Posts

Showing posts from December, 2019

Whatsapp आज से इन स्मार्टफोन में नहीं करेगा काम

Image
नई दिल्ली: Facebook के स्वामित्व वाला WhatsApp वैश्विक स्तर पर लाखों पुराने मोबाइल डिवाइसों में आज से काम नहीं करेगा। कंपनी ने ऐसे फोन के लिए सपोर्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। फेसबुक ने कहा है कि 31 दिसंबर के बाद से यूजर्स विंडोज फोन पर कभी भी व्हाट्सऐप नहीं चला पाएंगे। कंपनी ने आगे कहा कि आने वाले महीनों में व्हाट्सऐप लाखों फोन्स पर काम करना बंद कर देगा। पुराने डिवाइसों के लिए कंपनी ने सपोर्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। फेसबुक ने कहा कि एक फरवरी, 2020 से आईओएस 8 या उससे अधिक पुराने किसी भी आईफोन पर व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। इसके साथ ही एंड्रॉयड के 2.3.7 संस्करण वाले या इससे अधिक पुराने डिवाइस पर यह काम नहीं करेगा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर्स पहले ही नया व्हाट्सऐप अकाउंट बनाने और उसे रि-वेरिफाइ करने में असमर्थ हैं। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि इसके अलावा व्हाट्सऐप 31 दिसंबर, 2019 के बाद से सभी विंडोज फोन्स से सपोर्ट वापस ले रहा है। इसी महीने से माइक्रोसॉफ्ट भी अपने विंडोज 10 मोबाइल ओएस से सपोर्ट खत्म कर रहा है। मैसेंजर सर्विस प्लेटफॉर्म को अपनी अन्य सर्व...

स्पोटिफाई ने अपने प्लेटफॉर्म से किया राजनीतिक विज्ञापनों को बैन

Image
नई दिल्ली: फेसबुक पर कटाक्ष करते हुए स्वीडीश म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पोटिफाई, अपने प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगाकर ट्विटर और गूगल जैसे तकनीकी फर्मों की कतार में शामिल हो गया है। वहीं फेसबुक ने अभी तक राजनीतिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है। स्पोटिफाई ने कहा कि उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगाया है। कंपनी ने व्यापार प्रकाशन एड एज को दिए एक बयान में कहा, "इस समय हमारे पास, हमारी प्रक्रिया, सिस्टम और टूल्स में उस तरह के आवश्यक स्तर की दृढ़ता नहीं है, जिससे हम ऐसे कंटेंट की समीक्षा कर सकें।" उन्होंने आगे कहा, "हम अपने इस निर्णय पर पुन: मूल्यांकन कर सकते हैं, क्योंकि हमने अपनी क्षमताओं को विकसित करना जारी रखा है।" स्पोटिफाई के 24.8 करोड़ यूजर्स हैं, जिसमें 79 मार्केट के 11.3 करोड़ सब्सक्राइबर्स शामिल है और यह ऑरिजनल और एक्सक्यूसिव पोडकास्ट जैसे 'द जो बडेन पोडकास्ट' और 'एमी शूमर प्रेजेंट्स' उपलब्ध कराता है। इस फैसले के साथ ही स्पोटिफाई, ट्विटर और गूगल जैसे टेक कंपनी की क...

Airte ने 23 रुपये वाला प्लान किया बंद, अब 45 रुपये में मिलेगा बेस पैक

Image
नई दिल्ली: airtel ने सभी सर्किलों में प्री-पेड यूजर्स के लिए 23 रुपये का बेस रीचार्ज प्लान बंद कर दिया है। अब यह प्री-पेड बेस प्लान 95 फीसदी की वृद्धि के साथ 45 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से ग्राहकों को इस प्लान की नई कीमत के बारे में सूचित किया है। यह 45 रुपये का प्री-पेड रीचार्ज 23 रुपये के प्लान के समान लाभ प्रदान करेगा। सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि नए 45 रुपये के एयरटेल स्मार्ट रीचार्ज में स्थानीय और एसटीडी वॉयस कॉलिंग 2.5 पैसे प्रति सेकंड, राष्ट्रीय वीडियो कॉल पांच पैसे प्रति सेकंड और डेटा के लिए 50 पैसे प्रति एमबी की दर लागू होगी। इसके अलावा एसएमएस टैरिफ एक रुपये प्रति मैसेज लोकल, राष्ट्रीय एसएमएस के लिए 1.5 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय संदेशों के लिए प्रति एसएमएस पांच रुपये शुल्क लगेगा। नए 45 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। ये वही लाभ हैं, जो 23 रुपये की प्री-पेड रीचार्ज योजना में भी मिलते थे। कंपनी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक 28 दिनों पर 45 रुपये या उससे अधिक के वाउचर के साथ रीचार्ज करना...

