WhatsApp Trick: वाॅट्सऐप पर बिना टाइप करें भेजे मैसेज, जानिए तरीका
नई दिल्ली। वाॅट्सऐप (WhatsApp) वर्तमान समय मे सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग एप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। वाॅट्सऐप अपने यूज़र्स को कई तरह के फीचर्स देता है। वाॅट्सऐप की यह कोशिश रहती है कि मौजूदा यूज़र्स तो इस चैटिंग ऐप से जुड़े ही रहे, साथ ही नए यूज़र्स भी इससे जुड़े। वाॅट्सऐप का इस्तेमाल मुख्य रूप से चैटिंग के लिए किया जाता है। यूज़र्स अपने फोन में वाॅट्सऐप पर मैसेज टाइप करके उसे भेजते हैं। पर ऐसा भी एक तरीका है जिससे अपने एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके बिना मैसेज टाइप किए वॉयस असिस्टैंट (Voice Assistant) का इस्तेमाल करके मैसेज भेज सकते हैं।
यह भी पढ़े - WhatsApp Privacy: अपने चेहरे को स्कैन करके खोले वाॅट्सऐप चैट्स, प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित
कैसे भेजे बिना टाइप किए वाॅट्सऐप मैसेज
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर
अपने एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन पर बिना टाइप किए वाॅट्सऐप (WhatsApp) मैसेज भेजने से पहले वाॅट्सऐप और गूगल असिस्टैंट (Google Assistant) के लेटेस्ट वर्ज़न अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाल करें।
- सबसे पहले गूगल असिस्टैंट के टॉप राइट कॉर्नर में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
- इसके बाद Popular Settings पर टैप करें।
- अब Personal Results को ऑन करें।
- इसके बाद "हैलो गूगल" या "ओके गूगल" कहकर वॉयस असिस्टैंट को ऐक्टिवेट करें।
- अब "सेंड ए वाॅट्सऐप मैसेज टू 'जिसे मैसेज भेजना है उसका नाम" कहें।
- इसके बाद जो मैसेज भेजना है वो बोलकर गूगल असिस्टैंट को बताएं।
- इसके बाद "ओके, सेंड इट" कहें।
- अब गूगल असिस्टैंट आपका मैसेज वाॅट्सऐप पर भेज देगा।
यह भी पढ़े - WhatsApp Status Download: कैसे डाउनलोड करें दूसरों का वाॅट्सऐप स्टेटस, जानिए आसान ट्रिक
आईओएस स्मार्टफोन पर
आईफोन (iPhone) पर आईओएस (iOS) 10.3 या उससे ऊपर के वर्ज़न पर ही यह फीचर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- सबसे पहले Settings पर क्लिक करें।
- इसके बाद Siri and Search पर टैप करें और इसे ऐक्टिवेट करें।
- इसके बाद नीचे WhatsApp पर क्लिक करें और Use with Ask Siri को ऐक्टिवेट करें।
- अब "हे सिरी, सेंड ए वाॅट्सऐप मैसेज टू 'जिसे मैसेज भेजना है उसका नाम" कहें।
- इसके बाद जो मैसेज भेजना है वो बोलकर सिरी को बताएं।
- इसके बाद उस मैसेज का एक प्रीव्यू आईफोन की स्क्रीन पर आएगा और सिरी इसे पढ़कर भी सुनाएगा।
- इसके बाद सिरी आपसे पूछेगा की क्या आप मैसेज भेजने के लिए तैयार है, जिसके जवाब में आपको "येस" कहना है।
- अब सिरी आपका मैसेज वाॅट्सऐप पर भेज देगा।
यह भी पढ़े - वाॅट्सऐप पर भेजें गायब होने वाले मैसेज
Comments
Post a Comment