भारत सरकार का आदेश, Internet कंपनियां WeTransfer को करें Block

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों से घर से काम करवा रही है। इस बीच भारत सरकार ने इंटरनेट कंपनियों ( Internet Providers ) को आदेश जारी किया है कि वो फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर को ब्लॉक ( WeTransfer Banned in India ) कर दें। फिलहाल, दूरसंचार विभाग की तरफ से वीट्रांसफर को ब्लॉक ( WeTransfer Ban ) करने की वजह नहीं बतायी है।

इस आदेश को लाइसेंस एग्रीमेंट के चैप्टर IX के लाइसेंस शर्त नंबर 7.12 के तहत जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक हित में लाइसेंस धारक इंटरनेट साइट्स / यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटरों (URL), यूनिफॉर्म रिसोर्स आइडेंटिफायर (URI) को समय-समय पर ब्लॉक किया जा सकता है।

WeTransfer ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि इस वक्त भारत में हमे ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिसकी वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं एक एथिकल हैकर्स के टीम ने दावा किया है कि डिजिटल पेमेंट Bhim App के यूजर्स से जुड़ी करीब 72.6 लाख रिकॉ‌र्ड्स एक वेबसाइट पर लीक किए गए हैं। हालांकि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआइ) की तरफ से साफ किया गया है कि किसी का डेटा सार्वजनिक नहीं हुआ है।

Realme Smart TV आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध, जानें कीमत व ऑफर्स

बता दें कि WeTransfer को साल 2009 में नीदरलैंड में लॉन्च किया गया था। इस वेबसाइट की मदद से यूजर्स एक साथ फ्री में 2 जीबी साइज तक की फाइल शेयर कर सकते हैं। वहीं अगर पेमेंट करते हैं तो 20 जीबी तक की फाइल एक देश से दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते हैं। गौरतलब है कि WeTransfer के ब्लॉक होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स WeTransfer के बैन होने की शिकायत कर रहे हैं। अगर मोबाइल या Wi-Fi से We Transfer वेबसाइट ओपेन करते हैं तो 'this site can't be reached' का मैसेज पेज पर दिखाई देगा।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म