Facebook Watch से हर महीने जुड़ रहे हैं 1.25 Billion यूजर्स

नई दिल्ली। दुनियाभर में पॉपुलर सोशल मीडिया साइट Facebook ने कोरानावायरस लॉकडाउन के बीच लगातार सफलता हासिल कर रहा है। फेसबुक ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि Facebook Watch पर हर महीने 1.25 billion विजिटर आ रहे हैं। कंपनी ने Facebook Watch को साल 2018 में पेश किया था। कंपनी ने बाताया कि 720 million लोग एक मिनट तक लगातार वीडियो देखने वालों में है।

प्रोडक्ट लीडर परेश राजवत ने कहा कि फेसबुक वॉच को फेसबुक की सामाजिक परत पर बनाया गया है, जबकि फेसबुक के कई उत्पादों में वीडियो साझा करने के बाद दृश्य वॉच पर ही हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय रचनाकारों और प्रकाशकों के वीडियो को मित्रों और परिवार के साथ बातचीत के मुख्य फेसबुक अनुभव से अलग रखते हुए।

Samsung Galaxy S20 Fan Edition जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स का हुआ खुलासा

बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Messenger Rooms को पेश किया था। इसकी खासियत है कि इसे वो यूजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका अकाउंट फेसबुक पर नहीं है। इसके अलावा इसमें कोई लिमिट नहीं तय की गयी है कि एक चैट रूम कितनी देर तक ओपन रह सकता है। वहीं मेसेंजर रूम को होस्ट करने वाले यूजर के पास सभी कंट्रोल्स होंगे, जो जरूरत के हिसाब से रूम को लॉक और अनलॉक कर सकेगा। साथ ही वो ये तय करेगा कि कौन उसे ज्वाइन करेगा और कौन नहीं। इतना ही नहीं उसके पास किसी को भी रिमूव करने का ऑप्शन होगा। यानी व्हाट्सऐप ग्रुप की तरह यहां भी रूम क्रिएट करने वाले होस्ट का यूजर्स पर पूरा कंट्रोल होगा। बता दें कि इसपर कॉल शुरू करने के लिए रूम क्रिएट का होना जरूरी है।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म