Jio IUC प्लान है Airtel-Vodafone टॉकटाइम से काफी सस्ता, 1.80 रुपये में करें 30 मिनट बात

नई दिल्ली: Reliance Jio ने अपने जियो यूजर्स को समझाने के लिए एक वीडियो जारी किया है और कहा कि IUC चार्ज उतने भी महंगे नहीं है जितने की दूसरी कंपनियों के हैं। जियो का कहना है कि ग्राहकों को आधे घंटे की कॉल के लिए मात्र 1.80 रुपये चार्ज करना होगा, जबकि अन्य कंपनियां आधे घंटे की कॉल के लिए 45 रुपये तक का चार्ज कर रही हैं। बता दें कि जियो का ये फैसला अस्थाई है। कंपनी का कहना है कि IUC के खत्म होते ही कॉलिंग को फ्री कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने IUC चार्ज लेने के लिए अलग से वाउचर्स लॉन्च किया है, जो 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का है। 10 रुपये वाले वाउचर के साथ 1 जीबी डेटा अतिरिक्त मिलेगा, जबकि 100 रुपये के वाउचर के साथ 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। बता दें कि 10 अक्टूबर से Jio का नया नियम लागू कर दिया गया है, जिसके तहत अब जियो प्री-पेड और पोस्टपेड यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। हालांकि यूजर्स जियो नेटवर्क और लैंडलाइन पर फ्री में कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Nokia 6.2 आज Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व ऑफर्स

क्या है IUC रीचार्ज

दरअसल एक टेलीकॉम नेटवर्क के जरिए जब दूसरे नेटवर्क पर कॉल किया जाता है तो ट्राई की तरफ से तय फीस का भुगतान उस टेलीकॉम कंपनी को करना होता है जिसके नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल सबसे ज्यादा की जाती है इस भुगतान को IUC फीस कहा जाता है। बता दें कि TRAI की ओर से 2017 में IUC चार्ज 6 पैसे प्रति मिनट तय की गई थी और कहा गया था कि 1 जनवरी 2020 तक इसे खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन माना जा रहा है कि ट्राई इस अवधि को बढ़ा भी सकती है।

Jio IUC Plan

जियो के 10 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 124 IUC मिनट्स नॉन-जियो यूजर्स के लिए हैं। साथ ही 1 जीबी डाटा भी मिलेगा। वहीं दूसरा प्लान 20 रुपये का है, जिसमें 249 IUC मिनट्स नॉन-जियो यूजर्स के लिए और इसमें 2 जीबी डाटा मिल रहा है। वहीं 50 रुपये वाले प्लान में 656 IUC मिनट्स नॉन-जियो यूजर्स के लिए है जिसमें 5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा 100 रुपये वाले प्लान में 1362 IUC मिनट्स नॉन-जियो यूजर्स के लिए और 10 जीबी डाटा मिलेगा।

Airtel-Vodafone

एयरटेल के 10 रुपये वाले प्लान में 7.47 रुपये टॉकटाइम मिलेगा। वहीं 100 रुपये वाले प्लान में 100 रुपये का फुल टॉकटाइम मिलेगा। हालांकि इसमें किस अन्य तरह का कोई बेनिफिट नहीं मिलेगा। अगर Vodafone के टॉकटाइम प्लान्स की बात करें तो वोडाफोन के 10 रुपये वाले पैक में 7.47 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। वहीं 50 रुपये वाले प्लान में 39.37 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और 100 रुपये वाले पैक में 100 रुपये का फुल टॉकटाइम मिलेगा।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म