कहीं कोई स्मार्टफोन ऐप आपकी लोकेशन तो नहीं कर रहा ट्रैक? ऐसे लगाएं आसानी से पता और करें बंद

स्मार्टफोन आज के इस दौर में इंसान की बड़ी ज़रूरत बन चुका है। इंसान कई कामों के लिए स्मार्टफोन के भरोसे है। स्मार्टफोन के कई फायदे हैं तो इसके कई नुकसान भी हैं। ऐसे में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय काफी ध्यान और सावधानी रखना ज़रूरी है। खासतौर पर स्मार्टफोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय। इसकी वजह है गूगल का आपकी लोकेशन को ट्रैक करना। बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता पर स्मार्टफोन में गूगल और दूसरे कई ऐसे ऐप्स होते हैं जो आपकी लोकेशन को ट्रैक करते हैं। कई लोगों को तो इस बारे में पता भी नहीं होता। हालांकि कई लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, पर फिर भी ऐप्स के साथ अपनी लोकेशन को शेयर करना सेफ नहीं होता। पर इस बारे में पता लगाया जा सकता है और इसे बंद भी किया जा सकता है।


आसानी से रोका जा सकता है लोकेशन ट्रैकिंग को

स्मार्टफोन ऐप्स के आपकी लोकेशन को ट्रैक करने से रोकना संभव है और बहुत ही आसान भी।

कैसे लगाएं पता?

आपके स्मार्टफोन पर कोई ऐप आपकी लोकेशन ट्रैक कर रहा है या नहीं, यह पता लगाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करें। अब उसमें लोकेशन ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। अब आपको वो सभी ऐप्स दिखने लगेंगे जो आपकी लोकेशन को ट्रैक कर रहे हैं।

आसानी से कैसे करें बंद?

स्मार्टफोन ऐप्स के आपकी लोकेशन ट्रैक करने को आसानी से बंद भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ लोकेशन को टॉगल ऑफ करना है और यह बंद हो जाएगी। अगर आपको सभी ऐप्स की लोकेशन ट्रैकिंग को बंद नहीं करना है तो उस ऐप पर क्लिक करें जिससे आप लोकेशन शेयर करना नहीं चाहते। अब उस ऐप पर लोकेशन सेटिंग्स में लोकेशन को टॉगल ऑफ करके बंद करना है।

smartphones_app_tracking_location.jpg

Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म