Whatsapp में जुड़ने वाला है नया फीचर, जानिए क्या है इसमें खास
नई दिल्ली: फेसबुक ( Facebook ) के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप ( Whatsapp ) एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता एक से अधिक डिवाइस पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कर सकेंगे। वेब ईटीए इंफो की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, जैसे कि पहले घोषणा की गई थी, व्हाट्सएप एक ऐसी सुविधा विकसित कर रहा है, जो लोगों को एक ही समय में विभिन्न उपकरणों पर उनका व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग करने की अनुमति देगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए व्हाट्सएप एक नया तरीका विकसित कर रहा है।
नए फीचर से यूजर्स एक ही समय में अलग-अलग डिवाइस पर व्हाट्सएप का उपयोग कर पाएंगे। वर्तमान में व्हाट्सएप उपयोगकर्ता पंजीकृत डिवाइस पर केवल एक ही अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। अगर किसी अन्य डिवाइस में लॉग इन करने की कोशिश की जाती है तो पिछले डिवाइस पर खाता लॉग आउट करना होता है। इसके अलावा व्हाट्सएप आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए एक नए बीटा अपडेट का परीक्षण कर रहा है, जो हाइड म्यूट स्टेटस अपडेट, स्प्लैश स्क्रीन और एप बैज सुधार जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें- Microsoft ने चेताया, रूसी हैकर्स 2020 ओलंपिक को बना सकते हैं निशाना
WhatsApp की तरफ से इसकी की जानकारी ऑफिशियल नहीं दी गयी। हालांकि ये साफ हो गया है कि WhatsApp iPad के लिए एक खास वर्जन तैयार कर रही है। WABetainfo ने एक ट्वीट में कहा है कि मल्टी डिवाइस फीचर के तहत एक साथ iPhone और iPad में WhatsApp एक अकाउंट से चलाया जा सगेगा, लेकिन ये फीचर तब ही आएगा जब WhatsApp का iPad वर्जन तैयार होगा।
[MORE_ADVERTISE1]
Comments
Post a Comment