Posts

Showing posts from July, 2021

WhatsApp: स्टोरेज स्पेस और डाटा को कैसे करें सेव, जानिए आसान ट्रिक्स

Image
नई दिल्ली। वाॅट्सऐप ( WhatsApp ) वर्तमान समय मे दुनिया का सबसे लोकप्रिय चैटिंग ऐप है। दुनियाभर में वाॅट्सऐप के लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। ऐसे में वाॅट्सऐप की यह कोशिश रहती है कि यूज़र्स को अच्छे और ज़रूरी फीचर्स मिलें। इससे मोजूदा यूज़र्स तो वाॅट्सऐप पर बने ही रहते हैं, साथ ही नए यूज़र्स भी जुड़ते हैं। वाॅट्सऐप अपने यूज़र्स को कई फीचर्स उपलब्ध कराता है। वाॅट्सऐप की मदद से हम अपने किसी भी काॅन्टैक्ट को मल्टीमीडिया मैसेज भेज सकते हैं। जैसे कि फोटो, वीडियो, ऑडियो आदि। इससे कई बार फोन पर बहुत ज़्यादा मल्टीमीडिया फाइल्स जमा हो जाती हैं। ऐसा होने से फोन का स्टोरेज स्पेस कम हो जाता है, जिससे अन्य ऐप्स पर भी असर पड़ता है। ऐसे में वाॅट्सऐप मीडिया फाइल्स को कंट्रोल और व्यवस्थित करने के लिए अपने यूज़र्स को ऐसी सेटिंग्स उपलब्ध कराता है। इन सेटिंग्स की मदद से यूज़र्स वाॅट्सऐप पर आने वाली मल्टीमीडिया फाइल्स, जैसे कि फोटोज़, वीडियोज़, ऑडियो और अन्य तरह की मीडिया फाइल्स को सही तरह से कंट्रोल और मैनेज कर सकतें हैं। इन सेटिंग्स में दो ऐसी सेटिंग्स भी है जिनसे यूज़र्स अपने स्टोरेज स्पेस और डाटा को से...

पत्रिका व्यू : ऑनलाइन सूदखोरी के खिलाफ गूगल भी सख्त

Image
नई दिल्ली। आसान कर्ज के घातक मर्ज पर अंकुश की तैयारी। गूगल ने भारत में पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गूगल ने कहा कि पर्सनल लोन ऐप डेवलपर्स को 15 सितंबर, 2021 तक हर हाल में नई गाइडलाइंस का पालन करना होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) की ओर से गाइडलाइन बनाई है। गूगल की नई पॉलिसी के तहत ऐप डेवलपर्स को लोन देने का आरबीआइ का लाइसेंस, लोन चुकाने की न्यूनतम और अधिकतम अवधि, ब्याज दरों के साथ अन्य फीस और टोटल लोन कॉस्ट की जानकारी यूजर्स को लोन से पहले देनी होगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही ऑनलाइन लोन देने के मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऑनलाइन लोन देने वाले प्लेटफॉर्म को शॉर्ट टर्म लोन पर इतना अधिक ब्याज और प्रोसेसिंग फीस वसूलने की इजाजत नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने केंद्र सरकार और आरबीआइ से ऐसे प्लेटफॉर्म पर अंकुश लगाने को कहा है। 30 से 35 फीसदी सालाना ब्याज - देश में कई पर्सनल लोन ऐप्स पांव पसार चुके हैं, जो लोगों को ऑनलाइन लोन देने का झांसा देकर लूट रहे हैं। प्ले स्टोर से ऐसे ऐप को डाउनलोड करते ही यह शर्त स्वीकार कराई जाती है कि लोन के लिए यूजर को पर्सनल ...

