थरडस पर कछ घट म ह इस शखस क हए वन मलयन फलअरस बन वलरड रकरड

US Youtuber MrBeast : लॉन्च के कुछ घंटे बाद ही अमेरिकी यूट्यूबर (US Youtuber) जिमी डोनाल्डसन (Jimi Donaldson) उर्फ 'मिस्टरबीस्ट' (MrBeast) थ्रेड्स (Threads) पर वन मिलियन फॉलोअर्स पाने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। 25 वर्षीय यूट्यूबर ने ऐप के लिए साइन अप करने के कुछ ही घंटों बाद 6 जुलाई को सुबह 9:42 बजे (ईएसटी) पर वन मिलियन फॉलोअर्स (One Million Flollowers) हासिल कर लिए। मिस्टरबीस्ट (Mr Beast) ने इसके साथ ही गिनीज वल्र्ड रिकॉड्र्स (Guiness World Record) में भी जगह बनाई है। गिनीज World रिकॉड्र्स ने ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो में उस क्षण को दिखाया, जब मिस्टरबीस्ट के फॉलोअर्स वन मिलियन हो गए।

फिलहाल मिस्टरबीस्ट्स के थ्रेड्स अकाउंट (Threads Account) पर 2.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि, ट्विटर पर उनके 21 मिलियन (21 Million Twitter Followers) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। थ्रेड्स बुधवार को अमेरिका (US), भारत (India), ब्रिटेन (Britain), जापान (Japan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) सहित 100 से अधिक देशों में उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो गया है।

-आईएएनएस



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म