Posts

Showing posts from June, 2019

WhatsApp ला रहा ये नया फीचर, यूजर्स अपने स्टेटस को फेसबुक स्टोरी में कर सकेंगे शेयर

Image
नई दिल्ली: Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स मुहैया कराती रहती है। अब कंपनी अपने यूजर्स को नया फीचर देने की तैयारी में है। व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी में शेयर कर सकते हैं। फिलहाल कंपनी का यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है। सबसे पहले यह फीचर उन यूजर्स को दिखेगा जिन्होंने बीटा प्रोग्राम के लिए साइन-अप किया हुआ है। यह भी पढ़ें: Redmi Note 7 Pro को आज से 30 जून तक कभी भी खरीदने का मौका, जानें ऑफर्स रिपोर्ट की माने तो Share to Facebook Story नाम के इस फीचर को आप जल्द ही अपने व्हाट्सएप अकाउंट में देख सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप स्टेटस के नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा, जहां क्लिक करने पर आपके स्क्रीन पर फेसबुक ऐप खुल जाएगा जिसके बाद आप अपने स्टोरी को फेसबुक पर भी पोस्ट कर सकेंगे। साथ ही इस ऑप्शन का इस्तेमाल स्टेटस को दूसरे ऐप जैसे इंस्टाग्राम, जीमेल और गूगल फोटो में भी शेयर करने के लिए किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Shanghai MWC 2019: Vivo ने...

बुरी खबर: 1 जुलाई से इन Smartphones में नहीं काम करेगा Whatsapp

Image
नई दिल्ली: दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब आप नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे, क्योंकि कंपनी अपने इस ऐप को कई स्मार्टफोन में बंद करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और iOS 7 हैंडसेट यूजर WhatsApp नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे, क्योंकि 1 फरवरी, 2020 से इन डिवाइस पर WhatsApp बंद कर दिया जाएगा। साथ ही 1 जुलाई 2019 से Windows Store से भी WhatsApp को हटा दिया जाएगा। रिपोर्ट की माने तो दुनियाभर में 0.24% लोग विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp ने बताया कि मौजूदा समय में WhatsApp एंड्रॉयड के 4.0.3 वर्जन के बाद के सारे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं iPhone में iOS 8 के बाद के सारे वर्जन पर उपलब्ध है। इसके अलावा KaiOS 2.5.1 के बाद के OS पर जैसे- JioPhone और JioPhone 2 पर काम करता है। वहीं इस पूरे मामले पर व्हाट्सऐप का कहना है कि इस फैसले से सिर्फ उन लोगों को ही दिक्कत होगी जो 6 साल से ज्यादा पुराना स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। यह भी पढ़ें- Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी दे रही 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन यह भी पढ़ें- 141 रुपये में...

Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी दे रही 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन

Image
नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi भारत में Mi Credits सर्विस के तहत 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ( Personal loan ) दे रही है। हालांकि कंपनी के इस सर्विस का लाभ पहले कुछ ही ग्राहकों देना शुरू किया था, लेकिन अब इसका लाभ कोई भी शाओमी डिवाइस यूजर्स ले सकता है। इस लोन को 36 महीने के अंदर यूजर्स को डेबिट कार्ट या नेटबैंकिंग के जरिए वापस करना होगा। कंपनी इस लोन पर हर महीने 1.3 से लेकर 2.5 फीसदी इंटरेस्ट चार्ज कर सकती है। हालांकि ये इंटरेस्ट रेट यूजर्स के क्रेडिट स्कोर, लोन की राशि और दूसरे फैक्टर्स के आधार पर मिलेगा। ऐसे करें लोन के लिए अप्लाई अगर आपको भी लोन की जरूरत है और शाओमी डिवाइस यूजस करते हैं तो आराम से Mi Credits सर्विस के तहत 1 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Mi Store पर जा कर Mi Credit App डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप को लॉगिंग करना होगा और फिर यहां कस्टमर को अपनी सारी डिटेल्स भरनी होंगी। यह भी पढ़ें- 141 रुपये में Jio Phone 2 खरीदने का आज खास मौका, 49 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा इतना ही नहीं Mi Cr...