BSNL ने 299 रुपये और 491 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, 20Mbps की स्पीड से मिलेगा डेटा

Image
नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड ( bsnl ) ने दो नए ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च किए है, जिसकी कीमत 299 रुपये और 491 रुपये है। इन दोनों पैक में 20Mbps की डेटा स्पीड दी जाएगी। इस प्लान का लाभ ग्राहक 25 मार्च तक ले सकते हैं। इन दोनों प्लान में 50GB और 120GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा। इतना ही नहीं इन दोनों प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर लोकल व STD अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। साथ ही BSNL लैंडलाइन सर्विस के लिए कुछ बेनिफिट्स भी मिलेंगे। बता दें कि ये दोनों प्लान केवल नए ब्रॉडबैंड यूजर्स और उन BSNL लैंडलाइन यूजर्स के लिए उतारा गया है जो ब्रॉडबैंड सर्विस चाहते हैं। अगर BSNL के 299 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 20Mbps की स्पीड से 50GB इंटरनेट डेटा मिलेगा, जो लिमिट खत्म होने के बाद 1Mbps की स्पीड से यूजर्स को डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर लोकल और STD कॉलिंग फ्री मिलेगी। वहीं ISD कॉलिंग के लिए 1.2 रुपये पर यूनिट की दर से चुकाना पड़ेगा। ये प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान 6 महीनों के लिए वैलिड होगा। इसके बाद यूजर्स...

WhatsApp के इस नए फीचर से अपने आप डिलीट हो जाएगा मैसेज

Image
नई दिल्ली: Facebook के मैसेजिंग ऐप WhatsApp के हालिया एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.275 में डिसएपीयरिंग मैसेज फीचर देखा गया है। न्यूज पोर्टल जीएसएमएरीना की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप एडमिन्स डिलीट मैसेज फीचर के साथ ग्रुप में मैसेजों के लिए विशिष्ट समय काल तय कर सकेंगे और वह समय पूरा होने पर मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा। शुरुआत में ये फीचर व्यक्तिगत चैट और ग्रुप दोनों में आने वाला था। हालांकि अब रिपोर्ट्स में दावा हुआ है कि यह फीचर ग्रुप चैट्स में ही रहेगा। ग्रुप चैट्स के लिए डिलीट मैसेज फीचर से एडमिन्स के लिए पुराने मैसेज और पुरानी चैट्स मैनेज करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा व्हाट्सऐप का बहुप्रतीक्षित डार्कमोड फीचर भी लॉन्च होने के लिए तैयार है और कहा जा रहा है कि कुछ ऐप यूजर्स पहले ही इसका परीक्षण कर चुके हैं। ऐप के बीटा वर्जन पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबीटाइंफो ने भी खुलासा किया था कि व्हाट्सऐप के एंड्रोएड वर्जन के लिए डार्क थीम अपडेट रिलीज के लिए तैयार है। व्हाट्सऐप आईओएस यूजर्स के लिए एक नए बीटा अपडेट पर भी काम कर रहा है। इसके अंतर्गत म्यूट किए गए स्टेटस अपडेट हाइड करने, स...

Jio ने 199 रुपये वाला नया प्लान किया पेश, मिलेगा 1,024GB डाटा

Image
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए 199 रुपये वाले टॉप-अप वाउचर को अपडेट किया है। इसमें फाइबर सब्सक्राइबर्स को एक टीबी (1,024 जीबी डाटा) का लाभ मिलेगा और इसकी वैधता सात दिनों की होगी। बता दें कि इससे पहले इस पैक में यूजर्स को सिर्फ 100 जीबी डाटा का लाभ मिलता था। इसके अलावा जियो के इस वाउचर का लाभ 699 रुपये और 849 रुपये वाले फाइबर यूजर्स भी उठा सकते हैं। बता दें कि जियो के दोनों फाइबर प्लांस एफयूपी लिमिट के साथ आते हैं। JIO 199 रुपये वाला टॉप-अप वाउचर कंपनी ने जियो फाइबर यूजर्स को ज्यादा डाटा देने के लिए 199 रुपये वाले टॉप-अप प्लान उतारा था, जिसमें यूजर्स को 1टीबी (1,024 जीबी डाटा) डाटा मिलेगा और सात दिनों की वैधता मिलेगी। बता दें कि जियो का 199 रुपये वाला ऑफर फाइबर प्लान नहीं है बल्कि केवल एक टॉप-अप वाउचर है और इसे मंथली रेंटल के हिसाब से रिचार्ज कराया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर यूजर 699 रुपये का फाइबर प्लान इस्तेमाल कर रहा है, तो उसे इस पैक में 150 जीबी डाटा मिलता है। अगर यूजर का 150 जीबी डा...

