xiaomi Mi Box के जरिए सिंपल टीवी बन जाएगा Smart TV, जानें फीचर्स ...

बिना Internet के Offline पढ़े कोई भी वेबसाइट, जानें पूरा प्रोसेस

Image
नई दिल्ली। ऑनलाइन वेबसाइट ( Online Websites) सभी लोग सर्च करते है और पढ़ते है, लेकिन क्या आपको पता है कि इन वेबसाइट्स ( Websites) को आप ऑफलाइन (Offline) भी सेव कर सकते हैं। सुनने में जरा अजीब जरूर लग रहा होगा है, लेकिन ये सच है कि यूट्यूब वीडियो ( Youtube) की तरह ही आप किसी भी वेबसाइट को ऑफलाइन डाउनलोड ( Offline Download) करके सेव कर सकते हैं और इंटरनेट ( Internet ) न होने के बाद भी सर्च कर सकते हैं। चलिए आज आपको इस पूरे प्रोसेस की विस्तार से जानकारी देते हैं जिससे की आप भी इस ट्रिक के जरिए वेबसाइट सेव कर सकें। Download Websites Offline गूगल क्रोम से किसी भी साइट को offline करना बहुत आसान है, आप जिस पेज को ऑफलाइन करना चाहते हैं, उसे क्रोम में ओपेन कर ली‍जिए और फिर की-बोर्ड की मदद से Ctrl+S बटन प्रेस करिए। ऐसा करते ही Save As विंडो ओपेन हो जाएगी, जहां आपको अपने File का Name देना होगा। इसके बाद Save As Type में Webpage, Complete को सलेक्ट करना है। ऐसा करने के बाद वेबपेज ऑफलाइन सेव हो जाएगा। PUBG Mobile India Series 2020: घर बैठे खेलकर जीतें 50 लाख रुपया, Registration शुरू अगर आप कि...

PUBG Mobile India Series 2020: घर बैठे खेलकर जीतें 50 लाख रुपया, Registration शुरू

Image
नई दिल्ली। PUBG Mobile India Series 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गयी है, जो 17 मई तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आप www.pubgmobile.in पर जा सकते हैं। PUBG Mobile Tournament India में हिस्सा लेने के लिए सभी PUBG Mobile यूजर्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस गेम को जीतने वाले को 50 लाख रुपया का इनाम (PUBG Mobile Tournament India Prize Money) मिलेगा। कैसे खेला जाएगा PUBG Mobile Tournament इस दौरान पहले 15 मैच खेलने होंगे, जिसमें 10 बेस्ट गेम को क्वालिफिकेशन के लिए कंसिडर किया जाएगा। इसके बाद 256 टीम ऑनलाइन क्वालिफायर में हिस्सा लेंगी, जिसमें से 248 टीम इन गेम क्वालिफायर होंगे और 8 टीम्स डायरेक्ट इनवाइट के तौर पर आएंगे। सभी टीम एक दूसरे से 2 मैच खेलेंगी। इसमें से टॉप 3 स्लॉट वाली क्वाटर फाइनल में जाएंगी। बता दें कि क्वाटर फाइनल में 64 टीम होंगी, जिसमें से टॉप 32 टीम सेमीफाइनल में जाएंगी। Mobile Tips: Phone को फटने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीका, फॉलो करें ये स्टेप्स PUBG Mobile खेलकर जीतें 50 लाख इसके बाद 16 टीम का फाइनल राउंट के लिए जाएंगी, जहां 3 दिनों तक 18 मैच होंगे, जिसमें ...

Whatsapp Trick: अब बिना ग्रुप बनाएं 200 से अधिक लोगों को भेजें मैसेज, जानें पूरा प्रोसेस

Image
नई दिल्ली: दुनियाभर में लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं और इसके यूजर्स में लगातार इजाफा भी देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं, अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात एक साथ पहुंचाने के लिए ग्रुप बनाते हैं ताकी एक साथ कई लोगों से जुड़ सकें। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि ग्रुप में आने वाले लगातार मैसेज से यूजर परेशान भी हो जाता है और ग्रुप छोड़ने का विचार करने लगता है। चलिए आज आपको बिना ग्रुप बनाएं एक साथ कई दोस्तों को मैसेज भेजने ( Send Unlimited Messages ) का आसान तरीका बताते हैं। इसकी मदद से किसी भी ग्रुप में ऐड होने से भी बच ( broadcast list in whatsapp ) सकते हैं। Whatsapp में एक ऐसा फीचर है, जिसका नाम 'न्यू ब्रॉडकास्ट' ( Broadcasting Message in Whatsapp ) है। इसके जरिए से आप आसानी से एक साथ 256 लोगों को मैसेज भेज सकते हैं। हालांकि इसके लिए सभी नंबर का आपकी फोन में सेव होना जरूरी है। इस फीचर का इस्तेमाल ऐंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स कर सकते हैं। ऐंड्रॉयड ऐसे करें यूज सबसे पहले अपने फोन में अपना Whatsapp ओपने करेंं और चैट ऑप्शन पर जाए। यहां दांयीं ओर सबसे कोने में दिख रहे तीन ...

