PUBG Mobile India Series 2020: घर बैठे खेलकर जीतें 50 लाख रुपया, Registration शुरू
नई दिल्ली। PUBG Mobile India Series 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गयी है, जो 17 मई तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आप www.pubgmobile.in पर जा सकते हैं। PUBG Mobile Tournament India में हिस्सा लेने के लिए सभी PUBG Mobile यूजर्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस गेम को जीतने वाले को 50 लाख रुपया का इनाम (PUBG Mobile Tournament India Prize Money) मिलेगा।
कैसे खेला जाएगा PUBG Mobile Tournament
इस दौरान पहले 15 मैच खेलने होंगे, जिसमें 10 बेस्ट गेम को क्वालिफिकेशन के लिए कंसिडर किया जाएगा। इसके बाद 256 टीम ऑनलाइन क्वालिफायर में हिस्सा लेंगी, जिसमें से 248 टीम इन गेम क्वालिफायर होंगे और 8 टीम्स डायरेक्ट इनवाइट के तौर पर आएंगे। सभी टीम एक दूसरे से 2 मैच खेलेंगी। इसमें से टॉप 3 स्लॉट वाली क्वाटर फाइनल में जाएंगी। बता दें कि क्वाटर फाइनल में 64 टीम होंगी, जिसमें से टॉप 32 टीम सेमीफाइनल में जाएंगी।
Mobile Tips: Phone को फटने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीका, फॉलो करें ये स्टेप्स
PUBG Mobile खेलकर जीतें 50 लाख
इसके बाद 16 टीम का फाइनल राउंट के लिए जाएंगी, जहां 3 दिनों तक 18 मैच होंगे, जिसमें ये टीम आपस में भीड़ेंगे । इस गेम को जीतने वाले प्लेयर को 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। बता दें कि PUBG Mobile India Series के पहले एडिशन में 5,75,000 लोगों ने हिस्सा लिया था। इस सीरीज में जीतने वाली पहली टीम को 20 लाख रुपये, दूसरी टीम को 5 लाख रुपये और तीसरे को 3 लाख रुपये का इनाम दिया गया था। पबजी मोबाइल भारत में सबसे पॉपुलर गेम में से एक है।
Comments
Post a Comment