हर दिन कमा सकते हैं हजारों रुपये, बस करना होगा इन वेबसाइट्स को सर्च

Image
नई दिल्‍ली: अगर आप बेरोजगार हैं और घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे साइट्स के बारे में बताएंगे, जिसे सर्च करके आप आसानी से हजारों कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। इसमें paid2youtube , swagbucks और you cubez जैसे साइट्स शामिल हैं। सबसे पहले आप इसमें एक या दो साइट्स को सेलेक्ट करें और उसपर ज्यादा फोकस करें। ताकि ज्यादा समय दे कर उस साइट से अधिक पैसा कमा सकें। दरअसल, कुछ साइट्स हैं जो सेकेंड्स के हिसाब से पेमेंट करते हैं यानी जितना समय आप साइट्स को देंगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। बता दें कि इस पार्ट टाइम काम से तुरंत कमाई नहीं होती, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता है कमाई उतनी अच्छी होने लगती है। Paid2Youtube के जरिए आप हर घंटे 200 रुपए कमा सकते हैं यानी 24 घंटे में 4800 रुपये घर बैठे कमा सकते हैं। इसके लिए इसपर आपको 30 सेकंड का यूट्यूब वीडियो देखकर उसपर कमेंट करना होगा, जिसका आपको पैसा दिया जाएगा। अगर कमाई बढ़ानी है तो इस यूट्यूब चैनल को सबस्‍क्राइब करके और उसे दोस्‍तों के साथ शेयर करें। इसके जरिए कमाई गयी 670 रुपये...

Jio को टक्कर देगा Airtel का नया ऑफर, प्रीपेड यूजर्स को मिलेगा 20GB एक्स्ट्रा डाटा

Image
नई दिल्ली: अगर आप भी एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। airtel ने अपने ग्रहाकों तो 20GB डाटा फ्री में देने का ऐलान किया है। हालांकि इस ऑफर का लाभ वहीं ग्राहक उठा सकते हैं जो अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान्स को रिचार्ज कराते हैं। दरअसल, कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए Airtel WiFi Zone Service शुरू की है। इस सर्विस के हिस्सा लेने वाले यूजर्स को 20GB तक फ्री एयरटेल वाई-फाई डेटा दे रही है, जो कि अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान्स को रिचार्ज करा रहे हैं। बता दें कि एयरटेल वाई-फाई सर्विस 500 से ज्यादा लोकेशंस पर मिल रही है, जिसमें एयरपोर्ट्स, कॉलेज, हॉस्पिटल्स, रिटेल शॉप्स समेत कई पब्लिक प्लेसेज शामिल हैं। यह भी पढ़ें- 941 रुपये में Samsung Galaxy M40 खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा जबदस्त ऑफर Airtel WiFi जोन से कनेक्ट होने के लिए सबसे पहले अपने फोन में My Airtel App को डाउनलोड करें और अपनी लॉगिंग ID बनाएं। इसके बाद Airtel Thanks ऐप्लीकेशन में 'My Wi-Fi' टाइटल पर टैप करें और फिर परमिशन एक्सेप्ट करें। इतना करते ही आप इंटरनेट ब्राउज कर पाएंगे। इसके अलावा, आप OTP ...

PUBG Lite के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा एक्सेस और जीतें प्राइस

Image
नई दिल्ली: Player Unknown’s Battle Grounds ( pubg ) को दुनियाभर में लोग काफी पसंद करते हैं। यही वजह है कि कंपनी ने PUBG Lite पेश किया है। इस पीसी वर्जन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। इस वर्जन की सबसे खास बात ये है कि इसे खेलने के लिए पीसी में हाइ एंड ग्राफिक्स की जरूरत नहीं पड़ेगी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन भारत , पाकिस्तान , बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल और मालदीव में शुरू कर दिया गया है। यानी इन देशों के यूजर्स PUBG Lite के लिए आज से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप PUBG यूजर्स है और पहले से अकाउंट बना रखा है तो आपको केवल लॉगिंग करना है और फिर यहां आपको इवेंट के लिए पार्टिशिपेशन के ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होता है। यह भी पढ़ें- GST चोरी को रोकने के लिए सरकार का बड़ा कदम, अब से मल्टीप्लेक्स में मिलेंगे सिर्फ ई-टिकट ऐसे करें PUBG Lite के लिए रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूजर्स सबसे पहले PUBG के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। इस दौरान आप से गेम खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाल...