नए साल पर Google Map के जरिए घूमने का है प्लान तो हो जाएं सावधान

Image
नई दिल्ली: अगर आप गूगल मैप (Google Map) या किसी अन्य जीपीएस सर्विस का इस्तेमाल करके कहीं जा रहे हैं लेकिन मैप आपको गलत रास्ता बता रहा है तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें मैप की कोई गलती नहीं है। दरअसल पृथ्वी के बदलते चुंबकीय क्षेत्र की वजह से मैप सही रास्ता भटक गया है जिसकी वजह से आपको गलत रास्ते पर जाना पड़ जाता है। सुनने में जरा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है कि पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र हर साल 55 किमी से ज्यादा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। वर्ल्ड मैग्नेटिक मॉडल ने पाया कि नॉर्थ पोल के खिसकने की मौजूदा रफ्तार लगभग 55 किमी हर साल होती है। हमारे कंपास और Navigation Apps सही से काम करते रहें, इसके लिए वैज्ञानिक वर्ल्ड मैग्नेटिक मॉडल नए अपडेट जारी करते रहते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पृथ्वी का चुंबकीय उत्तरी ध्रुव खिसक रहा है, ये एक नियमित प्रक्रिया है। हालांकि पिछले कुछ सालों से इसकी रफ्तार में तेजी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि Navigation Apps पर इसका कोई प्रभाव न पड़े, इसके लिए वैज्ञानिक हर पांच साल बाद वर्ल्ड मैग्नेटिक मॉडल (डब्ल्यूएमएम) में नए...

Airtel ने अपने पॉपुलर प्लान में किया बदलाव, जानिए मिलने वाले फायदे

Image
नई दिल्ली: Airtel ने अपने 558 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान की वैधता अब 26 दिन कम कर दी गई है यानी इस पैक में यूजर्स को 82 दिनों की जगह 56 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एयरटेल 558 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 3 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते रहेगा। इस बदलाव के साथ ये प्लान सभी सर्कल में उपलब्ध है और इसे ग्राहक Airtel Thanks ऐप या कंपनी की वेबसाइट से रीचार्ज करा सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल 558 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को शॉ अकादमी से चार हफ्ते का मुफ्त कोर्स मिलता है जहां वे फोटोग्राफी से लेकर म्यूजिक तकमें सीख सकते हैं। हालांकि इसकी वैधत सिर्फ 28 दिनों की होगी। इसके अलावा ग्राहकों को विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। Airtel के इस सब्सक्रिप्शन में ग्राहक Zee5, HOOQ, 370 से ज़्यादा लाइव टीवी चैनल और 10,000 से ज्यादा सिनेमा देख पाएंगे। इसके अलावा इस पैक में FASTag पर 100 रुपये कैशबैक भी मिलता है। गौरतल...

Google Pay यूजर्स को दे रहा है 2020 रुपये जीतने का मौका

Image
नई दिल्ली: गूगल का पेमेंट ऐप google pay एक बार फिर ग्राहकों के लिए खास तोहफा लेकर आया है। इस ऑफर का नाम है Google Pay 2020 stamps है। यूजर्स को ऐप के जरिए स्टैंप्स इकट्ठा करना होगा, जिससे वो 2020 रुपये तक का रिवॉर्ड जीत सकते हैं। बता दें कि गूगल पे ने दिवाली के समय भी इसी तरह का एक ऑफर पेश किया था। इसके लिए यूजर्स को Google Pay ऐप के rewards सेक्शन में जाना होगा और फिर बलून, डीजे, सनग्लासेस, डिस्को, टॉफी, सेल्फी और पिज्जा जैसे स्टैंप्स इकट्ठा करने होंगे। ये स्टैंप्स तीन लेयर में दिए गए हैं, जो मिलकर एक पूरा केक बन जाता है, जिन्हें पाने के बाद यूजर्स 2020 रुपये तक की राशि जीत जाएंगे। इसके अलावा केक की हर लेयर को पूरा करने पर भी बोनस रिवॉर्ड मिलेगा। स्टैंप्स को कलेक्ट करने के लिए इसमें अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं। बता दें कि एक दिन में अधिकतम 5 स्टैंप्स हासिल कर सकते हैं। ऐसे जीतें स्टैंप किसी बिजनस या गूगल पे यूजर को 98 या उससे ज्यादा रूपये Pay करने पर कम से कम 300 रुपये का बिल जमा करने या ₹98 रुपये का मोबाइल रिचार्ज करने पर दोस्त को गूगल पे पर इनवाइट करने पर जब वो अपना पहला पे...

