Chinese Apps BAN: इंस्टॉल होने के बावजूद एक्सेस नहीं कर पाएंगे Tik Tok, स्क्रीन पर दिखेगा ब्लैंक पेज
नई दिल्ली: भारत और चाइना के बीच जो गर्मा गर्मी का माहौल चल रहा है उसे देखते हुए भारत के अंदर चाइनीज प्रोडक्ट्स को बायकाट करने की मांग उठ रही थी। ऐसी पर भारत सरकार ने सोमवार को 59 चाइनीज ऐप्स ( Chinese apps ) ( 59 Chinese apps banned in India ( India ban 59 Chinese apps ) ( Chinese app tik tok completely banned in India ) पर भारत में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यह कोई आम आप नहीं बल्कि भारत में बेहद ही पॉपुलर ऐप है और इनमें सबसे ऊपर है TikTok जो भारतीय युवाओं के बीच काफी पॉपुलर था। हालांकि 59 ऐप्स में टिक टॉक भी शामिल है जिसे अब चलाना गैरकानूनी होगा यहां तक कि जिन लोगों के मोबाइल में यह ऐप अभी भी इंस्टॉल है वह इस ऐप को एक्सेस नहीं कर पाएंगे और जब आप भी आप बोलेंगे तो आपको Network Error दिखाई देगा जो एक ब्लैंक पेज पर होगा। दरअसल Tik Tok ऐप पर भारत में पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है जिसका मतलब यह हुआ कि आप आपके फोन में इंस्टॉल होने के बावजूद आप इसे एक्सेस नहीं कर पाएंगे और प्ले स्टोर पर तो जाना दूर की बात है। बहुत सारे लोगों को अभी तक ऐसा लग रहा था कि यह आप सिर्फ प्ले स्टोर से डिल...