Jio के इन 9 प्लान में हर दिन 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग की मिलती है सुविधा
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए हर दिन नए-नए प्लान पेश कर रहा है ताकि यूजर्स को सस्ती सर्विस मिल सके। चलिए इसी कड़ी में आज हम आप को जियो के कुछ ऐसा प्लान की जानकारी देते हैं जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और मैसेज का मुफ्त में लाभ मिलता है। इन प्लान्स की शुरूआती कीमत 75 रुपये है। ये सभी प्लान Jio PrePaid यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है।
सबसे पहले बात करते हैं 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की तो कंपनी ने हाल में इसमें बड़ा बदलाव किया है। इसके बाद 149 रुपये वाले Jio Prepaid Plan की वैधता 28 दिनों से घटाकर 24 दिनों की कर दी गयी है। इसके अलावा इस पैक में जियो यूजर्स को नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स फ्री और अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल मिलेगा। साथ ही 149 रुपये वाले रीचार्ज में प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में Jio Apps का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Amazon सेल: Reno 10x Zoom Edition पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट
इसके अलावा Reliance Jio ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए 222 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये वाला All-in-one प्लान भी पेश किया है 222 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही हर दिन 2GB डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट की फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। 333 रुपये वाले प्लान की वैधता 2 महीने की है जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा भी मिलेगा। साथ ही इस प्लान में जियो टु जियो फ्री कॉलिंग और नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स हर महीने फ्री मिलेंगे। वहीं 444 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में तीन महीने की वैधता के साथ हर दिन 2GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा नॉन जियो के लिए हर महीने 1000 मिनट फ्री मिलेगाष साथ ही जियो टु जियो फ्री कॉलिंग मिलेगी। साथ ही 555 रुपये वाले प्लान में 3000 IUC कॉलिंग मिनट दी जाती हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। इसके अलावा 2 जीबी प्रतिदिन (कुल 168 जीबी) डेटा और अनलिमिटेड Jio to Jio कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें- डुअल डिस्प्ले के साथ Motorola Razr 2019 Foldable फोन लॉन्च, जानिए कीमत
अगर जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी ने Jio Phone यूजर्स के लिए भी 'All-in-One' प्लान उतारा है। इसमें 75 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ 56 जीबी डेटा और 50 एसएमएस मिलेगा। साथ ही जियो नंबर से जियो नंबर व लैंडलाइन पर कॉलिंग की फ्री सुविधा मिलेगी। वहीं गैर-जियो नंबर पर कॉल करने के लिए 500 मिनट फ्री मिलेगा। इसके अलावा जियो 125 रुपये, 155 रुपये , 185 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है, जो 28 दिनों की वैधता के साथ है। हालांकि तीनों प्लान में अलग-अलग डाटा का लाभ मिलेगा। जैसे- 14 जीबी डाटा, 28 जीबी डाटा और 56 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही तीनों प्लान में अनलिमिटेड जियो टू जियो और लैंडलाइन कॉल्स फ्री, गैर-जियो नंबर पर 500 कॉल फ्री और 300 एसएमएस फ्री मिलेगा।
[MORE_ADVERTISE1]
Comments
Post a Comment