BSNL लेकर आया बूस्टर डोज, 87 रुपए में रोज मिलेगा 1 जीबी डेटा
bsnl Rs 87 Recharge Plan : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक धमाकेदार रिचार्ज प्लान लेकर आया है। बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 87 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसमें उन्हें 1 जीबी हाई-स्पीड डेली डेटा के साथ-साथ 14 दिनों अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलेगी। बीएसएनएल का यह नया प्रीपेड प्लान राज्य के स्वामित्व वाले दूरसंचार ऑपरेटर के सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
डेटा और कॉलिंग के साथ-साथ यूजर्स को प्रतिदिन के आधार पर 100 एसएमएस मिलेंगे। इसे Paytm की मूल कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाली गेमिंग सेवा के साथ भी जोड़ा गया है। बीएसएनएल (BSNL) की वेबसाइट पर यह प्लान मिल जाएगा। 1 जीबी डेली डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 केबीपीएस रह जाएगी।
नया प्लान नई दिल्ली और मुंबई में एमटीएनएल (MTNL) नेटवर्क सहित होम, लोकर सर्विस एरिया और नेशनल रोमिंग में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग भी प्रदान करता है। इसके अलावा, यूजर्स को दैनिक आधार पर 100 एसएमएस मिलेंगे। ये सभी लाभ 14 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध हैं। बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने यह प्लान देश के सभी सर्कल के लिए जारी किया है। इससे पहले, बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 395 दिन की वैलिडिटी के साथ 797 रुपए का रिचार्ज प्लान जारी किया था।
Comments
Post a Comment