BSNL का नया ऑफर, इस प्लान में 425 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा रोज 3GB डेटा

Image
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी (BSNL) ने क्रिसमस और नए साल पर अपने यूजर्स के लिए 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक आज यानी 25 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2020 तक उठा सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की जगह अब 425 दिनों की हो गयी है। इसके अलावा bsnl ने चुनिंदा रीचार्ज के साथ अतिरिक्त टॉक टाइम देने की जानकारी दी गई है। साथ ही इस पैक में हर दिन 3जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेगा। वहीं BSNL ट्यून्स और BSNL टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। कंपनी ने ऐलान किया है कि वो अपने दो स्पेशल रीचार्ज पैक के साथ अतिरिक्त टॉक टाइम देगी। इसमें 450 रुपये वाला प्लान है जिसमें 500 रुपये टॉक टाइम मिलेगा। वहीं, 250 रुपये वाले प्लान में 275 रुपये का टॉक टाइम दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ यूजर्स 2 जनवरी तक उठा सकते हैं। इससे पहले BSNL ने 96 रुपये, 109 रुपये और 236 रुपये वाला प्री-पेड प्लान पेश किया था। बीएसएनएल के 96 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 10 जीबी 4G डाटा मिलेगा। इसके अलावा 236 रुपये वाले प्लान में 84...

28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 23 रुपये वाला स्मार्ट रीचार्ज किया लॉन्च

Image
नई दिल्ली: इन दिनों टेलीकॉम कंपनियों में सस्ते प्लान को लेकर लगातार वार जारी है। इसी के तहत airtel के सबसे सस्ते प्लान और लंबी वैधता वाले प्लान के बारे में आपको बताते है। दरअसल पैक की वैधता खत्म होने के बाद एयरटेल अपने ग्राहकों को कम कीमत वाले स्मार्ट रीचार्ज की सुविधा देती है, जिसके जरिए आपका एयरटेल अकाउंट ऐक्टिवेट रहेगा। इनकी शुरूआती कीमत 23 रुपये है। चलिए विस्तार से इन प्लान की जानकारी देते हैं। एयरटेल का 23 रुपये वाला स्मार्ट रीचार्ज करके अपने अपने नंबर को ऐक्टिव रख सकते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिलेगा जैसे- कॉल, मैसेज और डेटा। ये प्लान में ग्राहकों को सिर्फ वैलिडिटी मिलेगी। इसका फायदा सिर्फ इतना है कि आपका नंबर ऐक्टिव रहेगा और इनकमिंग कॉल आती रहेगी। Airtel का 49 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 38.52 रुपये का टॉक टाइम और 100 एमबी का डेटा मिलेगा। यानी ग्राहक किसी तरह के आपातकाल की स्थिति में कोई फोन या डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा 28 दिनों की वैधत...

Vodafone ने चार नए प्लान किए लॉन्च, 24 रुपये में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग व डेटा

Image
नई दिल्ली: vodafone ने चार नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत क्रमश: 129 रुपये, 199 रुपये और 269 रुपये है और इसमें यूजर्स को वोडाफोन प्ले और G5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन ने 24 रुपये वाला प्री-पेड प्लान भी लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स गैर-नेटवर्क पर 100 मिनट्स मिलेंगे। Vodafone के 129 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है। इस प्लान में भी वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।इसके अलावा वोडाफोन ने 199 रुपये वाला प्लान भी उतारा है। इसकी वैधता 21 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 1 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही यूजर्स हर दिन 100 एसएमएस का भी फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 269 रुपये वाले वोडाफोन प्री-पेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ 4 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 600 मैसेज मिलेगा। ग्राहकों को Vodafone Play और Zee5 का एक्सेस मिलेगा। वहीं Vodafone के 24 रु...