WhatsApp Pay जल्द होगा भारत में लॉन्च, Google Pay और Paytm को मिलेगी कड़ी टक्कर

Image
नई दिल्ली। दुनियाभर में पॉपुलर WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नई सर्विस शुरू करने जा रहा है। कंपनी के इस सर्विस का नाम WhatsApp Pay है, जिसे मई के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि भारत में पिछले दो साल से WhatsApp Pay Beta वर्जन पर टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस सर्विस के लिए भारत के टॉप-3 बैंकों के के साथ पार्नटर्शिप की है, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) , ऐक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के एक प्रवक्ता ने बताया है कि हम सरकार के साथ लगातार WhatsApp Payment सभी यूजर्स को देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। दो दिन चलेगी Tecno Spark 5 की बैटरी, बेहद कम कीमत में मिलेंगे धाकड़ फीचर्स कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच WhatsApp Pay के लॉन्च होने से 400 मिलियन यूजर्स को सेफ ट्रांजैक्शन में मदद मिलेगी। वहीं भारत में पॉपुलर पेमेंट ऐप Google Pay और Paytm को कड़ी टक्कर भी मिलेगी। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सऐप ने पेरेंट कंपनी Faebook ने भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में निवेश किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही ...

Google Doodle Game Series 2020: डूडल पर क्लिक कर खेलें Loteria Game

Image
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते देशभर में 24 मार्च से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन जारी है। इस बीच घरों में बंद लोगों के लिए Google ने अपने कुछ पुराने लोकप्रिय गेम्स की थ्रोबैक Doodle सीरीज ( Google Doodle Games ) शुरू की है। इस सीरीज में Doodle के जरिए अभी तक रोकमोर, कोडिंग, क्रिकेट, गार्डन, स्कोविल और फिशिंगर जैसे कई गेम पेश किए जा चुके हैं। आज कंपनी लोकप्रिय गेम Loteria को पेश किया है, जो एक मैक्सिकन पारंपरिक गेम है। Loteria बिल्कुल कार्ड वाले गेम की तरह है। अगर आप खेलना चाहते हैं तो Google पेज पर दिए गए Doodle पर क्लिक करें। इसके आप सीधे गेम में पहुंच जाएंगे, जहां प्ले का क्लिक करने का आप्शन मिलेगा। ऐसे करते ही आपको गेम खेलने के लिए कुछ निर्देश भी दिए जाएंगे जो कि गेम को समझने में आपकी मदद करेंगे। इस गेम को खेलने के लिए प्लेयर्स को इमेज में दिए गए नंबर सिलेक्ट करने है और फिर उन्हें मेच करना है। Redmi Note 9 Pro आज दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स इस गेम की खासियत है कि गेमिंग के दौरान आपको बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं होगी और टाइम का भी पता नहीं चलेगा। इस गेम को अ...

Google Doodle: आज एक साथ खेलें 'Peppers and ice cream' गेम

Image
नई दिल्ली । कोरोनावायरस के चलते देशभर में 24 मार्च से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन जारी है। इस बीच घरों में बंद लोगों के लिए Google ने अपने कुछ पुराने लोकप्रिय गेम्स की थ्रोबैक Doodle सीरीज ( Google Doodle Games ) शुरू की है। इस सीरीज में आज Doodle ने Peppers and ice cream गेम को जगह दी है। ये लोकप्रिय गेम 2016 में Google Doodle पर अवॉर्ड विनिंग अमेरिकन केमिस्ट Wilbur Scoville जिन्होंने मिर्च के तीखेपन को मापा था को ट्रिब्यूट करने के लिए लॉन्च किया था। इस इंटरैक्टिव Google Doodle गेम में प्लेयर्स को मिर्च की गर्मी को उस पर आइसक्रीम फेक कर झेलना होगा। Google Doodle के इस गेम को आर्टिस्ट Olivia Hynh ने इलस्ट्रेट और डिजाइन किया है। इस गेम में आइसक्रीम को एक मेटाफॉर के लिए इस्तेमाल किया गया है जो मिर्च की गर्मी को ठंडा करता है। इस गेम को पहली बार 2016 में Scoville के जन्मदिन पर लॉन्च किया गया था। Vodafone का तोहफा! अब Whatsapp नंबर पर बिल, Data और Plan की मिलेगी जानकारी इस गेम को खेलने के लिए सबसे पहले Google Doogle पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको Scoville Peppe...

