Facebook ला रहा नया Preview फीचर, ऐडमिन्स को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: सोशल मीडिया साइट फेसबुक ( Facebook ) आए दिन अपने प्लेटफॉर्म के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी फेसबुक पेज के लिए प्रीव्यू फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इसकी जानकारी एक स्क्रीनशॉट के जरिए सामने आई है जिसमें एक नए प्रीव्यू फीचर को देखा जा सकता है। इस फीचर की मदद से ऐडमिन्स किसी भी पोस्ट से पहले उसका प्रीव्यू देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Mi LED स्मार्ट बल्ब की बिक्री शुरू, 11 साल तक नहीं होगा खराब, 1.6 करोड़ कलर को करेगा सपोर्ट

Ahmed Ghanem नामक ट्विटर हैंडल के जरिए एक स्क्रीनशॉट को ट्वीट किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में यह देखा जा सकता है कि फेसबुक पेज पर कुछ पोस्ट करते समय कुछ ऑप्शन्स दिए गए हैं। यहां Share Now ऑप्शन के बगल में एक नए Preview ऑप्शन को देखा जा सकता है। अगर ऐसा कोई फीचर आता है तो फेसबुक पेज का ऐडमिन किसी भी पोस्ट से पहले उसे प्रीव्यू में देख सकता है और पोस्ट को अपनी सुविधा के अनुसार अपलोड करने से पहले ही एडिट कर सकता है।

यह भी पढ़ें: World Cup TV Dhamaka Sale: 55इंच, 49इंच और 43इंच वाले MI Smart TV पर मिल रहा 10,000 रुपये का डिस्काउंट

यह भी पढ़ें: Dish NXT HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में हुई कटौती, यहां जानें सबकुछ

प्रीव्यू फीचर को लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। साथ ही यह फीचर फेसबुक पेज के यूजर्स को कब तक मिलेगा इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। स्क्रीनशॉट के साथ यह भी ट्वीट किया गया है कि फेसबुक ने एक नया प्रीव्यू बटन जोड़ा है ताकि आप पोस्ट करने से पहले इसे देख सकें। ये फीचर अभी डेस्कटॉप और मोबाइल में सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2019 के दौरान मिल रहा Realme 3 Pro जीतने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म