Whatsapp Trick 2020: बिना App खोले पढ़े मैसेज, किसी को नहीं लगेगी भनक
नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल हर कोई करता है, लेकिन कई बार मैसेज आने से हम परेशान भी होने लगते हैं। ऐसे में सोचने लगते हैं कि मैसेज पढ़ें या नहीं। अगर मैसेज पढ़ लेते हैं तो उसका रिप्लाई करना भी जरूरी बन जाता है। ऐसे में इससे कैसे ( Whatsapp Message Tips and Tricks ) बचे कि मैसेज पढ़ भी लें और सेंडर को पता भी न चले। चलिए आज एक ऐसा ही आसान ट्रिक ( Whatsapp Messages Tips ) बताते हैं, जिसकी मदद ( Whatsapp Trick 2020 ) से आप बिना ऐप को ओपन किए किसी के भी मैसेज को बड़े आसानी से पढ़ सकते है और उसे पता तक नहीं चलेगा।
इस ट्रिक का इस्तेमाल एंड्रॉयड और iOS दोनों यूज़र्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सबसे पहले अपने फोन की स्क्रीन पर व्हाट्सऐप मैसेज का इंतजार करें। इसके बाद जैसे ही व्हाट्सऐप मैसेज आए तो बिना नोटिफिकेशन स्वाइप किए फोन को अनलॉक करें और नोटिफिकेशन वाले मैसेज पर प्रेस करें। इसके बाद पूरा मैसेज आपके मोबाइल स्क्रीन पर ही खुल जाएगा। इससे ऐप भी नहीं खोलना पड़ेगा और सेंडर को ब्लू टिक भी नहीं दिखेगा। इसके बाद जब आपका मन करें रिप्लाई करने का तो ऐप ओपन करके मैसेज भेज सकते हैं।
Vivo X50, Vivo X50 Pro, Vivo X50 Pro+ लॉन्च, जानें Price व Specifications
Boycott Chinese Products: चाइनीज फोन की जगह ये हैं बेस्ट ऑप्शंस
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते दुनियाभर में लोग इन दिनों व्हाट्सऐप के वॉइस व वीडियो कॉलिंग फीचर का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। दरअसल, लॉकडाउन के चलते सभी लोगों को घर में रहना पड़ रहा है। ऐसे में परिवार, दोस्त और रिश्तेदार से जुड़ने के लिए व्हाट्सऐप वीडियो कॉल का सहारा ले रहे हैं ताकि दूर रह कर भी एक-दूसरे से करीब रह सकें।
Comments
Post a Comment