Posts

Showing posts from November, 2019

Jio Fiber ने 199 रुपये और 351 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का मिलेगा सपोर्ट

Image
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने जियो फाइबर ( Jio Fiber ) ग्राहकों के लिए दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। इसमें 351 रुपये और 199 रुपये वाले प्रीपेड वाउचर है। इसका इस्तेमाल यूजर्स तक कर सकते हैं, जब आपका मौजूदा हाई-स्पीड डाउनलोड डेटा खत्म हो जाएगा। ये दोनो Jio Fiber Prepaid Plan डेटा एक्सेस, कॉम्प्लिमेंट्री टीवी वीडियो कॉलिंग और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ उतारा गया है। बता दें कि मौजूदा जियो फाइबर प्लान 699 रुपये प्रति माह से लेकर 8,499 रुपये तक हैं। Jio Fiber Plans जियो फाइबर 351 रुपये वाले प्लान में 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 50 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। ये प्लान FTTX Monthly Plan-PV - 351 के नाम से उपलब्ध होगा, जो टैक्स बाद 414.18 रुपये का हो जाएगा। वहीं 199 रुपये वाले जियो फाइबर प्रीपेड प्लान ग्राहकों को 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलेगा। हालांकि इसकी वैधता 7 दिनों की है। इस प्लान को FTTX Weekly Plan-PV - 199 नाम से लिस्ट किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने 699, 849, 1,299, 2,499, 3,999 और ...

घर बैठे ऐसे खरीद सकते हैं FasTag, कैशबैक के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

Image
नई दिल्ली। 1 दिसबंर से सभी गाड़ियों में FasTag लगाना अनिवार्य है। NHAI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर आपकी गाड़ी पर FasTag का स्टीकर नही होगा तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपने अभी तक FasTag नहीं खरीदा है तो चिंता करने के जरुरत नहीं है। आपको किसी ब्रांच में जाने की जरुरत नही है आप घर बैठे भी इसे खरीद सकते हैं साथ में उसपर डिस्काउंट और कैशबैक जैसे ऑफर भी पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कहां से आप ऑनलाइन FasTag खरीद सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स भी मिल रहा है कैशबैक ऑफर निजी वाहनों के लिए पेटीएम ( Paytm ) पेमेंट्स बैंक ने 100 रुपए की टैग जारी करने का शुल्क माफ कर दिया है। आपको सिर्फ 400 रुपए चुकाने होंगे, जिसमें से 250 रुपए सुरक्षा निधि के तौर पर जमा होंगे जबकि 150 रुपए मिनिमम बेलेंस है, जो आपको बनाए रखना होगा। यह दोनों ही राशि एक यूजर के तौर पर आपके साथ ही रहेगी। आप सिर्फ पेटीएम एप से ही फास्टैग खरीद सकेंगे। बिना किसी शुक्ल के होगी डिलीवरी फास्टैग आपके घर पर बिना किसी शुल्क के डिलीवर होगा। यह आपके ओर से जमा किए जाने वाले आरसी स्कैन के सत्यापन के बाद ही एक्टि...

Amazon Fab Phones Fest Sale: पॉपुलर स्मार्टफोन पर 40 फीसदी का डिस्काउंट

Image
नई दिल्ली: अमेजन पर आज से Amazon FAB Phones Fest sale का आगाज हो गया है जो 29 नवंबर तक चलेगी। अमेजन फैब फोन फेस्ट सेल के दौरान पॉपुलर स्मार्टफोन पर 40 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर Axis Bank कार्ड से भुगतान करते हैं तो 1500 रुपये का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फोन पर बिना ब्याज वाली ईएमआई, मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान और एक्सचेंज ऑफर का भी ऑप्शन दे रही है। Honor 20 की कीमत में 8,000 रुपये की भारी कटौती की गयी है। फोन को नई कीमत के साथ 24,999 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 32,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.7 है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर काम करता है और स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Honor 20 में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गयी है। OnePlus...

