हैक से परेशान Twitter ने एक हैकर को ही बना लिया अपना 'हेड ऑफ सिक्योरिटी'

नई दिल्ली। पिछले कुछ महीने से ट्विटर के साथ बुरा हो रहा है। कई हाई- प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स लगतार हैक किए जा रहे हैं और Twitter इन्हें रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब इस मुसीबत से बचने के लिए कंपनी ने एक हैकर को ही अपना हेड ऑफ सिक्योरिटी बना दिया है।

PM Modi की वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक, जांच में जुटी टीम

मिली जानकारी के अनुसार इस हैकर का नाम पीटर जाटको है। पीटर अपनी हैकिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। पीटर को ‘Mudge’ के नाम से भी जाना जाता है। ट्विटर ज्वाइन करने के को लेकर पीटर का कहना है कि वे इस इस कंपनी का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं।

ट्विटर हेड ऑफ सिक्योरिटी होने की वजह से पीटर अब सीधे ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी को रिपोर्ट करेंगे। पीटर को हैकिंग के मामले में बेस्ट माना जाता है। इससे पहले वे डिफेंस एंडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी, सीडीसी कम्युनिकेशन के लिए काम कर चुका हैं।

Cyber attack : US में बराक ओबामा, एलन मस्क, बेजोस, बिल गेट्स समेत नामी हस्तियों के ट्विटर हैंडल हैक

बता दें पिछले कुछ महीनों में कई हाई- प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स को हैक हुआ था। इनमें जो बाइडेन, जेफ बेजोस, बिल गेट्स और एलन मस्क जैसे नाम भी शामिल थे। इन्हीं सब से बचने के लिए ट्विटर ने पीटर को अपने यहां रखा है।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म