Twitter अब होगा पहले से फास्ट, Elon Musk ने दी चेंज की जानकारी
एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद ही यह साफ कर दिया था कि इसमें समय-समय पर ज़रूरत के हिसाब से कई चेंज किए जाएंगे। 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर टेकओवर के बाद से अब तक एलन ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई चेंज किए हैं। एलन का कहना है कि ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए इसमें सभी ज़रूरी चेंज किए जाएंगे। हाल ही में एलन ने ट्विटर में एक और चेंज की जानकारी दी है।
क्या हुआ चेंज?
एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इम्पॉर्टेंट बैकएंड सर्वर आर्किटेक्चर में चेंज किया गया है। यह चेंज रोल आउट हो गया है।
यह भी पढ़ें- Twitter के नए फीचर में जल्द आएगा एक चेंज, Elon Musk ने दी जानकारी
Twitter होगा पहले से फास्ट
ट्विटर में इम्पॉर्टेंट बैकएंड सर्वर आर्किटेक्चर में चेंज से क्या फायदा होगा, इस बारे में भी एलन ने जानकारी दी। एलन ने बताया कि इस चेंज से ट्विटर पहले से फास्ट होगा।
पहले दे चुके है हिंट
एलन इससे पहले ट्विटर के सर्वर्स में चेंज लाने के बारे में हिंट दे चुके है। एलन ने बताया था कि सर्वर्स में कुछ टेक्निकल इश्यू से कई देशों में ट्विटर की स्पीड कम रहती है। एलन ने ट्विटर के सर्वर्स में ज़रूरी चेंज की बात भी कही थी। हाल ही में एलन द्वारा ट्विटर के इम्पॉर्टेंट बैकएंड सर्वर आर्किटेक्चर में चेंज के रोल आउट होने की जानकारी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की स्पीड पहले से फास्ट होती है या नहीं।
यह भी पढ़ें- Twitter Blue हुआ नए अपग्रेड्स के साथ रीलॉन्च, Elon Musk ने बताया - मिलेंगे आधे Ads
Comments
Post a Comment