BSNL ने तीन नए प्लान किए लॉन्च, हर दिन 10GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का मिलेगा लाभ

Image
नई दिल्ली: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने Reliance Jio, Vodafone-Idea और Airtel को टक्कर देने के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन दोनों प्लान की कीमत 96 रुपये और 236 रुपये रखी गयी है और इसमें यूजर्स को लंबी वैधता के साथ हर दिन 10GB डेटा का लाभ मिलेगा। सबसे पहले बात करें अगर बीएसएनएल के 96 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 10 जीबी 4G डाटा मिलेगा। इसके अलावा 236 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अवाला हर दिन 10 जीबी 4G डाटा भी मिलेगा। हालांकि इस प्लान में आपको कॉलिंग और मैसेज का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है। यूजर्स को इस रिचार्ज पैक में 90 दिनों की वैधता के साथ अलग से 20 दिनों की समय सीमा मिलेगी। इसके अवाला इस प्लान में 5 जीबी डाटा दिया गया है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। हालांकि, उन्हें इस प्लान कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 250 मिनट मिलेंगे। हालांकि ये प्लान केरल सर्कल के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इससे पहले बीएसएनएल 7 रुपये और 16 रुपये वाला डाटा प्...

21 दिसंबर से Flipkart पर साल 2019 की सबसे बड़ी Year End Sale, देखिए डिस्काउंट लिस्ट

Image
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Flipkart Year End Sale 2019 शुरू होने वाली है जो 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल के दौरान Samsung Galaxy A50 , Oppo F11, Google Pixel 3 और Honor 10 Lite, Oppo F11 Pro और Asus 5Z सस्ते में बेचा जाएगा। अगर डिस्काउंट ऑफर्स की बात करें तो चुनिंदा स्मार्टफोन को बिना ब्याज वाले ईएमआई के तहत बेचा जाएगा। वहीं फ्लिपकार्ट पर आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस सेल के दौरान Samsung Galaxy S9 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस9+ को 34,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि इसकी असल कीमत 37,999 रुपये रखी गयी है। Samsung Galaxy A50 को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा, फिलहाल 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं हॉनर 10 लाइट स्मार्टफोन को 7,999 रुपये और Honor 9N को 8,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। Oppo F11 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सेल के दौरान 16,990 रुपये में बेचा जाए...

Whatsapp को टक्कर देगा ये ऐप, बिना इंटरनेट कर सकते हैं चैट

Image
नई दिल्ली: अक्सर ऐसा होता है कि इंटरनेट शट डाउन होने की वजह से किसी को चैटिंग ऐप के जरिए मैसेज नहीं भेज पाते हैं। ऐसे में आज आपको एक ऐसे ऐप के बारे में जानकारी देंगे, जिसकी मदद से बिना इंटरनेट के भी चैक कर सकते है। इस ऐप का नाम Fire Chat App है जो बिना इंटरनेट के भी काम करता है। Fire Chat App आपके स्मार्टफोन के Wifi डायरेक्ट और ब्लूटूथ जैसी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करता है। इस ऐप को ओपन गार्डन नाम एक कंपनी ने तैयार किया है, जिसका यूज आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स यूजर कर सकते हैं। अगर आपके यहां भी इंटरनेट शट डाउन है तो आज ही इसे ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इराक, एक्वाडोर और स्पेन सहित दुनियाभर के कई शहरों में लोग इस ऐप को प्रोटेस्ट के दौरान इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि Fire Chat App वाईफाई डायरेक्ट या ब्लूटूथ के जरिए मेश नेटवर्क तैयार करता है जो आस-पास यूज करने वाले Fire Chat यूजर्स से कनेक्ट होता है। जैसे- अगर किसी स्टेडियम में 100 लोग फायरचैट यूज कर रहे हैं तो वो बिना इंटरनेट के 100 लोग से चैट कर सकते हैं। हालांकि इस ऐप का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के त...

WWE का आधिकारिक TikTok चैनल लॉन्च

Image
नई दिल्ली: बाइटडांस टेक्नोलॉजी के स्वामित्व वाली चाइना की शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप TikTok के साथ वल्र्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट ( WWE) ने करार किया है। इसके तहत डब्ल्यूडब्ल्यूई अपने टिकटॉक चैनल पर अन्य दैनिक सामग्री के माध्यम से इन-रिंग मैचों के साथ-साथ बैकस्टेज एक्शन के क्षणों को साझा करेगा। साझेदारी को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई 30 से अधिक सुपरस्टार और 'हॉल ऑफ फैमर्स' के लिए प्रवेश थीम उपलब्ध करा रहा है। इसमें 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन, द अंडरटेकर, अल्टीमेट वॉरियर, बैकी लिंच, जॉन सीना और साशा बैंक्स शामिल हैं। एडवांस मीडिया डब्ल्यूडब्ल्यूई के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जयार डोनलन ने गुरुवार को कहा कि ये साझेदारी डब्ल्यूडब्ल्यूई कंटेंट के साथ एक नए स्तर की पेशकश करता है, जिससे कि टिकटॉक समुदाय को डब्ल्यूडब्लयूई की विश्व प्रसिद्ध सुपरस्टार से जुड़ी अपनी खुद की साझा कहानियों को बनाने में मदद मिल सकेगी। गौरतलब है कि टिकटॉक दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप है। भारत में इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत सर...