Snap Camera से Zoom कॉल्स पर अपने आप को बदले कार्टून में, जानिए कैसे

Image
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में वर्क-फ्रॉम-होम का चलन हो गया है। इसी के चलते ऑनलाइन वीडियो मीटिंग्स का भी ज़्यादा इस्तेमाल होने लगा और इसके लिए तरह-तरह के ऐप्स भी आने लगे। इनमे सबसे लोकप्रिय ऐप Zoom है। इसके माध्यम से दुनियाभर की कंपनियों में काम करने वाले लोगों को घर पर से ही वीडियो कॉल से मीटिंग्स की सुविधा मिली। ज़ूम ऐप पर वन-टू-वन मीटिंग तो हो ही सकती है, साथ ही ग्रुप मीटिंग भी हो सकती है। इस ऐप के औए भी कई फीचर्स हैं। उन्हीं में से एक है फिल्टर फीचर (Filter Feature)। इस फिल्टर फीचर को स्नैपचैट (Snapchat) ऐप का इस्तेमाल करते हुए ऐक्टिव कर सकते है। इस फीचर में कई तरह के फिल्टर उपलब्ध हैं, पर इनमें सबसे लोकप्रिय है कार्टून फिल्टर ( Cartoon Filter )। यह भी पढ़े - ज़ूम मीटिंग में तारीफ पानी है तो अपनाएं ये नए फीचर्स क्या है स्नैपचैट के स्नैप कैमरे का कार्टून फिल्टर फीचर (Cartoon Feature Filter) स्नैपचैट के डेस्कटॉप ऐप का स्नैप कैमरा अब यूजर्स को ज़ूम कॉल्स में अलग-अलग तरह के कार्टून फिल्टर लगाने की सुविधा देता है। जैसे कि डिज़नी, पिक्सार, ड्रीमवर्क्स आदि। मल्टीम...

WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, नए मैसेज के बाद भी आर्काइव कर सकेंगे चैट्स

Image
नई दिल्ली। वाट्सऐप ( WhatsApp launches new feature ) वर्तमान समय मे सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग ऐप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। ऐसे मे वाट्सऐप समय-समय पर अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। इससे यूज़र्स को वाट्सऐप पर एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है और उनका इंट्रेस्ट भी बढ़ता है। वाट्सऐप फीचर्स की लिस्ट मे अब एक नया फीचर जुड़ा है। इस फीचर की मदद से हम नये मैसेज आने के बाद भी किसी भी चैट को आर्काइव कर सकते हैं। वाट्सऐप ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। वाट्सऐप के इस फीचर की मदद से यूज़र को अपने मैसेज इनबॉक्स पर ज़्यादा और बेहतर कंट्रोल मिलेगा। साथ ही चैट फोल्डर को भी अधिक व्यवस्थित रखने में आसानी होगी। क्या है वाट्सऐप का नया आर्काइव चैट फीचर वाट्सऐप के इस नये फीचर की मदद से हम किसी भी चैट को आर्काइव कर सकते हैं। ऐसे में अगर कोई नये मैसेज भी आते हैं, तो वो चैट फोल्डर में नहीं दिखेंगे। वो मैसेज सीधा आर्काइव फोल्डर में जाएंगे। नये मैसेज मेन चैट फोल्डर में तब तक नहीं दिखेंगे जब तक यूज़र्स उस चैट को अन-आर्काइव नहीं कर...

Google के डाटा रिस्टोर टूल से जल्द ही WhatsApp chats को iOS से Android पर ट्रांसफर करना हो सकता है सम्भव, जानिए कैसे

Image
नई दिल्ली। वाॅट्सऐप ( WhatsApp ) वर्तमान मे दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स के साथ दुनिया का सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग एप है। कुछ यूज़र्स वाॅट्सऐप यूज़ करने के लिए एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ वाॅट्सऐप यूज़ करने के लिए आईओएस (iOS) स्मार्टफोन्स यानी कि आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। पर कई बार ऐसा होता हैं जब यूज़र्स को अपना डिवाइस बदलना पड़ जाता हैं। जैसे आईफोन से एंड्रॉयड स्मार्टफोन। ऐसे में नए डिवाइस पर वाॅट्सऐप इंस्टॉल करने पर पुराने डिवाइस पर मौजूद वाॅट्सऐप चैट्स नए डिवाइस पर ट्रांसफर करना मुश्किल होता हैं। पर ऐसा एक फीचर है जिससे जल्द ही यह काम आसानी से किया जाना सम्भव हो सकेगा। यह फीचर Google का Data Restore टूल है। इस टूल से वाॅट्सऐप चैट्स को आईओएस डिवाइसेज़ से एंड्रॉयड डिवाइसेज़ में आसानी से ट्रांसफर करना जल्द ही सम्भव हो सकता है। यह भी पढ़े - WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, शुरू होने के बाद भी ज्वाइन कर सकेंगे ग्रुप कॉल गूगल का डाटा रिस्टोर टूल जल्द ही यूज़र्स को अपने वाॅट्सऐप चैट्स को iOS से Android डिवाइस में ट्रांसफर करने की सुविध...

