Posts

Showing posts from March, 2022

WhatsApp ने 18.58 लाख भारतीय अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध, जानें वजह

Image
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने प्लेटफॉर्म पर 18.58 लाख भारतीय अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। कंपनी का कहना है कि अकाउंट्स पर प्रतिबंध यूजर्स की तरफ से मिली शिकायतों के बाद लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 18.58 लाख अकाउंट्स में से ज्‍यादातर अकाउंट्स गलत व्यवहार वाले हैं, जबकि इनमें 24 ऐसे भारतीय अकाउंट हैं, जिन्होंने दूसरे अकाउंट्स को ब्लॉक करने की मांग की थी। इसे भी पढ़ें: 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्च हुई Dizo Watch 2 Sports, कीमत 2000 रुपये से कम रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप ने 1 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के बीच अकाउंट्स पर बैन लगाया था। इससे पहले मैसेजिंग ऐप ने दिसंबर में 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि नए आईटी नियम 2021 का पालन करते हुए ये कार्रवाई की गई है। इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine crisis : Apple ने रूस के खिलास उठाया सख्त कदम, प्रोडक्ट्स की बिक्री और सर्विस पर लगाया प्रतिबंध फेसबुक ने 1 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स पर लगाया बैन: आपको बता दें कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक जिसे ...

सावधान! गलती से भी DM में इस मैसेज पर किया क्लिक तो हैक हो जाएगा Instagram अकाउंट, तेजी से हो रहा है वायरल

Image
इंस्टाग्राम (Instagram) का डीएम स्कैम दोबारा वापस आ गया है, जिसकी शुरुआत पिछले साल हुई थी। हैकर्स इस स्कैम के जरिए यूजर्स के इंस्टाग्राम तक पहुंचकर अकाउंट हैक कर लेते हैं और आपकी अनुमति के बिना प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि इस स्कैम की जानकारी पहली बार जून 2021 में मिली थी। Instagram स्कैम : जालसाज सबसे पहले इंस्टाग्राम पर एक लिंक भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है, 'इसे बनाने में मुझे 3 घंटे लगे। मैं आशा करता हूं कि आपको ये पसंद आया होगा। इसके अलावा जालसाझ कई बार कैप्शन कहानी भी लिख देते हैं। साझा किया गया लिंक ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि यह एक Instagram पोस्ट हो। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन की स्क्रीन पर लॉग-इन पेज ओपन होता है। ये भी पढ़ें: Buy Now Pay Later: आज खरीदारी और कल पेमेंट की बारी, Loan लेने की ये सेवा पड़ेगी भारी, जानिए ये 4 वजह इस पेज पर आपको वीडियो या पिक्चर देखने से पहले लॉग-इन करने के लिए कहा जाता है और यहां से स्कैम की शुरुआत हो जाती है। यह फेक पेज हैकर्स द्वारा तैयार किया गया है और जो लॉग-इन डिटेल आप एंटर करेंगे वो जानकारी है...

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

Image
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) ने अपने स्टैंडअलोन ऐप इंस्टाग्राम टीवी आईजीटीवी (IGTV) को बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही कंपनी ने सारी वीडियोज को मुख्य मोबाइल ऐप पर उपलब्ध करा दिया है, ताकि यूजर्स एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी वीडियो देख सकें। बता दें कि कंपनी ने साल 2018 में IGTV ऐप को YouTube के प्रतिस्पर्धी के रूप में पेश किया था। हालांकि, यह ऐप लोगों के बीच ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ।   इंस्टाग्राम के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कंपनी ने आईजीटीवी ऐप को मार्च के मध्य में बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी का कहना है कि आईजीटीवी ऐप को वीडियोज को सिंपल बनाने के लिए तैयार किया गया था। ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा गया है कि ऐप के बंद होने के बाद यूजर्स को मेन मोबाइल ऐप पर फुल स्क्रीन पर वीडियो देखने को मिलेगी। इसके अलावा कंपनी नए फीचर लाने की तैयारी कर रही है, जिससे यूजर्स आसानी से वीडियो देखने के साथ-साथ साझा कर सकेंगे। यह जानकारी टेक क्रंच की रिपोर्ट से मिली है। ये भी पढ़ें: 6000mAh की जंबो बैटरी वाले ये हैं धांसू Smartphones, शुरुआती कीमत 6,999 रुपये 2018 में लॉन्च हुआ IGT...