Corona virus: भारी पड़ी बच्चों की शैतानी, App बचाने के लिए कंपनी ने की मिन्नतें

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है और इसकी शुरुआती चीन के वुहान से हुई। इसकी वजह से वुहान के स्कूलों को बंद कर दिया है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े, इसके लिए DingTalk के जरिए बच्चों की क्लास ली जा रही है, लेकिन ये ऐप बच्चों को खास रास नहीं आया और उन्होंने DingTalk ऐप को एक स्टार रेटिंग दे डाली।

लंदन रिव्यू ऑफ बुक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के बच्चों ने पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिए DingTalk ऐप को 1 स्टार रेटिंग देंने का फैसला लिया ताकि उसे चाइना प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा। दरअसल बच्चों को पता था कि जिस ऐप की रेटिंग एक स्टार होती है उसे प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है। बच्चों की शरारत के बाद DingTalk ऐप ने सोशल मीडिया पर निवेदन करते हुए कहा कि वो सिर्फ पांच साल का है और उसे खत्म न किया जाएगा।

इतना ही नहीं, ऐप ने चाइनीज़ स्ट्रीमिंग वेबसाइट BiliBili एक वीडियो जारी करते हुए माफी भी मांगी। इस वीडियो में मीम्स और कार्टून ट्यून के साथ गाना गाते हुए बच्चों से निवेदन किया कि प्लीज़ हमें 1 स्टार की रेटिंग ना दें, हमें इस काम के लिए रखा है और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं।

Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro कल भारत में होगा लॉन्च, फीचर्स आएं सामने

इस वीडियो को अभी तक 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं ऐप द्वारा जारी इस वीडियो पर एक छात्र ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम 5 स्टार रेटिंग देने के लिए तैयार हैं, लेकिन पांच बार में। हालांकि इस बीच ऐप को 5स्टार रेटिंग मिल चुकी है और ये बच्चों को अभी भी क्लास दे रहा है। बता दें कि 11 फरवरी को 15,000 छात्रों ने ऐप को एक स्टार रेटिंग दी , जबकि 2,000 लोगों ने 5 स्टार रेटिंग दी है। DingTalk ऐप के जरिए 5 करोड़ बच्चों को 6 लाख टीचर पढ़ा रहे हैं।भारत में इस ऐप को 2.5 स्टार दिया गया है और इसे चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने पेश किया है।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म