Sync MyOrg360 App से एक साथ 1000 लोग कर सकेंगे Video Chat, जानें खासियत

Image
नई दिल्ली। Coronavirus Lockdown के बाद सभी लोगों को घरों से ही काम करना पड़ा है। यही वजह है कि इन दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ( Video Conferencing Apps ) में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए एनआईटी राउरकेला के कुछ युवाओं एक ऐप तैयार किया है जो विदेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जैसे- जूम और गूगल मिट को टक्कर देने वाला है। इस नए ऐप का नाम Sync MyOrg360 App है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने Sync MyOrg360 App के जरिए ऐप बनाने वाले 15 लोगों की टीम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात की और कहा कि आप सभी ने जिस तरह सीमित संसाधनों में इस ऐप को बनाया है वो दिन दूर नहीं जब डिजिटल उपक्रम की दुनिया में आप एक बड़े प्लेटफॉर्म के रूप में जाने जाएंगे। Samsung Galaxy M21 के दाम में कटौती, नई कीमत के साथ Amazon पर होगा उपलब्ध कैसे काम करता है Sync MyOrg360 Video Calling App मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप न सिर्फ विदेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के मुकाबले काफी बेहतर ऑप्शन है बल्कि उनसे कई गुना सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली भी है। Sy...

Flipkart-Amazon से खरीद सकेंगे Mobile, Laptops समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स

Image
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) के बढ़ते केस को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। ये लॉकडाउन देशभर में 24 मार्च से जारी है, जिसके चलते लोग Mobile Phone, Laptops पर समेत किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को नहीं खरीद पा रहे थे। इतना ही नहीं इसकी वजह से मोबाइल कंपनियों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस बार लॉकडाउन 3.0 में कुछ चीजों पर छूट दी गयी है। इसके तहत Flipkart, Amazon समेत ई-कॉमर्स कंपनियां गैर जरूरी समानों की डिलिवरी कर सकेंगे। हालांकि उन्हें कुछ शर्तों को मानना अनिवार्य है। इस शर्त के मुताबिक, ई-कॉमर्स कंपनियां लॉकडाउन के दौरान सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन में ही गैर जरूरी प्रोडक्ट्स की डिलिवरी कर सकेंगे। रेड जॉन के लिए अभी भी डिलिवरी पर प्रतिबंध रहेगा। यानी आज (4 मई) से ग्रीन और ऑरेंज जोन में रह रहे लोग स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ऑर्डर कर पाएंगे। सरकार का बड़ा फैसला, कंटेनमेंट जोन में रहने वालों को Aarogya Setu डाउनलोड करना अनिवार्य सरकार के इस फैसले पर पेटीएम मॉल के वरिष्ठ ...

सरकार का बड़ा फैसला, Aarogya Setu App सभी को डाउनलोड करना हुआ अनिवार्य

Image
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए एक बार फिर बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सरकार ने कोरोनावायरस ट्रेकिंग ऐप Aarogya Setu को सरकारी और प्राइवेट सभी कर्मचारियों के लिए डाउनलोड करना भी अनिवार्य कर दिया है। गृह मंत्रालय ने लोकल अथॉरिटी से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोग Aarogya Setu ऐप को फोन में डाउनलोड करें। कर्मचारियों के बीच इस ऐप का 100% कवरेज सुनिश्चित करने के लिए संबंधित संगठनों के प्रमुख की जिम्मेदारी होगी। क्या है Aarogya Setu App Aarogya Setu एक ट्रैकिंग ऐप है, जो स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए यूजर्स को जानकारी देगा है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आए थे या नहीं। इतना ही नहीं ये ऐप संक्रमित व्यक्ति के 6 फीट के दायरे में आने पर नोटिफाइ करता है और आपको अलर्ट करता है। अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के करीब होंगे तो वो कितनी दूरी पर है। ये आपको ऐप के ग्रीन, ओरेंज और रेड कलर से पता चल जाएगा। अगर आप सेफ है तो वहां ग्रीन कलर का स्टेटस होगा। इस ऐप में यूजर्स की प्रिवेसी का पूरा ध्यान रखा गया...

