WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, नए मैसेज के बाद भी आर्काइव कर सकेंगे चैट्स

नई दिल्ली। वाट्सऐप ( WhatsApp launches new feature ) वर्तमान समय मे सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग ऐप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। ऐसे मे वाट्सऐप समय-समय पर अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। इससे यूज़र्स को वाट्सऐप पर एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है और उनका इंट्रेस्ट भी बढ़ता है। वाट्सऐप फीचर्स की लिस्ट मे अब एक नया फीचर जुड़ा है। इस फीचर की मदद से हम नये मैसेज आने के बाद भी किसी भी चैट को आर्काइव कर सकते हैं। वाट्सऐप ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है।

वाट्सऐप के इस फीचर की मदद से यूज़र को अपने मैसेज इनबॉक्स पर ज़्यादा और बेहतर कंट्रोल मिलेगा। साथ ही चैट फोल्डर को भी अधिक व्यवस्थित रखने में आसानी होगी।

क्या है वाट्सऐप का नया आर्काइव चैट फीचर

वाट्सऐप के इस नये फीचर की मदद से हम किसी भी चैट को आर्काइव कर सकते हैं। ऐसे में अगर कोई नये मैसेज भी आते हैं, तो वो चैट फोल्डर में नहीं दिखेंगे। वो मैसेज सीधा आर्काइव फोल्डर में जाएंगे। नये मैसेज मेन चैट फोल्डर में तब तक नहीं दिखेंगे जब तक यूज़र्स उस चैट को अन-आर्काइव नहीं करते।

यह भी पढ़े - WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, शुरू होने के बाद भी ज्वाइन कर सकेंगे ग्रुप कॉल

वाट्सऐप के आर्काइव चैट फीचर को कैसे ऑन करें

किसी इंडीविजुअल या ग्रुप चैट को आर्काइव करना

  • सबसे पहले Chats टैब पर click करें।
  • अब जिस चैट को आर्काइव करना हैं, उसपर टैप और होल्ड करें।
  • अब ऊपर की तरफ आर्काइव का साइन आएगा। उसपर क्लिक करें।
  • अब वह चैट आर्काइव हो जाएंगी।

सभी चैट्स को आर्काइव करना

  • इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले वाट्सऐप पर Chat टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद More options पर क्लिक करें।
  • अब सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  • सेटिंग्स में जाकर Chat history पर क्लिक करें।
  • इसके बाद वहां Archive all chats पर क्लिक करें, इससे चैट्स आर्काइव हो जाएंगी।

किसी चैट को अन-आर्काइव करना

  • सबसे पहले Chats पर क्लिक करें।
  • अब Archived पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जिस भी चैट को अन-आर्काइव करना है उसपर टैप करें।
  • अब ऊपर की तरफ Unarchive पर क्लिक करें। चैट अन-आर्काइव हो जाएंगी।

यह भी पढ़े - वाट्सऐप पर भेजे गायब होने वाले मैसेज

नये फीचर को लॉन्च करने का कारण

वाट्सऐप ने अपने बयान में इस फीचर को लॉन्च करने का कारण बताया है। वाट्सऐप के अनुसार इस फीचर की मदद से यूज़र की प्राइवेसी बनी रहेंगी।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म