Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी दे रही 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi भारत में Mi Credits सर्विस के तहत 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ( Personal loan ) दे रही है। हालांकि कंपनी के इस सर्विस का लाभ पहले कुछ ही ग्राहकों देना शुरू किया था, लेकिन अब इसका लाभ कोई भी शाओमी डिवाइस यूजर्स ले सकता है। इस लोन को 36 महीने के अंदर यूजर्स को डेबिट कार्ट या नेटबैंकिंग के जरिए वापस करना होगा। कंपनी इस लोन पर हर महीने 1.3 से लेकर 2.5 फीसदी इंटरेस्ट चार्ज कर सकती है। हालांकि ये इंटरेस्ट रेट यूजर्स के क्रेडिट स्कोर, लोन की राशि और दूसरे फैक्टर्स के आधार पर मिलेगा।

ऐसे करें लोन के लिए अप्लाई

अगर आपको भी लोन की जरूरत है और शाओमी डिवाइस यूजस करते हैं तो आराम से Mi Credits सर्विस के तहत 1 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Mi Store पर जा कर Mi Credit App डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप को लॉगिंग करना होगा और फिर यहां कस्टमर को अपनी सारी डिटेल्स भरनी होंगी।

यह भी पढ़ें- 141 रुपये में Jio Phone 2 खरीदने का आज खास मौका, 49 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

इतना ही नहीं Mi Credits के लिए आपको अपने PAN Card की फोटो, अपना नाम, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ की पूरी जानकारी देनी होगी। इसके अलावा आपको दूसरे पेज पर अपना एडरेस प्रूफ और सेल्फी अपलोड करना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद शाओमी कस्टमर की एलिजिबिलिटी चेक करके, कंपनी कितना लोन ऑफर कर रही है इसकी जानकारी कस्टमर को स्क्रीन पर दिखाएगा। इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। इस दौरान आपको पैसा वापस करने की तारीख भी बतानी होगी।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म