Facebook ला रहा नया Preview फीचर, ऐडमिन्स को मिलेगा फायदा

Image
नई दिल्ली: सोशल मीडिया साइट फेसबुक ( Facebook ) आए दिन अपने प्लेटफॉर्म के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी फेसबुक पेज के लिए प्रीव्यू फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इसकी जानकारी एक स्क्रीनशॉट के जरिए सामने आई है जिसमें एक नए प्रीव्यू फीचर को देखा जा सकता है। इस फीचर की मदद से ऐडमिन्स किसी भी पोस्ट से पहले उसका प्रीव्यू देख सकेंगे। यह भी पढ़ें: Mi LED स्मार्ट बल्ब की बिक्री शुरू, 11 साल तक नहीं होगा खराब, 1.6 करोड़ कलर को करेगा सपोर्ट Ahmed Ghanem नामक ट्विटर हैंडल के जरिए एक स्क्रीनशॉट को ट्वीट किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में यह देखा जा सकता है कि फेसबुक पेज पर कुछ पोस्ट करते समय कुछ ऑप्शन्स दिए गए हैं। यहां Share Now ऑप्शन के बगल में एक नए Preview ऑप्शन को देखा जा सकता है। अगर ऐसा कोई फीचर आता है तो फेसबुक पेज का ऐडमिन किसी भी पोस्ट से पहले उसे प्रीव्यू में देख सकता है और पोस्ट को अपनी सुविधा के अनुसार अपलोड करने से पहले ही एडिट कर सकता है। यह भी पढ़ें: World Cup TV Dhamaka Sale: 55इंच, 49इंच और 43इंच वाले MI Smart TV पर मिल रहा 10,000 रुपये का डिस...

Flipkart Mobile Bonanza सेल शुरू, यहां जानें प्रीमियम से लेकर बजट रेंज स्मार्टफोन्स की डिस्काउंट कीमत

Image
नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर Mobile Bonanza सेल को 17 जून यानी आज से लाइव कर दिया गया है। कंपनी की यह सेल आज से 21 जून यानी पांच दिनों तक चलेगी, जिस दौरान ग्राहक स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा सेल के दौरान एक्सिस ( Axis ) बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठाया जा सकता है। ग्राहक फोन की खरीदारी के साथ कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन सी सुविधा भी मुफ्त में पा सकेंगे। आइए नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए जानते हैं स्मार्टफोन्स की डिस्काउंट कीमत बजट रेंज स्मार्टफोन्स की लिस्ट Redmi 6 को 7,499 रुपये में खरीद जा सकता है। redmi y2 को सेल के दौरान 8,499 रुपये में बेचा जा रहा है। Redmi Note 5 Pro को शुरुआती कीमत 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Redmi Note 6 Pro को ग्राहक 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकेंगे। Honor 7S को शुरुआती कीमत 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Honor 9N को 8,999 रुपये में बिक्री के लिए...

कल से शुरू हो रहा Flipkart Mobile Bonanza सेल, जानें किन-किन स्मार्टफोन पर मिल रहा कितना डिस्काउंट

Image
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर Mobile Bonanza सेल की शुरुआत 17 जून यानी कल से होने जा रही है, जो 21 जून तक चलेगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस सेल में ग्राहक कई कंपनियों के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और ऑपर्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा सेल के दौरान एक्सिस ( Axis ) बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ईएमआई ऑप्शन का फायदा भी उठाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर एक साथ कई मैसेज भेजने पर होगी कानूनी कारवाई इस सेल के दौरान ग्राहक Redmi 6 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 3 जीबी रैम व64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Realme 3 के तीनों ही वेरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये, 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये और4 जीबी रैम व64 जीबी स्टोरेज को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Realme 3 Pro को 13,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल...

अब WhatsApp पर एक साथ कई मैसेज भेजने पर होगी कानूनी कारवाई

Image
नई दिल्ली: Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए फैल रहे फेक न्यूज़ को रोकने के लिए कई तरीके अपनाएं हैं। अब कंपनी उन यूजर्स पर कानूनी कारवाई करने जा रही है, जो प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने FAQ पोस्ट के जरिए दी है। इसके तहत अब एक साथ कई लोगों को मैसेज भेजने या फॉरवर्ड करने के अलावा यूजर्स अगर किसी भी तरह के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करते हैं, तो उन पर कानूनी कारवाई की जा सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि यूजर्स पर किस तरह की कानूनी कारवाई की जाएगी। ऐसे यूजर्स पर 7 दिसंबर के बाद से कानूनी कारवाई की जाएगी। कंपनी के इस नए नियम के तहत उन यूजर्स और संस्थान पर कारवाई की जाएगी जो एक साथ कई सारे मैसेज या ऑटोमेटेड मैसेज भेजते हैं। व्हाट्सएप की तरफ से यह कानूनी कारवाई 7 दिसंबर के बाद से की जाएगी। मतलब की अगर आप उन व्हाट्सएप यूजर्स में से एक हैं, जो बल्क में मैसेज भेजते हैं तो आपको 7 दिसंबर के बाद से कानूनी कारवाई का सामना करना पड़ सकता है। कंपनी ने पिछले साल ही बल्क में फैलाए जा रहे अफवाहों और फेस न...