WhatsApp पर 15 सेकेंड में 100 मैसेज भेजने पर होगी कार्रवाई

Image
नई दिल्ली: WhatsApp ने स्पैम मैसेज पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए ऐलान किया है कि बल्क मैसेज भेजने वाले अकाउंट के खिलाफ कंपनी कानूनी कार्रवाई करेगी। व्हाट्सऐप ने अपने ब्लॉग में कहा है कि वो ऐसे व्हाट्सएप अकाउंट को बंद कर देगा जो थोक में मैसेज भेजते हैं। इसके अलावा जो लोग फटाफट ग्रुप बनाएंगे उसके खिलाफ भी कार्रवाई किया जाएगा। जैसे- अगर किसी ने व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट पांच मिनट पहले ही बना है और उस अकाउंट से 15 सेकेंड के अंदर 100 मैसेज भेजे जाते हैं तो कंपनी उस अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि कंपनी नए साल (1 फरवरी 2020) से iOS 8 या उससे अधिक पुराने iPhone और 2.3.7 या अधिक पुराने वर्जन वाले किसी भी Android डिवाइस में व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। इसके अलावा 31 दिसंबर 2019 से सभी विंडोज फोन में व्हाट्सऐप बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए व्हाट्सऐप की तरफ से यूजर्स को मैसेज लगातार भेजा जा रहा है ताकि नए साल की शुरूआती में किसी तरह के परेशानी का सामना न करना पड़े। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप, अमेरिका, मैक्सिको और साउथ अमेरिका में व्हाट्सऐप में द...

1 जनवरी से Whatsapp इन स्मार्टफोन में नहीं करेगा काम

Image
नई दिल्ली: दुनियाभर में लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते है ऐसे में आज ये खबर आपको दुखी कर सकता है क्योंकि कंपनी नए साल (1 फरवरी 2020) से iOS 8 या उससे अधिक पुराने iPhone और 2.3.7 या अधिक पुराने वर्जन वाले किसी भी android डिवाइस में व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। इसके अलावा 31 दिसंबर 2019 से सभी विंडोज फोन में व्हाट्सऐप बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए व्हाट्सऐप की तरफ से यूजर्स को मैसेज लगातार भेजा जा रहा है ताकि नए साल की शुरूआती में किसी तरह के परेशानी का सामना न करना पड़े। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप, अमेरिका, मैक्सिको और साउथ अमेरिका में व्हाट्सऐप में दिक्कत देखी जा रही है। यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A71 और Samsung Galaxy A51 लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स गौरतलब है कि हाल ही में WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड WhatsApp यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने WhatsApp को फिंगरप्रिंट के जरिए लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। बता दें कि iPhone यूज़र्स के लिए फिंगरप्रिंट रिकग्निशन और फेस आईडी फीचर साल फरवरी 2019 में ही पेश किया जा चुका था। WhatsApp Fingerprint ...

Jio और Airtel से जुड़ने पर मिलेगा 100-100 रुपये का 'इनाम', जानें पूरा ऑफर

Image
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) और भारती एयरटेल ( airtel ) ग्राहकों को जोड़ने के लिए नए-नए पैतरे अपना रहे हैं। इसी के तहत दोनों कंपनियां रिटेलर्स को अधिक इन्सेंटिव दे रही हैं ताकि वो एक-दूसरे के यूजर्स को अपनी ओर कर सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल रिटेलरों को जियो के हर दो ग्राहक को एयरटेल नेटवर्क से जोड़ने पर 100 रुपये मिलेंगे। वहीं वोडाफोन आइडिया के ग्राहक तोड़ने पर कोई इनाम नहीं दिया जा रहा है। अगर जियो की बात करें तो कंपनी हर नए सिम कार्ड को बेचने पर रिटेलरों को 100 रुपये दे रही है, जबकि पहले एक सिम कार्ड बेचने पर 40 रुपये ही देती थी। एक डिस्ट्रीब्यूटर ने नाम न बताने के शर्त पर कहा कि टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अनलिमिटेड फ्री कॉल्स का ऑफर इसलिए पेश किया है ताकि वो जियो से अधिक से अधिक ग्राहक अपनी ओर कर सकें। गौरतलब है कि जियो ने 6 दिसंबर को दरों में बढ़ोतरी की थी, जिसमें दावा किया गया था कि जियो के प्लान एयरटेल व वोडाफोन से 25 प्रतिशत तक सस्ते हैं। इसके बाद ही एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग को फ्री करने का ऐ...

