Vodafone का नया प्लान Airtel और Jio को देगा कड़ी टक्कर, हर दिन मिलेगा 2GB डाटा

नई दिल्ली: vodafone ने इस साल फरवरी में लॉन्च हुए 129 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है और इसमें हर दिन 2GB 2G/3G/4G डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बिना FUP लिमिट और 300 SMS का भी लाभ मिलेगा। इससे पहले इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेटा बेनिफिट मिलता था। साथ ही वोडाफोन यूजर्स को Vodafone Play का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Vodafone का ये प्लान airtel के 129 रुपये और jio के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने वाला है। Airtel के 129 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2GB डेटा और 300 एसएमएस मिलेगा। साथ ही इस प्लान यूजर्स को Airtel TV और Wynk music का एक्सेस भी मिलेगा। वहीं अगर जियो के 149 रुपये वाले पैक की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता मिलेगा। इसके अलावा हर रोज 1.5GB डाटा का फायदा होगा। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 मैसेज भी मिलेगा। इतना ही नहीं जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

यह भी पढ़ें- जुलाई में Redmi 7A, Realme X सीरीज और Vivo Z1 Pro होने जा रहा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

इससे पहले वोडाफोन ने 100 फीसदी कैशबैक ऑफर प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया था। इस ऑफर का लाभ यूजर्स को सिर्फ 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान पर दिया जा रहा है। ये कैशबैक आपको 50 रुपये के वाउचर के तौर पर मिलेगा। Vodafone के तीने प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल-नेशनल), सौ मैसेज हर दिन और हर रोज 1.4GB डेटा 3G / 4G स्पीड में मिलेगा। 399 वाले प्लान की वैधता 70 दिनों, 458 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों और 509 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की है। Vodafone द्वारा मिलने वाले कूपन को अगले रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकते हैं। 399 वाले प्लान में यूजर्स को 50 रुपये का 8 कूपन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल My Vodafone app से अलगे रिचार्ज में कर सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म