ICC Cricket World Cup 2019: फ्री में यहां देखें Ind vs Pak मैच

Image
नई दिल्ली: ICC cricket world cup में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। अगर आपके घर टीवी नहीं है और लग रहा है कि कही पूरा मैच देखने से आप चुक जाएंगे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप और साइट्स की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप पूरा मैच अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- Father's Day Special: पिता की हेल्थ से लेकर एंटरटेनमेंट तक का ख्याल रखेंगे ये 5 गैजेट आज के समय में ज्यादातर भारतीय यूजर्स जियो नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं और फोन में जियो ऐप को भी डाउनलोड करके रखते हैं ताकि फोन बिल भरने, रिचार्ज करने से लेकर टीवी देखने तक के लिए किसी अन्य ऐप का सहारा न लेना पड़े। ऐसे में भला आप को परेशान होने की क्या जरूर क्योंकि JioTV पर Cricket World Cup 2019 मैच की Live Streaming आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि जियो यूजर्स को प्लान रीचार्ज के साथ Jio TV का फ्री एक्सेस भी मिलता है। यह भी पढ़ें- दुनिया का पहला 48MP सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Asus 6Z भारत में 19 जून को होगा लॉन्च इसके अलावा Cricket World Cup 2019 को Hotstar ( हॉटस्टार ...

JIO का बड़ा ऑफर, 198 व 399 के रिचार्ज पर मिलेगा 100% कैशबैक और शॅापिंग कूपन

Image
नई दिल्ली: Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। इसके तहत जियो अपने प्रीपेड कस्टमर्स को 198 रुपये और 399 रुपये के रिचार्ज पर फ्री अजियो (Ajio) कूपन दे रहा है। इसका लाभ नए और पूराने दोनों ग्राहक ले सकते हैं। कंपनी ने इस ऑफर को 3 जून से 14 जुलाई 2019 तक के लिए पेश किया है। यह भी पढ़ें- Jio Phone 2 की आज दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, मात्र 141 रुपये में बनाएं अपना सबसे पहले बात करते हैं 198 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की तो इसमें 198 रुपये के रीचार्ज पर यूजर्स को 198 रुपये का अजियो कूपन मिलेगा। इस कूपन को पांच बार रिडीम कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अजियो रिलायंस ( ajio .com ) पर कपड़ों से लेकर एक्सेसरी खरीद में कर सकते हैं। ध्यान रहें कि इस कूपन का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं जब आप 999 रुपये खरीदारी करेंगे और एक महीने में एक बार ही कूपन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- 4 महीने के अंदर दूसरी बार Vivo Y93 के दाम में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत ठीक 198 रुपये की तरह ही 399 रुपये के प्लान पर भी आपको 399 रुपये का अजियो कूपन मिलेगा। हालांकि इसका इस्तेमा...

Amazon FAB Phones Fest सेल, यहां जानें किन स्मार्टफोन्स पर मिल रही अच्छी डील और ऑफर्स

Image
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) पर चल रहे FAB Phones Fest सेल का आज तीसरा दिन है। इस सेल की शुरुआत 10 जून से हुई थी जो 13 जून यानी कल भर ही चलेगी। कंपनी अपने इस सेल के माध्यम से स्मार्टफोन्स पर 40% तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा भी आप मिल रहे एक्सचेंज ऑफर, टोटल डैमेज प्रोटेक्शन और ईएमआई ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें: Reliance Jio Triple Play Plan: एक ही प्लान में मिलेंगी ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और DTH के लिए ये खास सुविधाएं इस सेल में प्रिमियम स्मार्टफोन्स से लेकर बजट रेंज स्मार्टफोन्स को अच्छी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। यहां सबसे बेस्ट डिस्काउंट के साथ oneplus 6t को लिस्ट किया गया है। इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के साथ 31,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा iphone XR और iPhone X को भी पहले से सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 58,999 और 67,999 रुपये है। यह भी पढ़ें: ये हैं 23 रुपये स...