Airtel ने 23 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान किया लॉन्च, डेटा व कॉलिंग फ्री

Image
नई दिल्ली: एयरटेल यूजर्स के लिए हर दिन नए-नए प्लान पेश करता है ताकि यूजर्स उसका लाभ ले सके। इसी कड़ी में आज हम एयरटेल के कुछ ऐसे प्लान्स बताएंगे जो काफी सस्ते हैं और उसमें आपको 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड डेटा का भी लाभ मिलेगा। इन प्लान की शुरुआती कीमत 23 रुपये से लेकर 65 रुपये हैं। airtel के 23 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस पैक में यूजर्स को डेटा का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन 28 दिनों की वैधता के साथ 23 रुपये का फुल टॉक टाइम मिलेगा। अगर लोकल मैसेज करते हैं तो आपको 1 रुपया चार्ज करना पड़ेगा और वहीं STD मैसेज के लिए 1.5 रुपये चुकाने पड़ेंगे। Airtel के 29 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में 520 MB डेटा का भी लाभ यूजर्स को मिलेगा। गौरतलब है कि ये एयरटेल का सबसे सस्ता डेटा प्लान है। हालांकि इसमें टॉक टाइम का लाभ यूजर्स को नहीं मिलेगा। यह भी पढ़ें- 5000mah बैटरी के साथ Vivo U20 आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स कंपनी ने 35 रुपये वाला डेटा प्लान भी पेश किया है जिसकी वैधता 28 दिनों की है और इसमें 26.66 रुपये का ट...

BSNL ने 7 रुपये वाला डाटा प्लान किया लॉन्च, Jio-Airtel व Vodafone को मिलेगी कड़ी टक्कर

Image
नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम (बीएसएनएल) ने Jio, Airtel और Vodafone को कड़ी टक्कर देने के लिए 7 रुपये और 16 रुपये वाला डाटा प्लान पेश किया है। इस डेटा पैक को bsnl ने Mini 7 व Mini 16 का नाम दिया है। इसमें यूजर्स को 1GB डेटा और 2GB डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 1 दिन और 2 दिनों की है। इन दोनों प्लान की खासियत ये है कि इसमें मिलने वाले रोजाना डाटा की लिमिट को बढ़ा सकते हैं। इससे पहले BSNL ने 998 रुपये वाला नया प्री-पेड प्लान भी लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 7 महीने की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB का डाटा मिलता है। इस पैक में यूजर्स को कोई वॉइस और एसएमएस नहीं मिलेगा, लेकिन हर दिन 2GB डेटा का जरूर लाभ मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने अपने इस पैक को देशभर के यूजर्स के लिए पेश किया है। यह भी पढ़ें- Vodafone ने 9 रुपये और 21 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, अनलिमिटेड कॉलिंग व डेटा का मिलेगा फायदा इतना ही नहीं बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक और लॉन्ग टर्म प्लान पेश किया है , जिसकी कीमत 997 रुपये हैं। इस प्लान मे यूजर्स को 180 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स किसी...

Vodafone ने 9 रुपये और 21 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, अनलिमिटेड कॉलिंग व डेटा का मिलेगा फायदा

Image
नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी vodafone Idea अपने कॉम्पिटीटर्स को टक्कर देने के लिए 9 रुपये और 21 रुपये के अनलिमिटेड सैशे प्लान पेश किया है। इन दोनों पैक की खासियत ये है कि बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा 100 मैसेज और 100MB 4G/3G/2G डाटा का भी लाभ मिलेगा। 9 रुपये वाले पैक की वैधता 1 दिन और 21 रुपये वाले प्लान की वैधता 2 दिनों की है। इसके अलावा Vodafone का 59 रुपये वाला शैसे पैक भी है, जिसमें यूजर्स को 7 दिनों की वैधता मिलेगी। साथ ही इस प्लान में हर दिन 1 जीबी डाटा भी मिलेगा। हालांकि इस प्लान में केवल डाटा बेनिफिट ही मिलेगा। कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाएगी। साथ ही Vodafone के 399 रुपये वाले रेड पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अब छह महीने की वैधता मिलेगी। इसके अलावा अनलिमिटेड रोमिंग व लोकल कॉलिंग और 150GB डेटा एक्स्ट्रा भी मिलेगा। साथ ही इस प्लान में वोडाफोन प्ले, मोबाइल शील्ड और जी5 का भी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस प्लान में नए यूजर्स को 2,497 रुपये बेनिफिट मिलेगा। बता दें कि पहले इस प्लान में यूजर्स को 200जीबी डाटा पूरी वैधता ...

