BSNL का 96 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च, 90 दिनों की वैधता के साथ मिलेंगे ये फायदे

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए 96 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है और कंपनी ने अपने इस प्लान को BSNL Vasantham Gold Plan या PV96 नाम दिया है। इसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैधता मिलेगी। हालांकि, इस प्लान के साथ मिलने वाले फायदों की वैधता में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। BSNL के 96 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले Offers की बात करें तो इसमें हर दिन वॉयस कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिया जाएगा। हालांकि इन फायदों की वैधता पहले की तरह 21 दिनों की है।

इससे पहले BSNL ने नए साल पर यूजर्स के लिए 1,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उतारा था। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 31 जनवरी 2020 तक उठा सकते हैं। इस पैक में ग्राहकों को 365 दिनों की जगह अब 425 दिनों की वैधता मिलेगी है। इसके अलावा BSNL ने चुनिंदा रीचार्ज के साथ अतिरिक्त टॉक टाइम मिलेगा। साथ ही इस पैक में हर दिन 3जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेगा। वहीं BSNL ट्यून्स और BSNL टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

इससे पहले BSNL ने 109 रुपये और 236 रुपये वाला प्री-पेड प्लान पेश किया था। बीएसएनएल के 236 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अवाला हर दिन 10 जीबी 4G डाटा भी मिलेगा। हालांकि इस प्लान में आपको कॉलिंग और मैसेज का लाभ नहीं मिलेगा। बीएसएनएल ने 109 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैधता के साथ अलग से 20 दिनों की समय सीमा मिलेगी। इसके अवाला इस प्लान में 5 जीबी डाटा दिया गया है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। हालांकि, उन्हें इस प्लान कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 250 मिनट मिलेंगे। हालांकि ये प्लान केरल सर्कल के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म