भारत में TikTok के सबसे ज्यादा दीवाने, 150 करोड़ बार हुआ डाउनलोड

नई दिल्ली: सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक के दुनियाभर में 1.5 अरब यूजर्स हो गए हैं और इस सूची में भारत शीर्ष स्थान पर है। ऐप स्टोर के साथ-साथ गूगल प्ले पर टिकटॉक को 1.5 अरब बार डाउनलोड किया गया है। 46.68 करोड़ बार सिर्फ भारत में ऐप को डाउनलोड किया गया है, जो कुल आंकड़ों का लगभग 31 प्रतिशत है।

मोबाइल इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टावर के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 2019 में छह प्रतिशत अधिक ऐप को 61.4 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया। भारत में 2019 में लोगों ने इसके इस्तेमाल में तेजी दिखाई, इस साल 27.76 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया। ये विश्व में सभी डाउनलोड के आंकड़ों का 45 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें- Reliance Jio ने चार नए प्लान किए लॉन्च, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा का लाभ

इस सूची में चीन 4.55 करोड़ डाउनलोड के साथ दूसरे स्थान पर है, जो कि आंकड़ों का 7.4 प्रतिशत है। इसके अलावा 3.76 करोड़ डाउनलोड के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर है, जो इस साल के आंकड़ों का 6 प्रतिशत है।
सेंसर टावर ने कहा कि इस आंकड़ों में देश में तीसरे पक्ष के एंड्रॉयड स्टोर से इंस्टॉल किए जाने वाले आंकड़े शामिल नहीं है।

61.4 करोड़ डाउनलोड के साथ TikTok वर्तमान में वर्ष का तीसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला गैर-गेमिंग ऐप है। सूची में पहले स्थान पर व्हाट्सएप 70.74 करोड़ इंस्टॉल के साथ शीर्ष पर है, वहीं फेसबुक मैसेंजर 63.62 करोड़ इंस्टॉल के साथ दूसरे स्थान पर है। इसी सूची में 58.7 करोड़ डाउनलोड के साथ फेसबुक चौथे और 37.62 करोड़ डाउनलोड के साथ इंस्टाग्राम पांचवें स्थान पर है।

गौरतलब है कि हाल ही में टिकटॉक ने चीन में अपना पहला स्मार्टफोन Smartisan Jianguo Pro 3 लॉन्च किया है, जिसमें 6.33 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2340 पिक्सल) है और कॉन्ट्रास्ट रेशियो 100,000: 1 है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट दिया गया है और हैंडसेट ओएस 7 पर चलता है। बता दें कि इसमें एंड्रॉयड नहीं है। फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी का ध्यान देते हुए चार रियर कैमरा दिया गया है। पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, तीसरा 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और चौथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

[MORE_ADVERTISE1]

Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म