Airtel, वोडाफोन आइडिया लेकर गजब के प्लान, सालभर मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और ओटीटी सब्सक्रिप्शन
Airtel And Vi 365 Days Recharge Plan : अगर आप अपने फोन को बार बार रिचार्ज करवाने से परेशान हैं तो हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बातने जा रहे हैं कि जिसे एक बार रिचार्ज करवाने के बाद साल भर की टेंशन खत्म हो जाएगी। इसके चलते यूजर्स को कम अंतराल पर अपने नंबर को रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, वार्षिक रिचार्ज योजनाएं अपने मासिक या त्रैमासिक समकक्षों की तुलना में तुलनात्मक रूप से सस्ती हैं।
अगर आप एयरटेल औश्र वोडाफोन आइडिया (वीआई) के उपभोक्ता हैं तो यह खबर आपके लिए है। एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vi) 365 दिनों की वैधता के साथ अपने यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं। योजनाएं न केवल निर्बाध सेवाएं प्रदान करेंगी बल्कि यूजर्स को टैरिफ मूल्य वृद्धि से भी छुटकारा दिलाएगी, जो टेलीकॉम कंपनियां समय-समय पर करती रहती हैं।
एयरटेल का 3359 रुपए का रिचार्ज प्लान
कंपनी के इस रिचार्ज प्लान के जरिए यूजर्स को 499 रुपए के डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल और अमेजन प्राइम मोबाइल की एक साल की वैधता के साथ कई अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म की सुविधा भी मिल जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को पूरे साल भारत में किसी भी ऑपरेटर पर असीमित वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 2.5GB 5G डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही, यूजर्स विंक म्यूजिक (Wynk Music) की सदस्यता, 3 महीने का अपोलो 24x7 सर्कल और मुफ्त हेलोट्यून्स (Hellotunes) का लाभ उठा सकेंगे।
वीआई का 3099 रुपए का रिचार्ज प्लान
वीआई (Vodafone Idea) के इस प्लान से रिचार्ज करवाने पर यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और देश में किसी भी ऑपरेटर पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को एक साल तक डिज्नी + हॉटस्टार और कुछ लाइव स्पोर्ट्स के आयोजनों की सदस्यता भी मिलेगी। एक अन्य ओटीटी लाभ में मुफ्त वीआई फिल्में और टीवी एक्सेस शामिल है। यूजर्स हर महीने 2त्रक्च बैकअप डेटा का भी लाभ उठा सकते हैं।
Comments
Post a Comment