Jio Phone के लिए लॉन्च किया जाएगा Aarogya Setu App, KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर करेगा काम

नई दिल्ली। भारत की मात्र रिलायंस जियो ऐसी कंपनी है जिसके यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा होता रहता है और यही वजह है कि अब सरकारआरोग्य सेतु ऐप ( Aarogya Setu App) को जल्द ही जियो फोन यूजर्स के लिए लॉन्च करने वाली है। इसकी जानकारी MyGov India के सीईओ अभिषेक सिंह ने देते हुए कहा कि भारत में बड़ी सख्यां में लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से अकेले 11 करोड़ जियो फोन यूजर्स है। इन तक Aarogya Setu ऐप को पहुंचाने के लिए सरकार जियो फोन यूजर्स के लिए एक अलग वर्जन पर काम रह रही है जो KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम ( Aarogya Setu App KaiOS ) पर काम कर सकें।

बुधवार को सरकार ने Aarogya Setu App IVRS सर्विस शुरू किया है जो खास करके फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स टॉल-फ्री नंबर ( 1921) पर मिस्ड कॉल करके कोरोनावायरस से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। गौरतलब है कि सरकार द्वारा इस ऐप को अप्रैल में लॉन्च किया गया था, ताकि यूजर्स ऐप की मदद से कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति के करीब जाने से बच सकें। अभी तक इस ऐप को 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यूजर्स की तरफ से ऐप को 4.5 स्टार भी दिए गए हैं। इस ऐप का इस्तेमाल आप 11 अलग-अलग भाषाओं में कर सकते हैं।

इंतजार खत्म! 11 मई को Realme Narzo Serie भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

Aarogya Setu एक ट्रैकिंग App है, जो स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए यूजर्स को अलर्ट देता है। इस ऐप की खासियत है कि ये संक्रमित व्यक्ति के 6 फीट के दायरे में आने पर नोटिफाइ करता है और आपको सावधान करता है। सरकार का दावा है कि ये ऐप में यूजर्स की प्रिवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म