Instagram ने जारी किए नए फिल्टर और लेंस, ऐसे करें डाउनलोड, और मजेदार हो जाएंगी आपकी इंस्टाग्राम स्टोरीज

नए साल का जश्न शुरु हो गया है। ऐसे में कई एप्स अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स जारी कर रही हैं। व्हाट्सएप सहित कई एप्स ने नए फीचर जारी किए हैं और नए साल में और भी कई नए फीचर्स आने वाले हैं। फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम भी काफी पॉपुलर एप है। लोग अपनी तस्वीरें इस पर पोस्ट करते हैं। यूजर्स अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हैं। नए साल के जश्न के उत्साह को दोगुना करने के लिए इंस्टाग्राम ने भी कुछ फिल्टर और लेंस यूजर्स के लिए जारी किए हैं।

अब सीधे इंस्टाग्राम पर एडिट करें तस्वीरें
बता दें कि अभी तक यूजर्स मोबाइल से खींची गई तस्वीरों को मोबाइल पर ही एडिट करके इसे इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते थे। अब नए फीचर के जरिए यूजर्स सीधे इंस्टाग्राम का उपयोग करते हुए तस्वीर को एडिट कर उसे पोस्ट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम द्वारा जारी किए गए नए फिल्टर और लेंस को यूजर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे वे अपनी तस्वीर को नए इफेक्ट के साथ पोस्ट कर सकते है।

यह भी पढ़ें-1 जनवरी से इन iphone और Android फोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, यहां देखें लिस्ट

instagram.png

ऐसे डाउनलोड करें इंस्टाग्राम के नए फीचर्स
इंस्टाग्राम ने जो नए फील्टर और लेंस जारी किए हैं, उसे आईफोन और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हें डानलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन पर इंस्टाग्राम ऐप लॉन्च करें। इसके बाद ऐप के मेन पेज पर दाईं ओर स्वाइप करें। यह आपको स्टोरीज व्यूफाइंडर पर ले जाया जाएगा। इसके बाद नीचे एक शटर बटन दिखाई देगा। इसे आप विभिन्न लेंस और उपलब्ध इफेक्ट के माध्यम से उस पर स्वाइप करे।

यह भी पढ़ें-अलसी के तेल से ठीक कर सकते हैं स्मार्टफोन की टूटी डिस्प्ले को, यहां जानिए कैसे

सर्च आइकन दिखने तक स्वाइप करें
शटर बटन में ही और ज्यादा इफेक्ट डाउनलोड करने के लिए इसमें बाईं ओर तब तक स्वाइप करते रहें, जब तक आपको नीचे की ओर एक सर्च आइकन दिखाई न दे। शटर बटन को टैप कर इफेक्ट और लेंस की गैलरी खोलें। यहां आपको काफी सारे इफेक्ट और लेंस मिलेंगे। आप उन इफेक्ट और लेंस को कैमरे में जोड़ सकते हैं। इसके बाद कैमरा व्यू पर वापस जाने के लिए टॉप पर एक्स बटन पर टैप करें। इसके बाद आपने जो इफेक्ट डाउनलोड किए हैं, उन पर जाकर अपनी तस्वीर को एडिट कर सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म