WhatsApp Status Download: कैसे डाउनलोड करें दूसरों का वाॅट्सऐप स्टेटस, जानिए आसान ट्रिक

Image
नई दिल्ली। वाॅट्सऐप ( WhatsApp ) वर्तमान मे दुनिया का सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग एप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। वाॅट्सऐप अपने यूज़र्स को कई फीचर देता हैं। इन्हीं में से एक फीचर है WhatsApp Status का। वाॅट्सऐप ने यह फीचर कुछ साल पहले ही इंस्टाग्राम ( Instagram ) और फेसबुक ( Facebook ) के स्टोरीज़ फीचर से प्रेरित होकर लॉन्च किया था। वर्तमान मे यह फीचर बहुत ही लोकप्रिय हैं। लोकप्रियता के मामले में वाॅट्सऐप स्टेटस फीचर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ और फेसबुक स्टोरीज़ को भी पीछे छोड़ दिया हैं। हम अक्सर ही वाॅट्सऐप पर स्टेटस पोस्ट करते हैं और दूसरे लोगों का स्टेटस भी देखते हैं। कई बार हम अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का ऐसा कोई स्टेटस देखते हैं जो हमें पसंद आ जाता है। ऐसे में हमारा उस स्टेटस को डाउनलोड करने का मन होता हैं। हालांकि वाॅट्सऐप पर स्टेटस डाउनलोड करने का फीचर उपलब्ध नहीं हैं, पर एक ऐसी ट्रिक है जिससे हम आसानी से किसी के वाॅट्सऐप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ट्रिक के बारे में कम ही लोग जानते हैं। यह भी पढ़े - WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, शुरू होने के ...

अपने कंप्यूटर पर Windows 11 अपग्रेड करते समय इस बड़ी गलती को करने से बचें

Image
नई दिल्ली । माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft ) ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्ज़न विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा कर दी हैं। ऐसे में दुनियाभर के विंडोज़ ( Windows ) यूज़र्स अपने कंप्यूटर पर विंडोज़ को अपग्रेड करने और माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित हैं। पर इससे पहले कि आप अपने कंप्यूटर पर विंडोज़ 11 डाउनलोड और इंस्टॉल करें यह जानना ज़रूरी हैं कि विंडोज़ 11 को डाउनलोड और इंस्टॉल करने में क्या गलती हो सकती हैं? साथ ही यह भी ज़रूरी है कि उस गलती से कैसे बचा जाए। स्वाभाविक गलती विंडोज़ 11 को डाउनलोड करने से पहले की जा सकने वाली गलती है इसके स्रोत को वेरीफाई ना करना। विंडोज 11 का अपडेट मैसेज. साइबर सुरक्षा फर्म और एंटी-वायरस बनाने वाली कंपनी Kaspersky यूज़र्स को नकली विंडोज 11 के डाउनलोड के बारे में और इससे बचने के लिए चेतावनी दे रहें हैं। विंडोज 11 का यह नकली वर्ज़न आपके कंप्यूटर में वायरस ला सकता हैं, जिससे कंप्यूटर के साथ-साथ उसमें सेव की हुई फाइल्स को भी नुकसान हो सकता हैं। विंडोज़ 11 ऑफिशियल रूप से इस साल के अंत में सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगा। ल...

