Vodafone ने चार नए प्लान किए लॉन्च, 24 रुपये में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग व डेटा

नई दिल्ली: vodafone ने चार नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत क्रमश: 129 रुपये, 199 रुपये और 269 रुपये है और इसमें यूजर्स को वोडाफोन प्ले और G5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन ने 24 रुपये वाला प्री-पेड प्लान भी लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स गैर-नेटवर्क पर 100 मिनट्स मिलेंगे।

Vodafone के 129 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है। इस प्लान में भी वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।इसके अलावा वोडाफोन ने 199 रुपये वाला प्लान भी उतारा है। इसकी वैधता 21 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 1 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही यूजर्स हर दिन 100 एसएमएस का भी फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

269 रुपये वाले वोडाफोन प्री-पेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ 4 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 600 मैसेज मिलेगा। ग्राहकों को Vodafone Play और Zee5 का एक्सेस मिलेगा। वहीं Vodafone के 24 रुपये वाले प्लान में 100 ऑन-नेट नाइट कॉलिंग मिनट मिलते हैं और इनकी वैधता 14 दिनों की है। हालांकि ऑन-नेट कॉलिंग मिनट को रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं लोकल/ नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क जाएगा।

इससे पहले वोडाफोन ने 399 रुपये वाले रेड पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया था। अब vodafone 399 रुपये वाले रेड पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को छह महीने की वैधता मिलेगी। इसके अलावा अनलिमिटेड रोमिंग व लोकल कॉलिंग और 150GB डेटा एक्स्ट्रा भी मिलेगा। साथ ही इस प्लान में वोडाफोन प्ले, मोबाइल शील्ड और जी5 का भी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस प्लान में नए यूजर्स को 2,497 रुपये बेनिफिट मिलेगा। बता दें कि पहले इस प्लान में यूजर्स को 200जीबी डाटा पूरी वैधता के दौरान मिलता था, लेकिन अब इस प्लान में 150जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। यानी पूरी वैधता के दौरान 350जीबी डाटा मिलेगा।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म