Airtel Wi-Fi Calling लॉन्च, फ्री में करें किसी भी नेटवर्क पर कॉल

Image
नई दिल्ली: Wi-Fi Calling सपोर्ट देने वाली airtel भारत की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गयी है। Airtel Wi-Fi Calling की मदद से एयरटेल सब्सक्राइबर्स लोकल कॉल कर सकते हैं। कंपनी ने एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग फीचर को दिल्ली-एनसीआर में पेश किया गया है। इसके अलावा ये एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर होम ब्रॉडबैंड के साथ काम करता है। एयरटेल ने बताया कि वो सभी ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स और हॉटस्पॉट्स में सपोर्ट जोड़ने के लिए काम कर रही है। इसके अलावा सभी हैंडसेट में भी इसके लिए सपोर्ट लाया जा रहा है। स्मार्टफोन में Wi-Fi Calling फीचर जरूरी Airtel Wi-Fi Calling फीचर सिर्फ वाई-फाई कॉलिंग फीचर से लैस स्मार्टफोन में ही काम करेगा। बता दें कि iPhone XR, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone SE, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro, Samsung Galaxy J6, Samsung Galaxy On 6, Samsung Galaxy M30s, Samsung Galaxy A10s, Poco F2, Redmi K20 और Redmi K20 Pro में वाई-फाई कॉलिंग फीचर मौजूद है। ऐसे करें ...

Vodafone-Idea Vs Airtel Vs Jio, जानें कौन सा है बेस्ट प्री-पेड प्लान

Image
नई दिल्ली: Vodafone-Idea, airtel और Jio के आज सबसे सस्ते प्री-पेड प्लान की बात करेंगे। इन प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेटा तक का लाभ मिलेगा। चलिए विस्तार से आपको इन तीनों प्लान के बारे में बताते हैं जिससे की पैक रीचार्ज करते समय ज्यादा सोचना न पड़े। Vodafone-Idea 219 रुपये और 449 रुपये वाला प्लान वोडाफोन के 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल, हर दिन 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। वहीं 449 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैधता के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा व 100 मैसेज का लाभ मिलेगा। इसके अलाव पैक में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल भी मिलेगा। बता दें कि Vodafone Idea ने पहले ही 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। Airtel ने 219 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एयरटेल के 219 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को हर दिन 1 जीबी डाटा, 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं 399 ...

Vodafone-Idea ने दो नए प्लान किए लॉन्च, हर दिन 2GB डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग का मिलेगा लाभ

Image
नई दिल्ली: Vodafone-Idea ने एयरटेल को टक्कर देने और यूजर्स को खुश करने के लिए दो नए अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसकी कीमत 219 रुपये और 449 रुपये रखी गयी है। इन दोनोंं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेटा तक का लाभ मिलेगा। इस प्लान का लाभ Idea प्रीपेड ग्राहकों को भी दिया जा रहा है। दोनों ही प्लान को आइडिया सेल्युलर की साइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है। 219 रुपये का प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल, हर दिन 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। वहीं 449 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैधता के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा व 100 मैसेज का लाभ मिलेगा। इसके अलाव पैक में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल भी मिलेगा। बता दें कि Vodafone -Idea ने पहले ही 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। यह भी पढ़ें- OnePlus 7T, OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T Pro पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट गौरतलब है कि हाल ही में Airtel ने 219 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था, जो Vodafone...