Google ने स्टेडिया सर्विस किया लॉन्च, फुटबाल मैनेजर 2020 समेत कई गेम मौजूद

Image
नई दिल्ली: Google के उपाध्यक्ष फिल हैरिसन ने सोमवार को कहा कि कंपनी का गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टेडिया की लॉन्चिंग की पुष्टि करते हुए उसमें और गेम जोड़ने की घोषणा की है। इसके साथ ही कुल गेम्स की संख्या 22 हो गई है। फिल ने एक पोस्ट में कहा कि google Stadia के लिए इंनक्रीजिंग द डे वन की लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हैं। अब हमारे प्लेटफॉर्म पर मंगलवार को 22 गेम्स लॉन्च होंगे। और ज्यादा टाइटल्स लाने के लिए हमारे गेम डेवलपर्स और पब्लिशर्स साझेदारों को बहुत-बहुतधन्यवाद।" गूगल स्टेडिया के आने के समय जिन 12 गेम्स की पुष्टि की गई थी, उनमें असेसिन्स क्रीड ओडीसे, डेस्टिनी 2: द कलेक्शन, जिल्ट, जस्ट डांस 2020, काइन, मोर्टल कॉम्बेट 11, रेड डेड रीडेम्प्शन 2, थम्पर, टॉम्ब राइडर : डेफीनिटिव एडिशन, राइज ऑफ द टॉम्ब राइडर, शैडो ऑफ द टॉम्ब राइडर : डेफीनिटिव एडिशन और सामोराई शोडाउन थे। बाद में जोड़े गए गेम्स में अटैक ऑन टाइटन : फाइनल बेटल 2, फार्मिग सिमुलेटर 2019, फाइनल फैंटेसी एक्सवी, फुटबाल मैनेजर 2020, ग्रिड 2019, मेट्रो एक्सोडस, एनबीए 2के20, रेज 2, ट्रायल्स राइजिंग और वॉल्फेंस्...

210 दिनों की वैधता के साथ BSNL ने नया प्लान किया लॉन्च, हर दिन 2GB डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग का मिलेगा लाभ

Image
नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) ने 998 रुपये वाला नया नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया हैपेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 7 महीने की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB का डाटा मिलता है। चलिए विस्तार से बताते हैंं बीएसएनएल के नए प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में... bsnl के 998 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में यूजर्स को 210 दिनों की वैधता मिलेहा। के साथ आता है। इस पैक में यूजर्स को कोई वॉइस और एसएमएस नहीं मिलेगा, लेकिन हर दिन 2GB डेटा का जरूर लाभ मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने अपने इस पैक को देशभर के यूजर्स के लिए पेश किया है। यह भी पढ़ें- Reliance Jio ने चार नए प्लान किए लॉन्च, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा का लाभ इतना ही नहीं बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक और लॉन्ग टर्म प्लान पेश किया है , जिसकी कीमत 997 रुपये हैं। इस प्लान मे यूजर्स को 180 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ ले सकते हैं। साथ ही रोमिंग के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का बेनिफिट मिलेगा। हर दिन 3GB हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा, जिसकी डेली लिम...

भारत में TikTok के सबसे ज्यादा दीवाने, 150 करोड़ बार हुआ डाउनलोड

Image
नई दिल्ली: सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक के दुनियाभर में 1.5 अरब यूजर्स हो गए हैं और इस सूची में भारत शीर्ष स्थान पर है। ऐप स्टोर के साथ-साथ गूगल प्ले पर टिकटॉक को 1.5 अरब बार डाउनलोड किया गया है। 46.68 करोड़ बार सिर्फ भारत में ऐप को डाउनलोड किया गया है, जो कुल आंकड़ों का लगभग 31 प्रतिशत है। मोबाइल इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टावर के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 2019 में छह प्रतिशत अधिक ऐप को 61.4 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया। भारत में 2019 में लोगों ने इसके इस्तेमाल में तेजी दिखाई, इस साल 27.76 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया। ये विश्व में सभी डाउनलोड के आंकड़ों का 45 प्रतिशत है। यह भी पढ़ें- Reliance Jio ने चार नए प्लान किए लॉन्च, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा का लाभ इस सूची में चीन 4.55 करोड़ डाउनलोड के साथ दूसरे स्थान पर है, जो कि आंकड़ों का 7.4 प्रतिशत है। इसके अलावा 3.76 करोड़ डाउनलोड के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर है, जो इस साल के आंकड़ों का 6 प्रतिशत है। सेंसर टावर ने कहा कि इस आंकड़ों में देश में तीसरे पक्ष के एंड्रॉयड स्टोर से इंस्टॉल किए जाने वाले आंकड़े शामिल नहीं है। 61.4 ...

