बिना Internet के Offline पढ़े कोई भी वेबसाइट, जानें पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली। ऑनलाइन वेबसाइट ( Online Websites) सभी लोग सर्च करते है और पढ़ते है, लेकिन क्या आपको पता है कि इन वेबसाइट्स ( Websites) को आप ऑफलाइन (Offline) भी सेव कर सकते हैं। सुनने में जरा अजीब जरूर लग रहा होगा है, लेकिन ये सच है कि यूट्यूब वीडियो ( Youtube) की तरह ही आप किसी भी वेबसाइट को ऑफलाइन डाउनलोड ( Offline Download) करके सेव कर सकते हैं और इंटरनेट ( Internet ) न होने के बाद भी सर्च कर सकते हैं। चलिए आज आपको इस पूरे प्रोसेस की विस्तार से जानकारी देते हैं जिससे की आप भी इस ट्रिक के जरिए वेबसाइट सेव कर सकें।

Download Websites Offline

गूगल क्रोम से किसी भी साइट को offline करना बहुत आसान है, आप जिस पेज को ऑफलाइन करना चाहते हैं, उसे क्रोम में ओपेन कर ली‍जिए और फिर की-बोर्ड की मदद से Ctrl+S बटन प्रेस करिए। ऐसा करते ही Save As विंडो ओपेन हो जाएगी, जहां आपको अपने File का Name देना होगा। इसके बाद Save As Type में Webpage, Complete को सलेक्ट करना है। ऐसा करने के बाद वेबपेज ऑफलाइन सेव हो जाएगा।

PUBG Mobile India Series 2020: घर बैठे खेलकर जीतें 50 लाख रुपया, Registration शुरू

अगर आप किसी आर्टीकल को सेव करना चाहते हैं तो इसके लिए एवरनोट वेब क्लिपर क्रोम एक्सटेंशन का सहारा ले सकते हैं। साथ ही इसकी मदद से उस आर्टीकल को आप अपने दोस्‍तों के मेल पर भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप वेबपेज को पीडीएफ व इमेज फॉर्मेट में भी सेव कर सकते हैं। एवरनोट वेब क्लिपर क्रोम एक्सटेंशन को आप क्रोम वेब स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म