Twitter New Feature: बिना पासवर्ड के भी मुमकिन है लॉगइन!

Image
नई दिल्ली। दुनिया की नंबर एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजर्स के लिए एक नया तोहफा ( Twitter New Feature ) लाने वाली है। ट्विटर ने इस बात की घोषणा की है कि वह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर अपने मौजूदा ऐप में लाने वाली हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना पासवर्ड डाले ही ट्विटर पर लॉग इन कर पाएंगे। यूजर्स को हर बार पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी हालांकि टि्वटर का यह फीचर अभी तक टेस्ट मोड पर हैं और कुछ ही यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। ट्विटर का नया फीचर टि्वटर अपने यूजर्स के लिए जो नया फीचर लाने वाला है, उस फीचर में यूजर्स के पास सुविधा होगी कि वह अपने टि्वटर अकाउंट को गूगल अकाउंट के साथ अटैच कर सकता है। इसके लिए उसको उसी गूगल अकाउंट से अटैच करना पड़ेगा जो पहले से ही फोन में लॉगिन हो रखा है। बता दें कि ट्विटर ये सुविधा अपने आने वाले बीटा वर्जन में देने की घोषणा कर चुका है। ट्विटर ने बताया है कि अभी फिलहाल वह एंड्रॉयड यूजर के लिए यह भी चला रहा है। बाद में यह फीचर आईओएस प्लेटफार्म के लिए भी जाने की तैयारी कर रहा है। कौनसे वर्जन पर होगी यह सुविधा ट्विटर अपने 9....

ट्विटर ला सकता है नया फीचर, यूजर्स के पास होगा डिसलाइक का विकल्प

Image
नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) एक नए फीचर को लांच करने जा रही है। ट्विटर अब एक ऐसे नए फीचर का टेस्टिंग कर रहा है जिससे यूजर्स ट्वीट पर दिए गए उत्तरों को अपवोट और डाउनवोट करने में सक्षम होंगे। ट्विटर ने कहा है कि यह अभी भी 'डिसलाइक' बटन नहीं है। वर्तमान में आईओएस यूजर्स के एक चुनिंदा समूह के साथ टेस्टिंग के तहत, यह सुविधा विभिन्न शैलियों में उपलब्ध है। Read More: हैकर्स के निशाने पर भाजपा नेता खुशबू सुंदर, ट्विटर अकाउंट हैक ट्विटर ने क्या कहा ट्वीटर ने गुरुवार को जो पोस्ट किया उनमें कहा गया है, आईओएस पर आप में से कुछ लोगों को उत्तरों पर वोट अप या डाउन वोट करने के लिए अलग-अलग विकल्प दिखाई दे सकते हैं। हम इसका परीक्षण कर रहे हैं कि आप एक कॉन्वो में प्रासंगिक उत्तरों के प्रकारों को समझें। कंपनी ने सूचित किया कि,आपके डाउनवोट सार्वजनिक नहीं होंगे, जबकि आपके अपवोट को लाइक के रूप में दिखाया जाएगा। जोड़ा जा सकता है डाउनवोट बटन ट्विटर ने पहले प्रतिक्रियाओं जैसे विचारों के साथ प्रयोग किया था, जो फेसबुक द्वारा अपने पोस्ट के लिए उपयोग की जाने वाली इमोजी प्रतिक्र...

WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, शुरू होने के बाद भी ज्वाइन कर सकेंगे ग्रुप कॉल