ये हैं 23 रुपये से लेकर 65 रुपये तक Airtel के बेस्ट प्लान, फुल टॉक टाइम के साथ मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Image
नई दिल्ली: एयरटेल अपने यूजर्स के लिए हर दिन नए-नए प्लान पेश करता है ताकि यूजर्स उसका लाभ ले सके। इसी कड़ी में आज हम एयरटेल के कुछ ऐसे प्लान्स बताएंगे जो काफी सस्ते हैं और उसमें आपको 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड डेटा का भी लाभ मिलेगा। इन प्लान की शुरुआती कीमत 23 रुपये से लेकर 65 रुपये हैं। यह भी पढ़ें- Mi Super Sale: Redmi के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, जानिए पूरा ऑफर airtel के 23 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस पैक में यूजर्स को डेटा का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन 28 दिनों की वैधता के साथ 23 रुपये का फुल टॉक टाइम मिलेगा। अगर लोकल मैसेज करते हैं तो आपको 1 रुपया चार्ज करना पड़ेगा और वहीं STD मैसेज के लिए 1.5 रुपये चुकाने पड़ेंगे। Airtel के 29 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में 520 MB डेटा का भी लाभ यूजर्स को मिलेगा। गौरतलब है कि ये एयरटेल का सबसे सस्ता डेटा प्लान है। हालांकि इसमें टॉक टाइम का लाभ यूजर्स को नहीं मिलेगा। यह भी पढ़ें- कल भारत में Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20i होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स कं...

कल से शुरु हो रहा Amazon Fab Phone Fest सेल, काफी सस्ते में मिलेंगे ये स्मार्टफोन्स

Image
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) पर Fab Phone Fest सेल का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल की शुरुआत 10 जून यानी कल सोमवार को होने जा रही है जो 13 जून तक चलेगी। चार दिनों तक चलने वाले इस सेल में ग्राहक स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। इस सेल में आप iPhone X, oneplus 6t , Huawei P30 Pro , Redmi 6A , redmi y2 और Redmi Y3 जैसे स्मार्टफोन्स पर अच्छी छूट का फायदा उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें: Vodafone ने फैमिली प्लान किया लॉन्च, एक साथ 5 यूजर्स उठा सकेंगे अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का फायदा Samsung Galaxy M30 को भी इस सेल के दौरान ओपन सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यहां आप OnePlus 6T के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा iPhone X को भी छूट के साथ और नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। सेल में ग्राहक बजट रेंज स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इनमें Vivo Y91i , Honor 9N, Mi A2, Redmi 7, Redmi 6A और Oppo A5 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। वहीं Nokia के स्मार्टफोन...

Airtel एयरटेल का बड़ा ऐलान, हर रोज यूजर्स को 400MB डाटा मिलेगा फ्री

Image
नई दिल्ली: airtel अपने यूजर्स को खुश करने के लिए हर दिन कुछ नया कर रहा है और इसकी कड़ी में एयरटेन एक बार फिर अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रहा है। इसके तहत यूजर्स को हर रोज 400MB डेटा फ्री में मिलेगा। हालांकि इसका लाभ सिर्फ वहीं यूजर्स ले सकते हैं जिन्होंने एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड किया है। यह भी पढ़ें- Amazon पर 'भैंस की आंख' को खुब पसंद कर रहे हैं लोग, सस्ते दाम में चप्पल से लेकर मिलता है सबकुछ कंपनी का ये ऑफर प्रमोशनल है इससे कंपनी का Airtel Thanks App अधिक-से-अधिक डाउनलोड होगा और डाउनलोड करने वाले ग्राहकों को फ्री में डाटा मिलेगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोरे से एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद 399, 448 या फिर 499 रुपये का रिचार्ज करना होगा। इन तीनों प्लान में 400 एमबी डाटा ज्यादा मिलेगा। ऐसे में लेगा लाभ अगर आपने एयरटेल थैंक्स ऐप से 399 रुपये का रीचार्ज किया है तो इसमें आपको 84 दिनों की वैधता के साथ रोज 1.4 जीबी डाटा मिलेगा। यानी हर दिन 400MB डेटा फ्री में मिलेगा। लेकिन अगर आप एयरटेल थैंक्स ऐप ये प्लान नही...

