Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) ने अपने स्टैंडअलोन ऐप इंस्टाग्राम टीवी आईजीटीवी (IGTV) को बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही कंपनी ने सारी वीडियोज को मुख्य मोबाइल ऐप पर उपलब्ध करा दिया है, ताकि यूजर्स एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी वीडियो देख सकें। बता दें कि कंपनी ने साल 2018 में IGTV ऐप को YouTube के प्रतिस्पर्धी के रूप में पेश किया था। हालांकि, यह ऐप लोगों के बीच ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ। इंस्टाग्राम के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कंपनी ने आईजीटीवी ऐप को मार्च के मध्य में बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी का कहना है कि आईजीटीवी ऐप को वीडियोज को सिंपल बनाने के लिए तैयार किया गया था। ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा गया है कि ऐप के बंद होने के बाद यूजर्स को मेन मोबाइल ऐप पर फुल स्क्रीन पर वीडियो देखने को मिलेगी। इसके अलावा कंपनी नए फीचर लाने की तैयारी कर रही है, जिससे यूजर्स आसानी से वीडियो देखने के साथ-साथ साझा कर सकेंगे। यह जानकारी टेक क्रंच की रिपोर्ट से मिली है। ये भी पढ़ें: 6000mAh की जंबो बैटरी वाले ये हैं धांसू Smartphones, शुरुआती कीमत 6,999 रुपये 2018 में लॉन्च हुआ IGT...
Comments
Post a Comment