Image
नई दिल्ली। वाट्सऐप ( WhatsApp ) चैटिंग ऐप के दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। ऐसे मे वाट्सऐप समय-समय पर अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। इससे यूज़र्स को वाट्सऐप पर एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है और उसका इंट्रेस्ट भी बढ़ता है। वाट्सऐप पर कई फीचर्स हैं और उसी लिस्ट मे एक नया फीचर जुड़ा है जिसका नाम Joinable Calls है। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी काम से वाट्सऐप की जरूरी ग्रुप कॉल मिस कर देते हैं और फिर उसे ज्वाइन नहीं कर पाते। पर Joinable Calls फीचर की मदद से किसी ग्रुप कॉल को शुरू होने के बाद भी ज्वाइन किया जा सकता है। वाट्सऐप ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। कैसे काम करता है Joinable Calls फीचर अगर कोई यूजर कॉल की शुरुआत में किसी भी कारण से कॉल ज्‍वाइन नहीं कर पाता है और बाद में इससे जुड़ना चाहता है तो वह यूजर Joinable Calls फीचर की मदद से उस कॉल को बीच मे भी ज्वाइन कर सकता है। इसके लिए ज्वाइन कॉल या फिर कॉल टैब के नीचे दिए गए टैप टू ज्वाइन विकल्प पर क्लिक कर सकते है। यह भी पढ़े - वाॅट्सऐप पर भेजें गायब होने वाले मैसेज...

आप भी Google Chrome यूज करते हैं तो हो जाइए सावधान!

Image
Google Chrome दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज में लिए जाने वाला ब्राउज़र हैं। एंड्रॉयड और विंडोज उपकरणों में क्रोम की पॉपुलेरिटी हद दर्जे की हैं। Google Chrome अपने यूजर फ्रेंडली इंटरफेस की वजह से आम लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है। इसी गूगल क्रोम से जुड़ी हुई खबरें अभी सुर्खियां बटोर रही हैं। गूगल ने अपने ब्लॉग पर खुलासा किया है कि उसके ब्राउजर क्रोम पर एक नए बग को पाया गया है। जिससे यूजर्स के डाटा चोरी होने की आशंका है हालांकि बाद में गूगल ने दावा किया है कि उसने इस कमी को ठीक कर दिया है। यह भी पढ़ें : ईद के मौके पर BSNL ने लॉन्च किया नया प्लान आखिर क्या है दिक्कत? गूगल ने कहा है कि उसके ब्राउजर क्रोम में एक नया बग डिटेक्ट किया गया है। वैसे तो यह बग नया नहीं है। यह पहले भी उपयोग में लिया जा चुका है और इसे डार्क वेब के जरिए लाखों डॉलर्स में बेचा गया है। गूगल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो इस बात से अवगत है कि जिन यूज़र्स का गूगल क्रोम अपडेट नहीं है वह इस बग से प्रभावित होंगे। और हो सकता है कि हैकर इस कमी का फायदा उठाकर यूजर का डेटा चोरी कर ले। डाटा चोरी होने का खतरा गूगल ने...

अपने स्मार्टफोन पर घर बैठे IRCTC से बुक करे ट्रेन टिकट

Image
नई दिल्ली। स्मार्टफोन ने तो जैसे पूरी दुनिया ही इंसान के हाथों में ला दी है। स्मार्टफोन के कई फायदे हैं और उन्हीं में से एक है आसानी से घर बैठे ट्रेन की टिकट बुक करना। एक समय ट्रेन की टिकट बुक करना काफी मुश्किल का काम माना जाता था। इसके लिए स्टेशन या अन्य टिकट ऑफिस जाना पड़ता था, लंबी लाइन में खड़े होना पड़ता था, काउन्टर पर कई सारी फॉर्मैलिटिज़ पूरी करनी पड़ती थी। पर टेक्नोलॉजी के विकास ने सब कुछ बदल कर रख दिया। आज हम घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए यू तो कई ऐप्स हैं, पर IRCTC ऐप मुख्य ऐप है। IRCTC पर टिकट बुकिंग कुछ लोगों को एक मुश्किल काम लगता है, पर वास्तव मे स्थिति बिल्कुल अलग है। हम अपने स्मार्टफोन पर IRCTC का ऐप डाउनलोड करके ट्रेन की टिकट बहुत ही आसानी से बुक करा सकते हैं। यह भी पढ़ें - IRCTC Agent बनकर हजारों रुपये तक की कर सकते हैं कमाई, जानिए कैसे? IRCTC के स्मार्टफोन ऐप से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आसान स्टेप्स IRCTC से अपने स्मार्टफोन पर ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल प्लेस्टोर और iOS यूजर्स को एप्पल ...