Reliance Jio ने चार नए प्लान किए लॉन्च, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा का लाभ

Image
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने Jio Phone यूजर्स के लिए चार नए प्लान लॉन्च किए है, जिसका नाम 'All-in-One'दिया गया है। इन प्लान में भी यूजर्स को गैर-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट फ्री मिलेगा। जियो फोन ग्राहकों के लिए पेश किए गए ऑल-इन वन प्लान की शुरुआती कीमत 80 रुपये से भी कम है। सबसे पहले बात करते हैं 75 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ 56 जीबी डेटा और 50 एसएमएस मिलेगा। साथ ही जियो नंबर से जियो नंबर व लैंडलाइन पर कॉलिंग की फ्री सुविधा मिलेगी। वहीं गैर-जियो नंबर पर कॉल करने के लिए 500 मिनट फ्री मिलेगा। इसके अलावा जियो 125 रुपये, 155 रुपये , 185 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है, जो 28 दिनों की वैधता के साथ है। हालांकि तीनों प्लान में अलग-अलग डाटा का लाभ मिलेगा। जैसे- 14 जीबी डाटा, 28 जीबी डाटा और 56 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही तीनों प्लान में अनलिमिटेड जियो टू जियो और लैंडलाइन कॉल्स फ्री, गैर-जियो नंबर पर 500 कॉल फ्री और 300 एसएमएस फ्री मिलेगा। यह भी पढ़ें- Realme X2 Pro की ब्लाइंड ऑर्डर सेल आज, सिर्फ 1,000 रुपये करने होंगे खर्च ...

Jio के इन 9 प्लान में हर दिन 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग की मिलती है सुविधा

Image
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए हर दिन नए-नए प्लान पेश कर रहा है ताकि यूजर्स को सस्ती सर्विस मिल सके। चलिए इसी कड़ी में आज हम आप को जियो के कुछ ऐसा प्लान की जानकारी देते हैं जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और मैसेज का मुफ्त में लाभ मिलता है। इन प्लान्स की शुरूआती कीमत 75 रुपये है। ये सभी प्लान Jio PrePaid यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। सबसे पहले बात करते हैं 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की तो कंपनी ने हाल में इसमें बड़ा बदलाव किया है। इसके बाद 149 रुपये वाले Jio Prepaid Plan की वैधता 28 दिनों से घटाकर 24 दिनों की कर दी गयी है। इसके अलावा इस पैक में जियो यूजर्स को नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स फ्री और अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल मिलेगा। साथ ही 149 रुपये वाले रीचार्ज में प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में Jio Apps का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह भी पढ़ें- Amazon सेल: Reno 10x Zoom Edition पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट इसके अलावा Reliance Jio ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए 222 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये वाला All-in-one प्लान भी ...

Facebook ने 'फेसबुक पे' किया लॉन्च, जानें कैसे करेगा काम

Image
नई दिल्ली: Facebook ने अपनी कंपनियों फेसबुक, व्हाट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर भुगतान करने के लिए नए भुगतान सिस्टम 'फेसबुक पे' लॉन्च किया है। ये अमेरिका में इस सप्ताह फंडरेजिंग, इन-गेम खरीदारी, कार्यक्रमों की टिकटों, मैसेंजर पर लोगों से लोगों को भुगतान(पर्सन टू पर्सन पेमेंट)और फेसबुक मार्केट प्लेस पर पेजेज और व्यापारों पर खरीदारी करने के लिए शुरू कर दिया जाएगा। फेसबुक में मार्केटप्लेस और कॉमर्स विंग के वाइस प्रेसीडेंट देबोराह लियू ने मंगलवार रात एक बयान में कहा कि समय के साथ हमारी योजना 'फेसबुक पे' को और लोगों के बीच और स्थानों पर तथा इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी शुरू करने की है। कंपनी ने कहा कि फेसबुक पे मौजूदा वित्तीय ढांचों और साझेदारियों पर बना है और यह कंपनी की डिजिटल करंसी लिब्रा नेटवर्क पर चलने वाले कैलिब्रा वालेट से अलग है। यह भी पढ़ें- Motorola Razr 2019 Foldable Phone आज होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स कंपनी के अनुसार, आप फेसबुक या मैसेंजर पर सिर्फ कुछ चरणों के बाद ही 'फेसबुक पे' का उपयोग शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप फेसबुक एप या वेबसाइट प...

