अपने स्मार्टफोन पर घर बैठे IRCTC से बुक करे ट्रेन टिकट

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ने तो जैसे पूरी दुनिया ही इंसान के हाथों में ला दी है। स्मार्टफोन के कई फायदे हैं और उन्हीं में से एक है आसानी से घर बैठे ट्रेन की टिकट बुक करना। एक समय ट्रेन की टिकट बुक करना काफी मुश्किल का काम माना जाता था। इसके लिए स्टेशन या अन्य टिकट ऑफिस जाना पड़ता था, लंबी लाइन में खड़े होना पड़ता था, काउन्टर पर कई सारी फॉर्मैलिटिज़ पूरी करनी पड़ती थी। पर टेक्नोलॉजी के विकास ने सब कुछ बदल कर रख दिया।

आज हम घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए यू तो कई ऐप्स हैं, पर IRCTC ऐप मुख्य ऐप है।

IRCTC पर टिकट बुकिंग कुछ लोगों को एक मुश्किल काम लगता है, पर वास्तव मे स्थिति बिल्कुल अलग है। हम अपने स्मार्टफोन पर IRCTC का ऐप डाउनलोड करके ट्रेन की टिकट बहुत ही आसानी से बुक करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - IRCTC Agent बनकर हजारों रुपये तक की कर सकते हैं कमाई, जानिए कैसे?

IRCTC के स्मार्टफोन ऐप से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आसान स्टेप्स

  • IRCTC से अपने स्मार्टफोन पर ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल प्लेस्टोर और iOS यूजर्स को एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर IRCTC Rail Connect एप डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद अगर आप नए यूज़र्स हैं तो आपको इस ऐप पर पहले रजिस्टर करना होगा। यदि पुराने यूज़र्स हैं तो आईडी और पासवर्ड डालकर सीधे लॉग-इन करें।
  • इसके बाद होम पेज पर Plan My Booking का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब जिस शहर से यात्रा करनी है और जिस शहर तक की यात्रा करनी है, उनके स्टेशन नेम को सलेक्ट करें।
  • इसके बाद जिस तारीख को यात्रा करनी है वह सलेक्ट करें।
  • सारी डिटेल्स सलेक्ट करने के बाद Search Train पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ट्रेनों की लिस्ट, उनके डिपार्चर का समय, सीट अवेलेबिलिटी आदि जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • अब आप अपनी इच्छा से जनरल, स्लीपर या AC कोच और क्लास को सलेक्ट कर सकते हैं।
  • ट्रेन और क्लास सलेक्ट करने के बाद Passenger Details पर क्लिक करें।
  • इसमे एक बुकिंग में ज़्यादा से ज़्यादा 6 अडल्ट्स और 2 बच्चों को रख सकते हैं।
  • सभी डिटेल्स भरने और सलेक्ट करने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करके नियम और शर्तें स्वीकार कर लें।
  • इसके बाद Review Journey Details पर क्लिक करें।
  • अब आपकी डिटेल्स की जानकारी चैक करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे CAPTCHA Code को टाइप करें।
  • इसके बाद Proceed to Pay पर क्लिक कीजिए।
  • अब ऑनलाइन पेमेंट करें। पेमेंट प्रोसेस पूरी होने के बाद आप अपने IRCTC के अकाउंट की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री में जाकर अपना टिकट सफलता से अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा ये बड़ा फायदा



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म