Google Pay यूजर्स को दे रहा है 2020 रुपये जीतने का मौका

नई दिल्ली: गूगल का पेमेंट ऐप google pay एक बार फिर ग्राहकों के लिए खास तोहफा लेकर आया है। इस ऑफर का नाम है Google Pay 2020 stamps है। यूजर्स को ऐप के जरिए स्टैंप्स इकट्ठा करना होगा, जिससे वो 2020 रुपये तक का रिवॉर्ड जीत सकते हैं। बता दें कि गूगल पे ने दिवाली के समय भी इसी तरह का एक ऑफर पेश किया था।

इसके लिए यूजर्स को Google Pay ऐप के rewards सेक्शन में जाना होगा और फिर बलून, डीजे, सनग्लासेस, डिस्को, टॉफी, सेल्फी और पिज्जा जैसे स्टैंप्स इकट्ठा करने होंगे। ये स्टैंप्स तीन लेयर में दिए गए हैं, जो मिलकर एक पूरा केक बन जाता है, जिन्हें पाने के बाद यूजर्स 2020 रुपये तक की राशि जीत जाएंगे। इसके अलावा केक की हर लेयर को पूरा करने पर भी बोनस रिवॉर्ड मिलेगा। स्टैंप्स को कलेक्ट करने के लिए इसमें अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं। बता दें कि एक दिन में अधिकतम 5 स्टैंप्स हासिल कर सकते हैं।

ऐसे जीतें स्टैंप

  • किसी बिजनस या गूगल पे यूजर को 98 या उससे ज्यादा रूपये Pay करने पर
  • कम से कम 300 रुपये का बिल जमा करने या ₹98 रुपये का मोबाइल रिचार्ज करने पर
  • दोस्त को गूगल पे पर इनवाइट करने पर जब वो अपना पहला पेमेंट करें
  • किसी दोस्त को एक स्टैंप गिफ्ट करें और जब वो उसे स्वीकार करें
  • 2020 नंबर स्कैन करने पर मिलेगा स्टैंप
  • TV या Youtube पर सुनें Google Pay


Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म