अमेरिका में 'हाइड लाइक कॉउंट्स' टेस्ट शुरू करेगा इंस्टाग्राम

Image
नई दिल्ली: अमेरिका के कुछ यूजर्स के साथ जल्द ही अगले सप्ताह तक Facebook के स्वामित्व वाली फोटो-मैसेजिंग ऐप Instagram 'हाइड लाइक कॉउंट्स' टेस्ट शुरू करने को लेकर तैयार है। द वर्ज के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को में एक वायर्ड इवेंट में शुक्रवार को इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने यह घोषणा की। सोशल मीडिया नेटवर्क ने पहले कहा था कि इस पहल का उद्देश्य उन यूजर्स के दबाव को हटाना है, जो अपनी पोस्ट और प्रभाव की पहुंच को लेकर चिंतित हैं। मोसेरी ने अप्रैल में कहा था कि हम चाहते है कि लोग इस बारे में कम चिंतित हों कि उनके इंस्टाग्राम पर कितने लाइक हैं और साथ ही वे अपने चाहने वाले लोगों के साथ जुड़कर अधिक समय बिताएं। कनाडा, आयरलैंड, इटली, जापान, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इंस्टाग्राम 'हाइड लाइक कॉउंट्स' टेस्ट चला रहा है। इसके अतिरिक्त फेसबुक भी ऑस्ट्रेलिया में 'हाइड लाइक कॉउंट्स' टेस्ट चला रहा है। यह भी पढ़ें- 4000mah बैटरी के साथ Infinix S5 Lite जल्द होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स बता दें कि इंस्टाग्राम ने लाइक पेट्रोल नाम के एक ऐप को बंद करने का ऐलान किय...

Reliance Jio ने सबसे सस्ता प्लान किया पेश, नॉन-जियो नेटवर्क पर कर सकेंगे फ्री कॉल

Image
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद 149 रुपये वाले Jio Prepaid Plan की वैधता को कम कर के 24 दिन कर दिया है, जबकि पहले इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती थी। इसके अलावा इस पैक में जियो यूजर्स को नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स फ्री और अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल मिलेगा। साथ ही 149 रुपये वाले रीचार्ज में प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में Jio Apps का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इससे पहले रिलायंस जियो ने Jio Phone यूजर्स के लिए 'All-in-One' प्लान लॉन्च किया है। इसमें 75 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ 56 जीबी डेटा और 50 एसएमएस मिलेगा। साथ ही जियो नंबर से जियो नंबर व लैंडलाइन पर कॉलिंग की फ्री सुविधा मिलेगी। वहीं गैर-जियो नंबर पर कॉल करने के लिए 500 मिनट फ्री मिलेगा। इसके अलावा जियो 125 रुपये, 155 रुपये , 185 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है, जो 28 दिनों की वैधता के साथ है। हालांकि तीनों प्लान में अलग-अलग डाटा का लाभ मिलेगा। जैसे- 14 जीबी डाटा, 28 जीबी ड...

अयोध्या मामला: भड़काऊ Whatsapp मैसेज भेजने पर होगी कार्रवाई, एडमिन को मिलेगी सजा

Image
नई दिल्ली: अयोध्य मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ बयान से माहौल न बिगड़ने पाए इसके लिए यूजर्स से अपील करते हैं कि इस मामले से जुड़ी कोई ऐसी पोस्ट न करें जिससे स्थिति खराब न हो सकें। बता दें कि व्हाट्सऐप पर आने वाले फर्जी मैसेज पर लगाम लगाने के लिए कंपनी की तरफ से एक फीचर पेश किया गया था,जिसके ग्रुप का पूरा कमांड एडमिन के हाथ में कर दिया गया है। ऐसे में अयोध्या फैसले को लेकर कई बड़े ग्रुप के एडमिन ने सेटिंग्स बदल दी है ताकि एडमिन को छोड़कर कोई भी व्हाट्सऐप ग्रुप में मैसेज नहीं कर सकें। इसके अलावा महाराष्ट्र में पुलिस ने सोशल मीडिया को लेकर गाइड लाइन जारी किया है, जिसमें कहा गया कि अगर कोई भ्रामक मैसेज व्हॉट्सऐप ग्रुप में डालता है तो उसके लिए एडमिन को जिम्मेदार माना जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हाल ही कंपनी ने WhatsApp फिंगरप्रिंट फीचर भी पेश किया है, जिसकी मदद से ऐप को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर को सिर्फ एंड्रॉयड WhatsApp यूजर्स के लिए ही पेश किया है। WhatsApp Fingerprint Lock को ऐनेबल करने के लिए एंड्र...

