Jio 2020 Offers: यूजर्स को 1 साल का Disney+ Hotstar VIP Subscription मिलेगा मुफ्त

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) अक्सर ही अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर पेश करता रहा है। इस बीच Jio अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश करने वाली है, जिसके तहत यूजर्स को Disney+ Hotstar VIP Subscription एक साल के लिए फ्री में मिलेगा। दरअसल, रिलायंस जियो ने इस ऑफर से जुड़ा एक टीज जारी किया है। इस टीजर में coming soon लिखा हुआ है

फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि जियो का Disney+ Hotstar VIP ऑफर किस प्लान के साथ दिया जाएगा। जियो के इस ऑफर के तहत यूजर्स को Disney+ Hotstar के शो, मूवी और स्पोर्ट्स का लाइव एक्सेस मिलेगा। बता दें कि इससे पहले Hotstar का Subscription जियो यूजर्स के लिए पेश किया जा चुका है।

5,000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

इससे पहले Airtel ने 401 रुपये वाला prepaid recharge plan पेश किया था, जिसके साथ एक साल का Disney+ Hotstar VIP subscription मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में 3GB high-speed data का लाभ मिलता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। गौरतलब है कि Disney+ Hotstar VIP subscription एक साल के लिए 399 रुपये का है।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म