सावधान! गलती से भी DM में इस मैसेज पर किया क्लिक तो हैक हो जाएगा Instagram अकाउंट, तेजी से हो रहा है वायरल

इंस्टाग्राम (Instagram) का डीएम स्कैम दोबारा वापस आ गया है, जिसकी शुरुआत पिछले साल हुई थी। हैकर्स इस स्कैम के जरिए यूजर्स के इंस्टाग्राम तक पहुंचकर अकाउंट हैक कर लेते हैं और आपकी अनुमति के बिना प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि इस स्कैम की जानकारी पहली बार जून 2021 में मिली थी।


Instagram स्कैम :

जालसाज सबसे पहले इंस्टाग्राम पर एक लिंक भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है, 'इसे बनाने में मुझे 3 घंटे लगे। मैं आशा करता हूं कि आपको ये पसंद आया होगा। इसके अलावा जालसाझ कई बार कैप्शन कहानी भी लिख देते हैं। साझा किया गया लिंक ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि यह एक Instagram पोस्ट हो। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन की स्क्रीन पर लॉग-इन पेज ओपन होता है।

ये भी पढ़ें: Buy Now Pay Later: आज खरीदारी और कल पेमेंट की बारी, Loan लेने की ये सेवा पड़ेगी भारी, जानिए ये 4 वजह

इस पेज पर आपको वीडियो या पिक्चर देखने से पहले लॉग-इन करने के लिए कहा जाता है और यहां से स्कैम की शुरुआत हो जाती है। यह फेक पेज हैकर्स द्वारा तैयार किया गया है और जो लॉग-इन डिटेल आप एंटर करेंगे वो जानकारी हैकर्स तक पहुंच जाएगी। इसके बाद हैकर्स आसानी से आपके अकाउंट का एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं।

इस लिंक के जरिए हैकर्स आपके साथ-साथ आपके फॉलोवर्स तक पहुंच जाते हैं और उनके अकाउंट भी हैक कर लेते हैं। ऐसे में सावधान रहने की बहुत जरूरत है और बिना जांच-पड़ताल किए बिना किसी भी लिंक को ओपन नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Redmi Note 11E 5G स्मार्टफोन लॉन्च, डिमेंसिटी प्रोसेसर के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत


ऐसे करें मैलिशियस लिंक की पहचान :

इंस्टाग्राम पर आपके पास भी कोई लिंक आया है तो परेशान न हो। हम एक तरीका बताएंगे, जिससे आप लिंक की विश्वसनीयता की जांच कर पाएंगे। इसके लिए यूआरएल पर ध्यान दें। यदि यूआरएल में केवल HTTP है तो समझ जाए कि यह फेक लिंक है। इंस्टाग्राम सहित लगभग सभी वेबसाइट्स के लिंक में HTTPS होता है। इसका मतलब है कि यह सेफ लिंक है और कोई भी हैकर इसे हैक नहीं कर पाएगा।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म