Instagram के लिए नया फीचर हुआ रिलीज, अब एक साथ 50 लोगों करें Video Chat

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते हर किसी को घर से काम करना पड़ रहा है और अपनों से जुड़े रहने के लिए वो वीडियो कॉलिंग ऐप्स का सहारा ले रहे हैं। इसी को देखते हुए Instagram में एक ऐसे फीचर ( Instagram Messenger Rooms) को जोड़ा गया है जिसकी मदद से आप एक साथ 50 लोगों से वीडियो चैट एक ही समय में बिना किसी लिमिट ( FB Rooms in Instagram) के कर सकते हैं। इस नए फीचर का नाम है Messenger Rooms है। जी हां इस फीचर को Facebook ने हाल ही में यूजर्स के लिए लाइव किया है और अब इस फीचर को Instagram यूजर्स के लिए भी रिलीज कर ( Instagram Video Conferencing Feature) दिया गया है।

इंस्टाग्राम ने इसकी जानकारी ट्विटरके जरिए देते हुए कहा कि नए अपेडट के बाद यूजर्स इंस्टाग्राम में एक बटन क्लिक करके मैसेंजर रूम का इस्तेमाल वीडियो कॉल के लिए कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें यूजर्स लिक के जरिए दोस्तों को इनवाइट भी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक जल्द ही मैसेंजर रूम फीचर को WhatsApp वेब के लिए भी रिलीज करने वाला है। यानी इस फीचर के आने के बाद आप व्हाट्सऐप वेब के जरिए भी 50 लोगों से एक साथ वीडियो चैट कर सकेंगे।

Realme Band का Latest Versio भारत में Sale के लिए उपलब्ध, कीमत 1,499 रुपये

Messenger Rooms का इस्तेमाल वो यूजर भी कर सकते हैं, जिनका अकाउंट Facebook पर नहीं है। साथ ही इसमें कोई लिमिट ( Facebook Messenger Rooms Limit ) नहीं दी गयी है कि एक चैट रूम कितनी देर तक ओपन रह सकता है। बता दें कि Messenger Rooms को होस्ट करने वाले यूजर के पास ही सारे कंट्रोल्स होंगे, जो जरूरत के हिसाब से रूम को लॉक और अनलॉक करेगा। साथ ही वो तय करेगा कि कौन उसे ज्वाइन कर सकता है और कौन नहीं। इसके अलावा उसके पास किसी को भी रिमूव करने का भी अधिकार । यानी व्हाट्सऐप ग्रुप की तरह यहां भी रूम क्रिएट करने वाले होस्ट का यूजर्स पर पूरा कंट्रोल होगा। बता दें कि इसपर कॉल शुरू करने के लिए रूम क्रिएट करना जरूरी है।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म