Google ने जारी किया जबरदस्त नया एडिटिंग फीचर, फोटोज को आसानी से कर सकेंगे एडिट

Google New Editing Feature: गूगल ने वेब पर गूगल वन (क्लाउड स्टोरेज सर्विस) सब्सक्राइबर्स के लिए पोर्ट्रेट लाइट, पोर्ट्रेट ब्लर और डायनामिक सहित फोटो शेयरिंग और स्टोरेज सर्विस 'गूगल फोटोज' में नए एडिटिंग फीचर जोड़े हैं। कंपनी ने सोमवार को अपने 'गूगल फोटोज' अकाउंट से ट्वीट किया, अभी जारी किया गया है! पोर्ट्रेट लाइट, पोर्ट्रेट ब्लर, डायनामिक, कलर पॉप, एचडीआर और स्काई सुझाव अब वेब पर गूगल वन मेंबर्स के लिए उपलब्ध हैं, ताकि आप सीधे अपने कंप्यूटर से अपनी फोटोज को आसानी से एडिट कर सकें।

यह भी पढ़ें : केवल 1500 रुपए में 365 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा डेली 2GB डाटा, आज ही कराएं रिचार्ज

कंपनी के सपोर्ट पेज के मुताबिक, 'पोर्ट्रेट लाइट' फीचर पोजिशन और ब्राइटनेस को किसी व्यक्ति के पोर्ट्रेट के हिसाब से एडजस्ट करेगा, वहीं 'पोर्ट्रेट ब्लर' बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट करेगा। कई पैलेट से चुनने के लिए स्काई पर क्लिक करें और स्काई में कलर और कंट्रास्ट को एडजस्ट करें। दूसरी ओर, एचडीआर ऑप्शन बैलेंस फोटो के लिए इमेज में ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें : Jio ने लॉन्‍च किए 5 नए धमाकेदार प्रीपेड प्‍लान, केवल 269 रुपए में फ्री मिलेगा यह सब्‍सक्रिप्‍शन और Unlimited डाउनलोड

इस बीच, इस साल मार्च में, कंपनी ने घोषणा की थी कि मैजिक इरेजर अब सभी पिक्सेल फोन और आईओएस सहित किसी भी गूगल वन सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। मैजिक इरेजर टूल तस्वीरों में डिस्ट्रैक्शन का पता लगाता है, जैसे फोटो बॉम्बर्स या पावर लाइन्स, ताकि यूजर्स उन्हें आसानी से हटा सकें।

(आईएएनएस)



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म