तैयार हो जाइए WhatsApp की नई अपडेटेड Privacy Policy के लिए, जल्द होगी रोलआउट

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कुछ समय से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) लेकर चर्चा में है। इस मैसेजिंग ऐप को अपनी प्राइेवेसी पॉलिसी को लेकर दुनियाभर के यूजर्स के विरोध का सामना करना पड़ा। इस बीच इसकी पॉपुलैरिटी और डाउनलोडिंग में कमी देखी गई। नई प्राइवेसी पॉलिसी से नाराज यूजर्स WhatsApp छोड़कर दूसरी मैसेजिंग ऐप्स Signal और Telegram पर शिफ्ट होने लगे थे। ऐसे में WhatsApp ने इस प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई तक एक्सटेंड कर दिया था। अब खबर आ रही है कि WhatsApp अपनी प्राइवेसी पॉलिसी दोबारा लेकर आएगा। इस प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया गया है।

प्राइवेसी पॉलिसी में नए टर्म्स भी जोड़ें
ताजा जानकारी के अनुसार, WhatsApp आने वाले कुछ सप्ताह में यूजर्स के लिए एक बार फिर से इस नई प्राइवेसी पॉलिसी को रोल आउट करेगा। हालांकि इस बार व्हाट्सएप अपनी पॉलिसी को ज्यादा डिटेल के साथ लाएगा, जिससे कि यूजर्स में इसे लेकर कोई कंफ्यूजन न हो। WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में भी इस बात की जानकारी दी है। ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी में नए टर्म्स भी जोड़ें हैं।

whatsapp_2.png

बैनर के जरिए दी जाएगी पूरी जानकारी
बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी दिनों में व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इस पॉलिसी से संबंधित बैनर डिस्प्ले करेगा। इस बैनर में यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यूजर्स के बीच संशय को खत्म करने के लिए प्राइवेसी पॉलिसी की जानकारी को और भी विस्तार से जारी कर रहे हैं।

फेसबुक के बिजनेस प्लान का हिस्सा
बता दें कि व्हाट्सएप ने पहले भी स्पष्ट कर दिया था कि जो यूजर्स प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करेंगे, वे इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी Facebook के अपकमिंग बिजनेस प्लान का एक हिस्सा है। इसमें कंपनी अपने तीनों सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म- Facebook, Instagram और WhatsApp के यूजर्स की जानकारियां बिजनेस के लिए इस्तेमाल करेगी।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म