CBSE साइट हो जाए क्रैश तो Umang app पर देखें 10वीं के रिजल्ट

नई दिल्ली। CBSE 10th Result देखने के लिए ऑफ‍िशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा अगर साइट ओपेन नहीं होता है और उसमें कई खराबी आ जाती है तो आज आपको एक ऐसे सरकार ऐप के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप मिनटों में अपने रिजल्ट को देख सकते हैं। इस ऐप का नाम Umang app है , जिसे सरकार द्वारा पेश किया गया है। जी हां इस ऐप के जरिए भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्र अपने रिजल्ट को आसानी से देख सकते हैं।

Umang ( यूनिफाइड एप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस सरकार ) ऐप के जरिए न सिर्फ रिजल्ट बल्कि केंद्र सरकार से जुड़े कई सारे काम आप घर बैठे कर सकते हैं। ये ऐप Android, iOS और Windows सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसे आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को अब तक करीब 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसका पूरा साइज 12एमबी है और इसे यूजर्स की तरफ से 3 प्लस रेटिंग दी गयी है। इसके अलावा 4.1 स्टार दिए गए हैं।

Vodafone-Idea का ग्राहकों को खास तोहफा, अब बिना रिचार्ज के पाएं 2GB मुफ्त Data

बता दें कि इस साल 10वीं CBSE बोर्ड की परीक्षा में करीब 16 लाख छात्र शामिल हुए थे।
दरअसल, 13 जुलाई को सीबीएसई 12वीं का रिजल्‍ट जारी किया गया था, लेकिन किसी दिक्कत की वजह से छात्र दो घंटे तक अपना रिजल्ट नहीं चेक कर पाए थे। उमंग ऐप भारत के नागरिकों के लिए एक विकसित मंच है, जो उन्हें ऐप, वेब, एसएमएस और आईवीआर चैनलों पर केंद्र, राज्य, स्थानीय निकायों और सरकार की एजेंसियों से पैन-इंडिया ई-गांव सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म