Lockdown: घर बैठे Paytm Ludo Game Tournament में लें हिस्सा, जाते 1 लाख रुपया

Image
नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के बीच लोग घरों में रहकर ऑनलाइन गेम खेलना पसंद कर रहे है और यही वजह है कि इन दिनों गेम लवर्स के लिए अलग-अलग तरह का Tournament आयोजित किया जा रहा है ताकि वो घर में रहकर बोर न हो और साथ ही इनमा राशि भी जीत सकें। इस कड़ी में इन दिनों लूडो लवर्स के लिए पेटीएम लूडो गेम टूर्नामेंट ( Paytm Ludo Game Tournament in Lockdown) का आयाजोन किया गया है। चलिए विस्तार से बताते हैं कि आप इस गेम को खेलकर कैसे 1 लाख रुपया जीत सकते हैं। कैसे खेलें Paytm Ludo Game Tournament 2020 Paytm Ludo Game खेलने के लिए सबसे पहले आपके फोन में Paytm ऐप होना जरूरी है। अगर नहीं है तो ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपनी लॉगिंग आईडी बनाएं। इसके बाद होमपेज पर Stay At Home Essentials वाले सेक्शन में लूडो लिखाई देगा। Ludo पर क्लिक करते ही Paytm First Game लोड हो जाएगी। Jio Meet Video Calling App जल्द होगा लॉन्च, Google Meet को मिलेगी चुनौती Ludo Game के होमपेज पर आपको कई ऑप्शन जैसे- प्ले ऑनलाइन, लोकल मैच, क्विक मोड और प्ले विद फ्रेंड्स दिखाई देगा। इसके अलावा सबसे ऊपर लूडो लखपति टूर्नाम...

Jio Meet Video Calling App जल्द होगा लॉन्च, Google Meet को मिलेगी चुनौती

Image
नई दिल्ली। Reliance Jio जल्द ही अपना Jio Meet Video Calling App लॉन्च करने वाला है। इस ऐप की सीधी टक्कर Google Meet, Zoom और Duo जैसे Video Calling App से देखने को मिलेगी। माना जा रहा है कि कंपनी Jio Meet App को लॉन्च करने का फैसला कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से बढ़ रही वीडियो कॉलिंग के इस्तेमाल को देखते हुए लिया है। Jio Meet के फीचर्स Jio Meet को Android, iOS और Web प्लेटफॉर्म पर पेश किया जाएगा, जहां से यूजर्स ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने JioMeet.com वेब पेज को लाइव कर दिया है। हालांकि, Jio Meet को अधिकारिक तौर पर कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप के जरिए एक साथ 5 लोगों वीडियो कॉल कर सकेंगे। BSNL यूजर्स को अब Free में नहीं मिलेगा Amazon Prime Subscription, जानें वजह गौरतलब है कि Google Meet ऐप को अब Android, iOS और Web सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया गया है। Google Meet के जरिए एक बार में 100 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्रीमियम वीडियो कॉलिंग सर्विस को Google ने तीन साल पहले लॉन्च किया था। अगर आप भी इसका इस्तेम...

Lockdown: Umang App से घर बैठे EPFO, DL, Passport समेत करें कई काम

Image
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के चलते Lockdown जारी है। ऐसे में अगर आप पासपोर्ट या डीएल बनवाने का इंतजार कर रहे हैं, तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज आपको सरकार द्वारा लॉन्च किए गए एक ऐसे ऐप के बारे में बताएं जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने सभी काम कर सकते हैं। इस ऐप का नाम उमंग ( Umang App ) है चलिए विस्तार इस ऐप की जानकारी देते हैं। यूनिफाइड मोबाइल ऐप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस (Umang) मोबाइल ऐप के जरिए आप अपने सभी सरकारी कामों को घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। जैसे- पैन कार्ड, EPFO में क्लेम, LPG सिलिंडर बुकिंग, पासपोर्ट और DL के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये ऐप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। मोबाइल यूजर्स ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। OnePlus 8 Series की भारत में इस दिन होगी सेल, ग्राहकों को मिलेगा Cashback Umang App को इंस्टाल करने के बाद ऐप को ओपन करके रिजस्ट्रेशन करें। इस दौरान आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद अपना mPin सेट करें। इसके अलावा आपको कुछ सिक्योरिटी से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने होंगे और अपने आधार कार्ड की...