Instagram फोटोज़ को अपने स्मार्टफोन में ऐसे करें डाउनलोड, ये हैं आसान टिप्स

Image
इंस्टाग्राम ( Instagram ) सोशल मीडिया की दुनिया का सबसे लोकप्रिय फोटो शेयरिंग ऐप है। इसके दुनियाभर में लगभग 100 करोड़ ऐक्टिव यूज़र्स हैं। यह ऐप युवाओं में तो लोकप्रिय है ही, साथ ही टीनएजर्स में भी बहुत लोकप्रिय है। इंस्टाग्राम पर आप अपनी फोटोज़ पोस्ट करने के साथ-साथ दूसरे यूज़र्स को फाॅलो कर सकते हैं, उनकी फोटोज़ देख सकते हैं, उन फोटोज़ पर लाइक और कमेन्ट भी कर सकते हैं। पर अगर आप अपनी इंस्टाग्राम फोटोज़ को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ऐसा भी कर सकते हैं। यह भी पढ़े - बच्चों की सुरक्षा के लिए इंस्टाग्राम ला रहा नया फीचर आइए जानते हैं कि इंस्टाग्राम फोटोज़ को अपने स्मार्टफोन पर बिना किसी ऐप के आसानी से कैसे डाउनलोड करते हैं। DownloadGram इंस्टाग्राम से फोटोज़ अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका DownloadGram वेबसाइट है। इसके लिए किसी अतिरिक्त थर्ड पार्टी ऐप की भी ज़रूरत नहीं होती हैं और आसानी से हम कोई भी फोटो इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर सकते हैं। DownloadGram से इंस्टाग्राम फोटोज़ डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन...

वाॅट्सऐप पर भेजें गायब होने वाले मैसेज

Image
नई दिल्ली। वाट्सऐप ( WhatsApp ) वर्तमान समय मे सबसे ज़्यादा लोकप्रिय इंस्टैंट चैटिंग ऐप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। ऐसे मे वाट्सऐप समय-समय पर अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। इससे यूज़र्स को वाट्सऐप पर एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है और उनका इंट्रेस्ट भी बढ़ता है। वाट्सऐप पर मौजूद कई फीचर्स में से एक है डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर। यह फीचर स्नैपचैट के मैसेज गायब होने वाले फीचर की तरह है। यह भी पढ़े - वाट्सऐप का लाइव लोकेशन फीचर है बहुत काम का, ऐसे करे यूज यह फीचर वाट्सऐप ने अभी कुछ समय पहले ही शुरू किया है। हालांकि शुरुआत में इसे सिर्फ iOS यूज़र्स के लिए ही लॉन्च किया गया है, पर इसके एंड्रॉयड पर भी जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है। इस फीचर का इस्तेमाल यूजर व्यक्तिगत या ग्रुप चैट में भी कर सकता है। इस फीचर को डिसअपीयरिंग मैसेज इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसे ऑन करने के बाद भेजे हुए मैसेज 7 दिन बाद अपने आप गायब हो जाते हैं। व्यक्तिगत कोई भी यूज़र इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकता हैं पर ग्रुप चैट में इस फीचर का कंट्रोल ग्रुप एडमिन के पास होता है। ग्रुप एडमिन अपनी ...

Whatsapp नोटिफिकेशन से परेशान हैं तो इन शानदार ट्रिक्स से पाएं छुटकारा!

