Twitter के अगले अपडेट में लॉन्ग ट्वीट्स में मिलेगा नया चेंज, Elon Musk ने दी जानकारी
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा था। एलन ने ट्विटर का टेकओवर करने के लिए 44 बिलियन डॉलर्स खर्च किए। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिविटी भी बढ़ गई है। ट्विटर को खरीदने के बाद से अब तक एलन ट्विटर में कई चेंज कर चुके है। ये चेंज सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ही नहीं, बल्कि कंपनी में भी लाए गए हैं। हाल ही में एलन ने ट्विटर के अगले अपडेट में मिलने वाले एक चेंज के बारे में जानकरी दी।
Twitter के नए अपडेट में मिलेंगे ये चेंज
हाल ही में एक यूज़र के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए एलन ने ट्विटर के अगले अपडेट में मिलने वाले चेंज के बारे में जानकारी दी। एलन ने लिखते हुए बताया कि ट्विटर के अगले अपडेट में लॉन्ग ट्वीट्स में बेसिक फॉर्मेटिंग का ऑप्शन करने की सुविधा भी मिलेगी। इससे यूज़र्स ट्विटर पर किसी भी तरह का कंटेंट पोस्ट कर सकेंगे।
एलन ने आगे लिखते हुए जानकारी दी कि ट्विटर की सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस में भी एक चेंज देखने को मिलेगा। इससे लोग अपने कुछ कंटेंट के लिए यूज़र्स से फीस ले सकते हैं और यूज़र्स भी एक क्लिक के ज़रिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Twitter के सबसे प्रमुख सेफ्टी फीचर के लिए अब लगेगी फीस, जानिए डिटेल्स
अब तक हो चुके हैं कई चेंज
एलन ने ट्विटर के टेकओवर के बाद यह साफ कर दिया था कि उनकी लीडरशिप में ट्विटर में कई चेंज देखने को मिलेंगे। एलन को ट्विटर का टेकओवर किए 4 महीने पूरे होने वाले हैं और इन चार महीनों में एलन अब तक ट्विटर के कई फीचर्स में चेंज ला चुके है। इसके साथ ही ट्विटर के लेआउट को भी काफी चेंज कर दिया गया है। साथ ही ट्विटर में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
इतना ही नहीं, ट्विटर के सर्वर्स में भी कई अपडेट किए जा चुके हैं। इसके साथ ही ट्विटर के वर्क कल्चर को भी पूरी तरह से चेंज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- भारत में Twitter के 3 में से 2 ऑफिसों को Elon Musk ने किया बंद, वर्कर्स को दिया यह आदेश....
Comments
Post a Comment