डेटा लीक होने जैसी घटनाओं से बचाव कर सकते हैं कई ऐप

Image
नई दिल्ली: इन दिनों भारत से लेकर विश्वस्तर पर डेटा लीक होने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व एप्लिकेशन के माध्यम से डेटा लीक होने जैसी घटनाएं अब आम हो गई हैं, जिसके कारण गोपनीयता कायम रखना बड़ी चुनौती बन चुकी है। शोधकर्ताओं के अनुसार अगर कोई चुपके से अपना डेटा इकट्ठा कर रहा है, तो उसका पता लगाने के तरीके भी हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म कसपर्सकी ने एक ब्लॉग में बताया कि अधिकांश ऐप उपयोगकर्ता के बारे में कुछ जानकारी एकत्र करते हैं। कभी-कभी उन्हें संचालित करने के लिए वास्तव में ऐसे डेटा की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए एक नेविगेशन ऐप को उपयोगकर्ता के लिए सुविधाजनक रास्ता दिखाने के लिए आपकी स्थिति से संबंधित जानकारी की आवश्यकता होती है। डेवलपर्स अक्सर उपयोगकर्ताओं के बारे में जानकारी का उपयोग पूर्व सहमति से उनकी सेवा में सुधार करने के लिए करते हैं। उदाहरण के लिए वे अपने ऐप में अड़चनों को खोजने के लिए बेनामी आंकड़े एकत्र कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि किस तरीके से इसे विकसित करने की आवश्यकता है।लेकिन कुछ डेवलपर्स उपयोगकर्ताओं को उनके ऐप की जरू...

Jio ने तीन नए प्लान्स किए लॉन्च, अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ हर दिन मिलेगा 2GB डेटा

Image
नई दिल्ली: Reliance Jio ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन प्लान्स का नाम all in one रखा है। इसकी खासियत है कि इसमें हर रोज यूजर्स को 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में यूजर्स को 1000 मिनट फ्री IUC कॉलिंग है। यानी जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है। बता दें कि 1000 मिनट सिर्फ हर महीने नॉन जियो यूजर्स को कॉल कर पाएंगे। Reliance Jio के All in one प्लान्स में 222 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये वाले रीचार्ज पैक शामिल हैं। अगर 222 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही हर दिन 2GB डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट की फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। 333 रुपये वाले प्लान की वैधता 2 महीने की है जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा भी मिलेगा। साथ ही इस प्लान में जियो टु जियो फ्री कॉलिंग और नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स हर महीने फ्री मिलेंगे। वहीं 444 रुपये वाल...

Airtel के इस प्लान पॉपुलर के साथ मिल रहा 4 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर

Image
नई दिल्ली: Airtel ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए 599 रुपये वाला प्लान पेश किया है। इस पैक के साथ यूजर्स को 4 लाख रुपये का बीमा (इंश्योरेंस कवर) मिलेगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने अपने इस प्लान को सिर्फ दिल्ली-एनसीआर यूजर्स के लिए ही उतारा है। एयरटेल यूजर्स को इंश्योरेंस कवर Bharti AXA Life Insurance से मिलेगा, जो हर रीचार्ज के साथ तीन महीने तक चलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। बता दें कि पिछले साल सितंबर में यह प्लान तमिल नाडु और पुडुचेरी के लिए लॉन्च किया गया था। इस प्लान में मिलने वाले फायदे Airtel 599 रुपये वाले Prepaid Plan में यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल मिलेगा। साथ ही प्रतिदिन 100 मैसेज मिलेगा और इसकी वैधता 84 दिनों की हैं। इसके अलावा प्लान के साथ यूजर्स को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से 4 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा। यह भी पढ़ें- OnePlus 7T Pro McLaren Edition आज से ओपन सेल में उपलब्ध, जानिए फीचर्स ऐसे मिलेगा इंश्योरेंस Airtel 599 रुपये वाला प्लान रीचार्ज कराने के बाद 4 लाख के इंश्योरेंस कवर के लि...

