Vodafone-Idea Vs Airtel Vs Jio, जानें कौन सा है बेस्ट प्री-पेड प्लान
नई दिल्ली: Vodafone-Idea, airtel और Jio के आज सबसे सस्ते प्री-पेड प्लान की बात करेंगे। इन प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेटा तक का लाभ मिलेगा। चलिए विस्तार से आपको इन तीनों प्लान के बारे में बताते हैं जिससे की पैक रीचार्ज करते समय ज्यादा सोचना न पड़े।
Vodafone-Idea 219 रुपये और 449 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल, हर दिन 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। वहीं 449 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैधता के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा व 100 मैसेज का लाभ मिलेगा। इसके अलाव पैक में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल भी मिलेगा। बता दें कि Vodafone Idea ने पहले ही 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था।
Airtel ने 219 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 219 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को हर दिन 1 जीबी डाटा, 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं 399 रुपये वाले प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा , 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा। इसकी वैधता 56 दिनों की है। इसके अलावा 444 रुपये वाले प्लान में 56 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा, प्रतिदिन 90 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। बता दें कि तीनों प्लान में यूजर्स को फ्री हेल्लो ट्यून्स, विंक म्यूजिक और एस्ट्रीम ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Reliance Jio 98 रुपये और 149 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए 98 रुपये और 149 रुपये वाला पैश लॉन्च किया है। जियो के 149 रुपये वाले प्लान की वैधता 24 दिनों की है और इसमें हर रोज 1 जीबी डेटा, 100 फ्री मैसेज और जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री के साथ दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 300 FUP मिनट मिलेंगे। साथ ही रिलायंस जियो के ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। वहीं 98 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। हालांकि इसमें पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को सिर्फ 2 जीबी डेटा ही मिलेगा। इसके अलावा प्लान में जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री है और जियो नेटवर्क के बाहर कॉल करने के लिए यूजर्स को IUC वाउचर से रिचार्ज कराना होगा। आईयूसी वाउचर्स की शुरुआत 10 रुपये से होती है। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
Comments
Post a Comment