Amazon पर 'भैंस की आंख' को खुब पसंद कर रहे हैं लोग, सस्ते दाम में चप्पल से लेकर मिलता है सबकुछ

Image
नई दिल्ली: एक भारतीय कंपनी ने अपने ब्रांड का नाम 'भैंस की आंख' रखा है, जिसका आशय आश्चर्य या झटका लगने से है। इन चप्पलों की बिक्री अमेजन इंडिया ( Amazon ) पर हो रही है और कंपनी के ऐप में भैंस लिखकर सर्च करने से भैंस की आंख ( Bhains ki Aankh ) चप्पलें दिखने लगती हैं। कंपनी इन चप्पलों के अलावा टी-शर्ट और कप समेत कई प्रोडक्ट्स भी बेच रही है। यह भी पढ़ें- खुशखबरी: Bharatpe App से 1 लाख रुपये तक का ले सकते हैं लोन, ब्याज दर है बेहद कम   इन चप्पलों की बाजिब कीमत रखी गई है और कई यूजर्स ने इनकी प्रशंसा भी की है। अमेजन पर इन उत्पादों के बारे में कंपनी ने लिखा है कि लंबे समय तक काम के थकान के बाद हमारी चप्पलों को पहन कर आप आराम महसूस करेंगे। क्या आप गर्म, नरम, मुलायम और आरामदायक चप्पलें खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए है। यह भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vodafone का बेस्ट प्लान, कीमत 200 रुपये से कम, सबकुछ मिलेगा फ्री अमेजन पर ना सिर्फ भैंस की आंख जैसे अपारंपरिक नाम के ब्रांड्स हैं। बल्कि आप 'ड्रंकेन वुमेंस स्लिप ऑन कारपेट स्लिपर्स' या 'ड्रंकेन वुमेंस स्ट्रिप्ड बोनॉट विं...

खुशखबरी: Bharatpe App से 1 लाख रुपये तक का ले सकते हैं लोन, ब्याज दर है बेहद कम

Image
नई दिल्ली: अगर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसे की तंगी के कारण उसे शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मोदी सरकार अब आपको 1 लाख रुपये तक का लोन दे रही है, जिसपर आपसे मामूली ब्याज वसूला जाएगा। इस लोन के लिए आपको बैंक भी जाने की जरूरत नहीं है। इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही ले सकते हैं।बता दें कि इस ऐप के ब्रांड एंबेसडर सलमान खान है। यह भी पढ़ें- पुराने Mobile के डेटा को मिनटों में करें नए फोन में ट्रांसफर, फॉलों करें ये स्टेप हालांकि इसके लिए भारतपे ऐप ( Bharatpe App) अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और यहां अपनी आईडी क्रिएट करनी होगी। इस ऐप को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 18 हजार से ज्यादा लोगों ने 4.5 स्टार दिए हैं। अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो google play store से इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप 16MB का है। यह भी पढ़ें- आज Realme C2 खरीदने का मौका, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी फ्लैश सेल कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वो उन व्यापारियों को उधार देने के लिए अप...

Flipkart Flipstart Days सेल, लैपटॉप और फ्रिज समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 80% का डिस्काउंट

Image
नई दिल्ली: Flipkart पर आज से Flipkart Flipstart Days सेल शुरू हो गयी है, जो 3 जून तक चलेगी। इस सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट्स समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया मिल रहा है। इसके लिए फ्लिपकार्ट ने Axis Bank के साथ पार्टनरशिप की है। यानी अगर फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Axis Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं या फिर EMI पर खरीदारी करते हैं तो आपको 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। यह भी पढ़ें- खुशखबरी: Tata Sky ने अपने प्लान में किया बड़ा बदलाव, अब कम कीमत में देख सकेंगे और अधिक चैनल्स Flipkart सेल में लैपटॉप, पावर बैंक, मोबाइल केस समेत प्रॉडक्ट्स पर 80 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी 80 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर दिया गया है। अगर हेडफोन और स्पीकर खरीदेंगे तो 70 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। HP 14q Core i3 7th Gen – (4 GB/1 TB HDD/DOS) 14q-cs0009TU Thin और Light Laptop (14 inch, Jet Black, 1.47 kg) को 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ एक्सचेंज ऑफर 16,000 रुपये का दिया गया है। इसके अलावा Axis Bank की तरफ से 10 फीसदी क...