Jio को टक्कर देगा BSNL का नया प्लान, हर दिन मिलेगा 33GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

नई दिल्ली: Jio GigaFiber प्लान्स को टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) ने नया पैक पेश किया है, जिसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गयी है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 33GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इस प्लान की सीधी टक्कर ACT फाइबरनेट, एयरटेल V-Fiber के 1,999 रुपये वाले प्लान और JioFiber के 2,499 रुपये वाले प्लान से होगी।

यह भी पढ़ें- चार रियर कैमरे के साथ Realme Q लॉन्च, शुरूआती कीमत 10,000 रुपये

BSNL के नए 1,999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को हर दिन 33GB डेटा और 100 Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इसके बाद स्पीड 4 Mbps हो जाएगी। अगर बात करें जियो गीगाफाइबर के 2,499 रुपये वाले प्लान की तो इसमें ग्राहकों को 100 Mbps की स्पीड में 500GB डेटा मिलेगा। इसके बाद स्पीड 1 Mbps हो जाएगी, जो BSNL से कम है, लेकिन डाटा के मामले में जियो बीएसएनएल से काफी आगे है।

यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते ये स्मार्टफोन्स होंगे सेल के लिए भारत में उपलब्ध, जानिए ऑफर्स व कीमत

इससे पहले कंपनी ने दो नए प्रीपेड प्लान किए हैं जो 96 रुपये और 236 रुपये के हैं। अगर 96 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसमें हर दिन 10GB 4G डेटा यानी कुल 280 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 236 रुपये वाले पैक में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी और प्रतिदिन 10GB 4G डेटा यानी कुल 840 जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि इन दोनों प्लान्स के साथ आपको कोई अन्य सुविधा (जैसे- कॉलिंग व मैसेज ) नहीं मिलेगा। इन दोनों प्लान्स का लाभ वो यूजर्स ही उठा सकते हैं, जहां कंपनी अपनी 4G सेवा दे रही है। बता दें कि BSNL 4G सेवा फिलहाल महाराष्ट्र के अकोला, भंडारा, बीड, जालना, उस्मानाबाद और आस-पास के कई इलाकों में ही दी जा रही है।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म