WhatsApp: स्टोरेज स्पेस और डाटा को कैसे करें सेव, जानिए आसान ट्रिक्स
नई दिल्ली। वाॅट्सऐप ( WhatsApp ) वर्तमान समय मे दुनिया का सबसे लोकप्रिय चैटिंग ऐप है। दुनियाभर में वाॅट्सऐप के लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। ऐसे में वाॅट्सऐप की यह कोशिश रहती है कि यूज़र्स को अच्छे और ज़रूरी फीचर्स मिलें। इससे मोजूदा यूज़र्स तो वाॅट्सऐप पर बने ही रहते हैं, साथ ही नए यूज़र्स भी जुड़ते हैं। वाॅट्सऐप अपने यूज़र्स को कई फीचर्स उपलब्ध कराता है। वाॅट्सऐप की मदद से हम अपने किसी भी काॅन्टैक्ट को मल्टीमीडिया मैसेज भेज सकते हैं। जैसे कि फोटो, वीडियो, ऑडियो आदि। इससे कई बार फोन पर बहुत ज़्यादा मल्टीमीडिया फाइल्स जमा हो जाती हैं। ऐसा होने से फोन का स्टोरेज स्पेस कम हो जाता है, जिससे अन्य ऐप्स पर भी असर पड़ता है। ऐसे में वाॅट्सऐप मीडिया फाइल्स को कंट्रोल और व्यवस्थित करने के लिए अपने यूज़र्स को ऐसी सेटिंग्स उपलब्ध कराता है। इन सेटिंग्स की मदद से यूज़र्स वाॅट्सऐप पर आने वाली मल्टीमीडिया फाइल्स, जैसे कि फोटोज़, वीडियोज़, ऑडियो और अन्य तरह की मीडिया फाइल्स को सही तरह से कंट्रोल और मैनेज कर सकतें हैं। इन सेटिंग्स में दो ऐसी सेटिंग्स भी है जिनसे यूज़र्स अपने स्टोरेज स्पेस और डाटा को से...