Amazon FAB Phones Fest सेल, यहां जानें किन स्मार्टफोन्स पर मिल रही अच्छी डील और ऑफर्स
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) पर चल रहे FAB Phones Fest सेल का आज तीसरा दिन है। इस सेल की शुरुआत 10 जून से हुई थी जो 13 जून यानी कल भर ही चलेगी। कंपनी अपने इस सेल के माध्यम से स्मार्टफोन्स पर 40% तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा भी आप मिल रहे एक्सचेंज ऑफर, टोटल डैमेज प्रोटेक्शन और ईएमआई ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio Triple Play Plan: एक ही प्लान में मिलेंगी ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और DTH के लिए ये खास सुविधाएं
इस सेल में प्रिमियम स्मार्टफोन्स से लेकर बजट रेंज स्मार्टफोन्स को अच्छी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। यहां सबसे बेस्ट डिस्काउंट के साथ oneplus 6t को लिस्ट किया गया है। इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के साथ 31,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा iphone XR और iPhone X को भी पहले से सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 58,999 और 67,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें: ये हैं 23 रुपये से लेकर 65 रुपये तक Airtel के बेस्ट प्लान, फुल टॉक टाइम के साथ मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
बजट रेंज स्मार्टफोन्स की बात करें तो यहां Redmi 6A , Redmi 7, Samsung Galaxy M10 , Redmi 6, Honor 8X, Vivo Y91i, Oppo A5S, Honor 8C, Honor 9N, Xolo ZX और Honor 10 Lite स्मार्टफोन्स को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। इनकी कीमत क्रमश: 6,499, 7,999, 7,990, 7,499, 12,999, 7,990, 9,990, 8,999, 8,999, 10,499और 9,999 रुपये है। स्मार्टफोन्स के अलावा भी आप पावर बैंक को भी अच्छी डील के तहत खरीद सकते हैं। साथ ही मोबाइल फोन के कवर पर भी 70% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M40 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Comments
Post a Comment