कहीं आप के भी स्मार्टफोन में Reliance Jio का फर्जी ऐप तो नहीं डाउनलोड, ऐसे करें पता

नई दिल्ली: गूगल प्ले स्टोर पर फर्जी ऐप्स होने की खबरें अक्सर सुनने को मिलती है। इस बीच एक और खबर सामने आयी है कि google play store पर 150 से ज्यादा Reliance Jio के फर्जी ऐप पाए गए हैं, जिसे ज्यादातर जियो यूजर्स ने डाउनलोड भी किया है। ये ऐप्स डिवेलपर्स को पैसे कमाने में मदद करते हैं और यूजर्स को ऐड दिखाकर फ्री में डाटा देने का दावा भी करते हैं, जिसके लालच में लोग इसे डाउनलोड कर रहे हैं।

इन फर्जी Reliance Jio App का यूजर्स इंटरफेस और लोगो बिल्कुल असली जियो ऐप की तरह देखने में है, जिसकी वजह से यूजर्स नकली ऐप को असली समझ कर डाउनलोड कर रहे हैं। ये ऐप्स यूजर को मुफ्त में इंटरनेट डाटा देने का वादा करता है और पैसे कमाने के लिए यूजर्स को विज्ञापन दिखाते हैं। इतना ही नहीं ये सभी ऐप अलग-अलग नाम और प्लान के साथ है और बिना यूजर के परमिशन के फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट्स को ऐप डाउनलोड करने का लिंक भी भेज रहे हैं जो यूजर्स के लिए किसी बड़े खतरें से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें- Faceapp आपकी प्राइवेसी में लगा रहा है सेंध, डाउनलोड करने से पहले हो जाएं सावधान

सिमैनटेक ने रिपोर्ट जारी करके कहा है कि इन ऐप्स को जनवरी से जून के बीच 40,000 से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। हालांकि उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि ये ऐप्स यूजर्स का डाटा चोरी नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनके स्मार्टफोन को जरूर धीमा कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि गूगल प्ले स्टोर पर 2000 से ज्यादा फर्जी ऐप मौजूद है जो लोगों के लिए किसी बड़े खतरें से कम नहीं है।

ऐसे करें फर्जी ऐप की पहचान

अगर आप ने भी अपने स्मार्टफोन में जियो ऐप डाउनलोड किया है तो आज ही उसे चेक कर लें कि कहीं वो फर्जी ऐप तो नहीं है। इसके लिए ऐप की पूरी जानकारी हासिल करें और फिर देखें की उसे कितने लोगों ने डाउनलोड किया है और उसे कितने स्टार मिले हैं। इसके बाद Jio app का इस्तेमाल करें।



Comments

Popular posts from this blog

Instagram का यह ऐप जल्द होगा बंद, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे वीडियो

दो मिनट में किसी भी स्मार्टफोन को कर सकते हैं अनलॉक, जानें कैसे

जमा राशि पर GST लगाने से 80 प्रतिशत ऑनलाइन गेमिंग उद्योग हो जाएगा खत्म