Image
नई दिल्ली। कई बार आप कोई जरूरी काम कर रहे होते हैं और बीच में ही है वाट्सएप ( WhatsApp ) नोटिफिकेशन आने लगते हैं। इससे आप जो काम कर रहे हैं उसमें फोकस भी कम हो जाता है साथ ही अगर कोई आपके साथ बैठा है तो उसके मैसेज पढ़ने के चांस बढ़ जाते हैं। और हो सकता है कि नोटिफिकेशन में आए मैसेजों को वह पढ़ ले। यह खबर भी पढ़ें:— Whatsapp में आया नया फीचर, बिना एप खोले करें Quick Reply वैसे तो वाट्सएप ने अपने सारे फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए दिए हैं, लेकिन कभी-कभार यह फीचर ही परेशानी का सबब बन जाता है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए यूज़र्स के पास दो ही रास्ते होते हैं। पहला या तो वह अपने मोबाइल का इंटरनेट बंद कर दे या जो ट्रिक हम बता रहे हैं उसको फॉलो करें। पहले जानिए whatsapp नोटिफिकेशन कैसे करता हैं काम वाट्सएप नोटिफिकेशन फीचर किसी भी यूजर को उसको भेजे गए संदेश के बारे में जानकारी देता है। अगर यूजर के मोबाइल का इंटरनेट चालू है तो चाहे यूजर कुछ भी चला रहा हो अगर वाट्सएप पर उसे कोई मैसेज भेजेगा तो उसे वाट्सएप नोटिफिकेशन के जरिए आ गए मैसेज के बारे में मालूम हो जाएगा। Whatsap...

Google Update: इस तरह हर 15 मिनट में ऑटोमैटिक ढंग से कर सकते हैं Google Search की हिस्ट्री को डिलीट

Image
नई दिल्ली| अगर आप बार-बार Search History को Delete करने को लेकर परेशान रहते है तो Google ने नया अपडेट जारी किया है। फिलहाल यह Update आईफोन यूजर्स के लिए ही आएगा पर Goggle इस साल के अंत तक Android User के लिए भी इसे पेश करेगा। Google का यह Tool आपको अपने Google अकाउंट में एक एडिशनल सुविधा उपलब्ध कराएगा। Google का नया Update Google का यह नया Update उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जिन्हें अपना Device Share करना पड़ता है और Google में की गई Search दूसरे लोग देख सकते है, जिससे प्राइवेसी खत्म हो जाती है। अब एक बार इस अपडेट के आने से हर 15 मिनट बाद Google की Search history delete हो जाएगी। फिलहाल आईफोन में ही आई इस सुविधा के माध्यम से मात्र 2 टैप में यह सुविधा एक्टिवेट हो जाएगी। इस तरह 15 Minute में Delete करे Google Search history इसके लिए सबसे पहले अपने आईफोन पर Google App खोलें। इसके बाद अपने प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें। यानी की Top Right की तरफ़। इसके बाद अपने Google App के profile में Search History Button पर क्लिक करें। Delete last 15 minute पर टैप करके यह सुविधा एक्टिवेट कर सक...

एंड्रॉयड फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप पर यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें

Image
नई दिल्लीै। यूट्यूब वर्तमान समय मे दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। दुनियाभर मे इसके अनगिनत यूजर्स हैं। यूट्यूब पर हर कैटेगरी के लाखों वीडियो मिलते हैं। यूट्यूब पर आप वीडियो देख सकते हैं, लाइक या डिसलाइक कर सकते हैं, उन पर कमेंट कर सकते हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अपने खुद के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड भी कर सकते हैं। साथ ही यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा सकती है। यूट्यूब पर अपना कंटेंट पोस्ट करके आप पैसे भी कमा सकते हैं। पर अगर कोई ऐसी चीज़ जो आप यूट्यूब पर नहीं कर सकते हैं तो वह है अपने डिवाइस पर वीडियो को ऑफिशियली डाउनलोड करना। ऐसा करना यूट्यूब और गूगल की पॉलिसी के खिलाफ होता है। पर फिर भी ऐसे कुछ तरीके हैं जिनसे हम अनऑफिशियली यूट्यूब से वीडियो अपने एंड्रॉयड फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं। आइए एक नज़र डालते है ऐसे ही कुछ तरीकों पर। एंड्रॉयड फोन पर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना एंड्रॉयड फोन पर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए अनेकों ऐप्स हैं। जैसे ट्यूबमेट, स्नैपट्यूब, न्यूपाइप, कीपविड, विडमेट...