Google Pay का धमाकेदार ऑफर, 199 रुपये के पेमेंट पर मिलेगा 101 रुपये का कैशबैक

नई दिल्ली। कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते लोग घर से ऑनलाइन ही अपने बिजली, पानी और इंटरनेट का बिल भर रहे हैं। ऐसे में गूगल ने अपने डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म Google Pay यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है जिसके तहत गूगल पे यूजर्स को 101 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

कैसे मिलेगा गूगल पे कैशबैक

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए गूगल पे के जरिए तीन बिल का भुगतान करना होगा। ध्यान रहे कि ये सभी बिल 199 रुपये के होने के साथ अलग-अलग कैटिगरी के भी हो, जिसके बाद यूजर को 101 रुपये का निश्चित रिवॉर्ड मिलेगा। यूजर्स मिलने वाले 101 रुपये कैशबैक को Reward Section में जाकर देख सकते हैं।

गूगल पे पेमेंट के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

गूगल के मुताबिक, यूजर को इसका लाभ तभी मिलेगा जब वो इंटरनेट, इलेक्ट्रिसिटी और मोबाइल स्टैम्प पाने के लिए 3 बिल काा भुगातन करेंगे। इन बिल में ये हैं शामिल...

  • 'इंटरनेट' स्टैम्प पाने के लिए यूजर को कम से कम 199 रुपये का लैंडलाइन या ब्रॉडबैंड बिल पेमेंट करना है।
  • 'इलेक्ट्रिसिटी' स्टैम्प के लिए यूजरस को कोई भी बिल कम से कम 199 रुपये का चुकाना होगा।
  • 'मोबाइल' स्टैम्प पाने के लिए किसी मोबाइल रीचार्ज या मोबाइल पोस्टपेड का बिल भरना जरूरी है।


Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म