Twitter Verified ने हटाएं 4.2 लाख लेगेसी अकाउंट्स, जल्द हो सकता है लेगेसी ब्लू टिक का अंत
एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से ही अब तक इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं। एलन ने 27 अक्टूबर, 2022 को 44 बिलियन डॉलर्स में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा था। ट्विटर की ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी और प्रभाव को देखते हुए एलन ने ट्विटर को खरीदा था। एलन के ट्विटर का टेकओवर करने के बाद से ही 5 महीने में अब तक इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई बदलाव आ चुके हैं। कुछ समय पहले ही इस बात की जानकारी दी गई थी कि 1 अप्रैल से ट्विटर पर लेगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम (Legacy Verified Program) बंद किया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत जारी किए गए लेगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक/चेकमार्क को भी सभी लेगेसी वेरिफाइड ट्विटर यूज़र्स से वापस लिया जाएगा। हालांकि अभी भी कई लेगेसी वेरिफाइड ट्विटर यूज़र्स के पास ब्लू टिक है। पर हाल ही में ट्विटर वेरिफाइड (Twitter Verified) अकाउंट ने कुछ ऐसा किया जिससे जल्द ही ट्विटर के लेगेसी ब्लू टिक्स के पूरी तरह अंत होने का बड़ा हिंट मिलता है।
सभी अकाउंट्स को किया अनफॉलो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ओर मौजूद वेरिफाइड अकाउंट अब तक करीब 4.2 लाख लेगेसी वेरिफाइड यूज़र्स को फॉलो करता था। पर अब इस अकाउंट ने सभी को अनफॉलो कर दिया है। ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट ने सिर्फ कल से आज तक में ही करीब 2,25,000 लेगेसी वेरिफाइड यूज़र्स को अनफॉलो कर दिया है। ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट के 4.2 मिलियन यानी कि करीब 42 लाख फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें- Twitter अल्गोरिथम हुआ ओपन सोर्स, बढ़ेगी पारदर्शिता
जल्द हटाएं जा सकते हैं सभी लेगेसी ब्लू टिक्स
ट्विटर पर अभी भी बड़ी तादाद में लेगेसी वेरिफाइड यूज़र्स के पास लेगेसी ब्लू टिक्स हैं। पर ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट के सभी अकाउंट्स को अनफॉलो करने का मतलब है जल्द ही ट्विटर से सभी लेगेसी वेरिफाइड यूज़र्स के लेगेसी ब्लू टिक्स पूरी तरह हटाएं जा सकते हैं।
कैसे बचाया जा सकता है ब्लू टिक?
ट्विटर से लेगेसी ब्लू टिक्स हटने के बाद ब्लू टिक रखने का सिर्फ एक ही तरीका बचेगा। और वो तरीका है ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription)। ट्विटर ब्लू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है। इससे यूज़र्स को ब्लू टिक तो मिलता है ही, साथ ही दूसरे कई फीचर्स भी मिलते हैं जो नॉर्मल ट्विटर यूज़र्स को नहीं मिलते।
क्या है सब्सक्रिप्शन फीस?
ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन फीस एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर 11 डॉलर प्रति महीना और ट्विटर वेब के लिए 8 डॉलर प्रति महीना है। भारत में एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपये प्रति महीना और ट्विटर वेब पर 650 रुपये प्रति महीना चुकाने होंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के वार्षिक पैक पर 12% डिस्काउंट मिलता है।
यह भी पढ़ें- Twitter पर वर्ल्डवाइड लॉन्च हुआ नया फीचर, बिज़नेस ऑर्गेनाइजेशन्स के लिए हो सकता है बेहद काम का साबित
Comments
Post a Comment