Jio Phone के लिए चार बेस्ट ऑल इन वन प्लान लॉन्च, फ्री कॉलिंग का मिलेगा लाभ

Image
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने Jio Phone यूजर्स के लिए 'All-in-One' प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि जियो फोन यूजर्स के लिए पेश किए गए नए प्रीपेड प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में काफी सस्ता है। इन प्लान में गैर-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट फ्री मिलेगा। 75 रुपये का प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए कंपनी ने 75 रुपये का प्लान उतारा है जिसमें 3 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इस प्लान के तहत जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, लेकिन दूसरे नेटवर्क पर सिर्फ 500 मिनट बातें की जा सकेंगीं। यह भी पढ़ें- 17 दिसंबर को Realme XT 730G भारत में होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स 125 रुपये का प्लान इस प्लान में भी जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा , जबकि दूसरे नेटवर्क पर 500 मिनट की कॉलिंग मिलेगी । इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 14 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में 300 मैसेज भी मिलेगा। 155 रुपये का प्लान इस प्लान में भी 28 दिनों की वैधता मिलेगी और हर रोज 1 जीबी यानी कुल 28 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलाव...

Airtel ने नया प्री-पेड प्लान किया लॉन्च, इस पैक के साथ मिलेगा 12,000 मिनट्स फ्री

Image
नई दिल्ली: airtel ने अपने नए प्रीपेड प्लान्स को अपडेट कर दिया है। इसके साथ ही अब एयरटेल प्री-पेड यूजर्स को मौजूदा प्लान के लिए अधिक रकम चुकाने होंगे। इतना ही नहीं एयरटेल ने Jio और ( Vodafone-Idea ) की तरह अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए FUP लिमिट भी तक की है यानी यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए प्रति मिनट 6 पैसे चुकाने होंगे। साथ ही एयरटेल ने अपने कुछ प्लान में बदलाव करके उसे FUP लिमिट के साथ लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को एयरटेल टू एयरटेल नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री मिलेगा। साथ ही अन्य नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग मिनट्स भी दिया गया है। एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान अगर Airtel के सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो 19 रुपये वाले प्लान की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन अब इस प्लान में 2 दिन की वैलिडिटी के साथ 200 एमबी डेटा, एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर 60 मिनट की काॅलिंग मिलेगी। वहीं 35 रुपये वाले प्लान को रिवाइज करके 49 रुपये कर दिया गया है। इसमें 38.52 रुपये का टॉकटाइम, 100 एमबी डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा 65 रुपये वाला पैक 79 रुपये का हो...

Airtel और Vodafone ने अपने दो पॉप्युलर प्रीपेड पैक किए बंद, नया प्लान किया लॉन्च

Image
नई दिल्ली: airtel और Vodafone-Idea के बढ़े हुए टैरिफ रेट आजसे लागू हो गए। इसी के साथ एयरटेल और वोडाफोन ने अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किया है तो कुछ नए पैक पेश किए हैं। अगर इन दोनों कंपनियों के सबसे दो पॉप्युलर प्रीपेड पैक 169 रुपये और 199 रुपये वाले को बंद कर दिया है। Airtel New Plan एयरटेल ने 169 और 199 रुपये वाला प्लान बंद करके 248 रुपये वाला सिंगल प्लान पेश किया है। अगर 169 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की थी और इसमें रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती थी। वहीं 199 रुपये वाले पैक में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलता था। अगर Airtel के 248 रुपये वाले नए प्लान की बात करें तो हर दिन यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में एयरटेल टू एयरटेल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 एफयूपी मिनट मिलेंगे। ये 1000 मिनट खत्म होने के बाद आपको दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए प्रति मिनट 6 पैसे देने पड़ेंगे। Vodafo...

Jio यूजर्स को एक बार फिर बड़ा झटका, प्री-पेड प्लान की कीमतों में 40 फीसदी का इजाफा

Image
नई दिल्ली: Vodafone-Idia ( वोडाफोन-आइडिया ) और airtel ( भारती एयरटेल ) के बाद अब Reliance Jio ( रिलायंस जियो ) ने भी अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों इजाफा करने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो अपने नए प्री-पेड प्लान में 40 फीसदी की बढ़त करने वाला है, जिसे कंपनी की तरफ से 6 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। Reliance Jio ने अपने बयान में कहा है कि यूजर्स का नया ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लान 40 फीसदी महंगा होगा, लेकिन जियो यूजर्स को 300 प्रतिशत तक ज्यादा फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि Reliance Jio ने अक्टूबर में यूजर्स के लिए All in one प्लान पेश किया था, जिसकी कीमत 222 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये हैं। अगर 222 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही हर दिन 2GB डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट की फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। जियो के 333 रुपये वाले प्लान की वैधता 2 महीने की है जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा भी मिलेगा। साथ ही इस प्लान में जियो टु जियो फ्री कॉलिंग और ...