Mi Super Sale: पहली बार डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है Redmi Note 7 Pro

नई दिल्ली: Xiaomi ने 15 अगस्त से पहले Mi Super Sale का आयोजन कंपनी के साइट पर किया है। ये सेल आज से शुरू हो गयी है और 18 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान शाओमी के हाल ही में लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। redmi note 7 Pro को पहली बार डिस्काउंट के साथ इस सेल में बेचा जा रहा है। चलिए विस्तार से बताते हैं कि इस सेल में आप किन-किन स्मार्टफोन को 2500 के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Redmi Note 7 Pro को पहली बार डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। सेल में फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- वारंटी के साथ घर बैठे आधे से कम कीमत में खरीदें सेकेंड हैंड Smartphone

Redmi Note 7S के 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि असल कीमत 11,999 रुपये है। रेडमी नोट 7Sमें 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है और बैक गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और पावर के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गयी है, जो क्विक चार्ज 4.0 को सपॉर्ट करती है। फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Redmi 7A को दो साल की वारंटी के साथ 5,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस कीमत में 2GB रैम व 16GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है और फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसके अलावा कंपनी Redmi 7 पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिस के बाद फोन को महज 7499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Poco F1 को 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Mi A2 को 9,999 रुपये और redmi y3 को 8,999 रुपये में सेल के दौरान खरीद सकते हैं। साथ ही POCO F1, MI A2 और REDMI Y3 पर डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म