Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) ने अपने स्टैंडअलोन ऐप इंस्टाग्राम टीवी आईजीटीवी (IGTV) को बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही कंपनी ने सारी वीडियोज को मुख्य मोबाइल ऐप पर उपलब्ध करा दिया है, ताकि यूजर्स एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी वीडियो देख सकें। बता दें कि कंपनी ने साल 2018 में IGTV ऐप को YouTube के प्रतिस्पर्धी के रूप में पेश किया था। हालांकि, यह ऐप लोगों के बीच ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ।

 


इंस्टाग्राम के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कंपनी ने आईजीटीवी ऐप को मार्च के मध्य में बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी का कहना है कि आईजीटीवी ऐप को वीडियोज को सिंपल बनाने के लिए तैयार किया गया था। ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा गया है कि ऐप के बंद होने के बाद यूजर्स को मेन मोबाइल ऐप पर फुल स्क्रीन पर वीडियो देखने को मिलेगी। इसके अलावा कंपनी नए फीचर लाने की तैयारी कर रही है, जिससे यूजर्स आसानी से वीडियो देखने के साथ-साथ साझा कर सकेंगे। यह जानकारी टेक क्रंच की रिपोर्ट से मिली है।

ये भी पढ़ें: 6000mAh की जंबो बैटरी वाले ये हैं धांसू Smartphones, शुरुआती कीमत 6,999 रुपये

2018 में लॉन्च हुआ IGTV ऐप:

IGTV ऐप को यूट्यूब को टक्कर देने के लिए साल 2018 में लॉन्च किया गया था। इंस्टाग्राम ऐप में एक IGTV बटन भी था जो यूजर्स को मुख्य ऐप से IGTV ऐप पर ले जाता था। लेकिन उस बटन को भी 2020 में प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था। वहीं, कंपनी ने पिछले साल इस ऐप का नाम बदलकर Instagram TV रखा था।

ये भी पढ़ें: Poco M4 Pro ने भारत में दी दस्तक, 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी से है लैस, शुरुआती कीमत 15000 रुपये से कम

टेक ए ब्रेक फीचर:

बता दें कि इंस्टाग्राम ने पिछले महीने टेक ए ब्रेक नाम के फीचर को भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया था। कंपनी का यह फीचर यूजर्स को रिमाइंडर देगा कि उन्होंने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय बिताया है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर से यूजर्स की इंस्टाग्राम एडिक्शन को खत्म किया जा सकेगा। कंपनी के हेड Adam Mosseri ने पहले ही ट्वीट कर टेक ए ब्रेक फीचर की लॉन्चिंग की जानकारी साझा की थी।



Comments

Popular posts from this blog

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म