Instagram इस ऐप को करने जा रहा है बंद, जानिए क्या है पूरा मामला

Image
नई दिल्ली: फेसबुक ( Facebook ) के अधिग्रहण वाला इंस्टाग्राम सोशल मीडिया नियमों का उल्लंघन करने पर लाइक पेट्रोल नाम के एक ऐप को बंद करने जा रहा है। जिन लोगों ने उस ऐप को डाउनलोड किया है, ऐप उन लोगों को अन्य यूजर्स की गतिविधियों की जानकारी देता था। सीएनईटी की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम ने अपने नियमों का उल्लंघन करने पर ऐप को बंद करने का आदेश भेज दिया है। इसके बाद उम्मीद है कि लाइक पेट्रोल डाटा इकट्ठा नहीं कर पाएगा और पब्लिशर्स को ऐप बंद करना होगा। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने सीएनईटी को बताया कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने में शामिल कंपनियों पर हम कार्रवाई करते हैं। लाइक पेट्रोल यूजर्स का डाटा चुरा रहा था, इसलिए हम उसके खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- Vivo Y19 लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा और Helio P65 SoC से है लैस, जानिए कीमत यह भी पढ़ें- 20 नवंबर को Realme X2 Pro भारत में होगा लॉन्च, 64MP कैमरे से है लैस, जानिए अन्य फीचर्स इससे पहले अक्टूबर में इंस्टाग्राम ने अपने फॉलोविंग टैब को खत्म कर दिया था। यह टैब उन पोस्ट्स और अकाउंट्स की जानकारी देता था, जिनसे उनके फ...

Reliance Jio के इन प्लान्स पर मिल रहा 50 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा

Image
नई दिल्ली: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कैशबैक ऑफर पेश किया है। इसके तहत जियो अपने कुछ प्लान्स पर 50 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है और इस ऑफर के तहत कंपनी ने पेटीएम के साथ साझेदारी की है। यानी इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ लभी मिलेगा जब यूजर्स Paytm से 444 रुपये और 555 रुपये वाला प्लान रीचार्ज कराएंगे। चलिए विस्तार इस पूरे ऑफर की जानकारी देते हैं। Reliance Jio के तहत अगर ग्राहक 444 रुपये और 555 रुपये वाले प्लान का रीचार्ज Paytm से करते हैं तो उन्हें इन दोनों प्लान पर 50 रुपये की छूट मिलेगी। हालांकि इसके लिए प्रोमोकोड का इस्तेंमाल करना होगा। जियो के 444 रुपये वाले प्लान पर SHUBHP44 और 555 रुपये वाले प्लान पर SHUBHP50 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद यूजर्स को 40 रुपये और 50 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। यह भी पढ़ें- Flipkart Flipstart Days सेल शुरू, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80% तक का डिस्काउंट जियो 444 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों का वैधता मिलेगा। अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 1000 नॉन-जियो मिनट्स मिलेगा। इसके अ...

WhatsApp एंड्रॉयड ऐप अब आपके फिंगरप्रिंट से होगा लॉक

Image
नई दिल्ली: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक खास फिंगरप्रिंट फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने WhatsApp को फिंगरप्रिंट के जरिए लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर को सिर्फ एंड्रॉयड WhatsApp यूजर्स के लिए ही पेश किया है, जबकि iPhone यूज़र्स के लिए फिंगरप्रिंट रिकग्निशन और फेस आईडी फीचर फरवरी 2019 में ही पेश किया जा चुका है। WhatsApp Fingerprint Lock को ऐनेबल करने के लिए एंड्रॉयड यूजर को सेटिंग्स में जाकर अकाउंट में जाना होगा और फिर प्राइवेसी में फिंगरप्रिंट लॉक को सेलेक्ट करना होगा। फिंगरप्रिंट ऑप्शन को ऐनेबल करने के बाद यूज़र को अपना फिंगरप्रिंट कंफर्म करना होगा। दुनियाभर में एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ये फीचर जल्द रोल आउट किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि ऐप बंद होने के कितनी देर बाद खुद-ब-खुद लॉक हो जाए, यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे, पहला है तुरंत, दूसरा है एक मिनट बाद और तीसरा विकल्प है, 30 मिनट बाद। इसके अलावा अब यूज़र इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि सेंडर का मैसेज नोटिफिकेशन में दिखाई दे या फिर नहीं। यह भी पढ़ें- Apple TV+ स...